Medically Reviewed by Dr Shrey Sharma

सर्दियों में भी नहीं आती सुकून भरी नींद? ये घरेलू उपाय करेंगे मदद

सर्दियों में नींद नहीं आती? ठंड के मौसम में नींद की कमी दूर करने के आसान घरेलू उपाय जानें। गर्म दूध-जायफल, पैरों की मालिश, विटामिन-डी के सेवन जैसे उपाय अपनाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में भी नहीं आती सुकून भरी नींद? ये घरेलू उपाय करेंगे मदद

Sleep Problems In Winters Home Remedies: सर्दियों में नींद न आना बहुत आम समस्या है, क्योंकि इस मौसम में शरीर का तापमान गिरता है, ब्लड सर्कुलेशन धीमा होता है और दिनभर की थकान के बावजूद दिमाग ज्यादा एक्टिव बना रहता है। ठंडी हवाओं, कम धूप और बदलते रूटीन की वजह से बॉडी की स्‍लीप साइक‍िल भी डिस्टर्ब हो जाती है, जिससे रात में बार-बार जागना, नींद टूट जाना या गहरी नींद न आने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। अगर कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाएंगे, तो नींद की गुणवत्ता बेहतर की जा सकती है। ऐसे कई नेचुरल तरीके हैं, जो शरीर को रिलैक्स करते हैं, स्ट्रेस कम करते हैं और सर्द मौसम में भी सुकून भरी, नींद दिलाने में मदद करते हैं। ऐसे 5 उपायों को आगे जानेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Dr. Shrey Sharma, Ayurveda Expert, Ramhans Charitable Hospital, Haryana से बात की।


इस पेज पर:-


1. गर्म दूध और जायफल- Warm Milk With Nutmeg

jaifl-and-milk

गर्म दूध का सेवन नींद लाने वाले हार्मोन मेलाटोनिन के निर्माण को बढ़ाता है। इसमें चुटकीभर जायफल मिलाने से इसके गुण और बढ़ जाते हैं। Dr. Shrey Sharma ने बताया क‍ि रात में सोने से 30 मिनट पहले गर्म दूध और जायफल का सेवन करने से शरीर रिलैक्स होता है और नींद जल्दी आने लगती है।

यह भी पढ़ें- अश्वगंधा की चाय पीने से मिलेंगे 4 जबरदस्त फायदे, जानें पीना का सही तरीका

2. पैरों में गुनगुने तेल की मालिश करें- Warm Oil Foot Massage

सर्दियों में पैरों में ठंडक नींद को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। Dr. Shrey Sharma ने बताया क‍ि गुनगुने सरसों या नारियल तेल से पैरों की मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे नर्व्स शांत होती हैं और दिमाग को रिलैक्स करके जल्दी नींद आने का सिग्नल मिलता है।

3. विटामिन-डी की पूर्ति- Adequate Vitamin D

सर्दियों में धूप कम मिलने से विटामिन-डी की कमी हो सकती है, जिससे मेलाटोनिन रिदम डिस्टर्ब होता है और नींद प्रभावित होती है। रोज 15 से 20 मिनट धूप में बैठने या हेल्दी फूड्स से इसकी पूर्ति कर सकते हैं। पर्याप्त विटामिन-डी शरीर के सोने और उठने की र‍िदम को संतुलित रखता है।

यह भी पढ़ें- क्या रात को स्ट्रेचिंग करने से नींद की क्वालिटी बेहतर होती है? जानें डॉक्टर की राय

sleep-problems-in-winters

4. गुनगुने पानी से स्नान करें- Lukewarm Water Bath

सोने से पहले हल्के गुनगुने पानी से स्नान करने से मांसपेशियां ढीली होती हैं और शरीर तुरंत रिलैक्स हो जाता है। यह शरीर के तापमान को बैलेंस करता है, जिससे नींद तेजी से आती है। यह तरीका सर्दियों में ओवरथिंकिंग और स्ट्रेस कम करने में भी मदद करता है।

5. अश्वगंधा का सेवन करें- Ashwagandha For Deep Sleep

अश्वगंधा आयुर्वेद का एक मुख्‍य हर्ब है, जो तनाव, चिंता और मानसिक थकान को कम करता है। रात में आधा चम्मच अश्वगंधा पाउडर को गर्म पानी या दूध के साथ लेने से नर्व्स शांत होती हैं। यह नींद की गुणवत्ता को सुधारता है और गहरी नींद लाने में मदद करता है।

निष्कर्ष:

सर्दियों में नींद न आना एक आम समस्या है, लेकिन इन उपायों से आसानी से इस समस्‍या को कंट्रोल किया जा सकता है। गर्म दूध-जायफल, पैरों की मालिश, विटामिन-डी, गर्म पानी का स्नान, सही तापमान और अश्वगंधा जैसे उपाय शरीर और मन को शांत करते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

सर्दी-जुकाम से राहत दिलाएगी तुलसी और शतावरी की चाय, जानें फायदे औ रेसिपी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 09, 2025 09:05 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS