Oily Eyelids Home Remedies: हमारे चेहरे की तरह आई लिड्स भी ऑयली नजर आ सकती हैं। ज्यादा ऑयल जमा होने के कारण, पलकों के ऊपर का हिस्सा ज्यादा नमी भरा महसूस हो सकता है। हार्मोनल बदलाव के कारण स्किन ज्यादा ऑयली नजर आ सकती है। हार्मोन्स के कारण स्किन सेल्स से ज्यादा ऑयली निकलता है जिसके कारण चेहरा, नाक, चिन, माथा और यहां तक कि आई लिड्स भी ऑयली नजर आ सकती हैं। ऑयली स्किन का इलाज करना आसान है, लेकिन ऑयली आई लिड्स की समस्या को दूर करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। क्योंकि आई लिड्स चेहरे का नाजुक हिस्सा होता है। इसलिए इसके ऑयली हो जाने पर घरेलू उपायों का इस्तेमाल ध्यान से करना चाहिए। कुछ आसान घरेलू उपायों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आप आसानी से आई लिड्स का अतिरिक्त ऑयल हटाने के लिए कर सकते हैं। इन उपायों को विस्तार से आगे जानेंगे।
1. आई लिड्स पर टमाटर का रस लगाएं- Apply Tomato Juice
पलकों के ऊपरी हिस्से में चिपचिपाहट महसूस होती है, तो टमाटर के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर के रस में बीटा-कैरोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। इसे रूई की मदद से आई लिड्स पर लगाएं। जब रस सूख जाएं, तो पानी से आंख के ऊपरी हिस्से को धो लें। टमाटर का रस लगाने से अतिरिक्त तेल निकल जाएगा।
2. आई लिड्स पर गुलाब जल लगाएं- Apply Rose Water
पलकों के ऊपरी हिस्से पर गुलाब जल लगाएं। यह एक बेहतरीन टोनर है। इससे अतिरिक्त तेल स्किन से निकल जाता है। गुलाब जल की कुछ बूंदों को कॉटन बॉल में निकालें और आंखों के आस-पास के हिस्से में मालिश करें। गुलाब जल आसानी से स्किन में एब्सॉर्ब हो जाएगा।
3. आई लिड्स पर लगाएं कच्चा दूध- Apply Raw Milk
आई लिड्स पर ऑयल जमा दिख रहा है, तो कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं। दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है। यह ओपन पोर्स की समस्या दूर करता है और स्किन का पीएच लेवल मेनटेन करता है। रूई की मदद से कच्चे दूध को आई लिड्स पर लगाएं। दूध को आई लिड्स पर लगाने से पहले उसे ठंडा होने के लिए फ्रिज में रखें। इसके बाद ठंडे दूध का प्रयोग करें।
4. अंडे के सफेद भाग का इस्तेमाल करें- Use Egg White
अंडे में प्रोटीन होता है। यह स्किन से अतिरिक्त ऑयल को हटाने में मदद करता है। अंडे के सफेद हिस्से को एक बाउल में निकाल लें। सफेद भाग को अच्छी तरह से फेंट लें। इसके बाद आंखों को बंद करें और अंडे के सफेद भाग को आई लिड्स पर लगा लें। जब मिश्रण सूख जाए, तो आंख को धो लें। इस उपाय का प्रयोग हफ्ते में 2 बार करें।
इसे भी पढ़ें- लटकती पलकों को ठीक करने के घरेलू नुस्खे
5. बर्फ से सिंकाई करें- Apply Cold Compress
ऑयली आई लिड्स की समस्या को दूर करने के लिए बर्फ का इस्तेमाल करें। बर्फ को एक साफ कपड़े में लपेट लें और उससे आंख के ऊपरी भाग की मालिश करें। ठंडी सिंकाई से अतिरिक्त तेल निकल जाएगा और आई लिड्स साफ नजर आएंगी।
ध्यान रखें कि इन सभी घरेलू उपायों का इस्तेमाल आंख के बाहरी हिस्से में करना है। आंख के अंदर किसी भी सामग्री को जाने से बचाएं। ऐसा न करने पर आंख में जलन, खुजली और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।