Doctor Verified

शिशु के मुंह में यीस्‍ट इंफेक्‍शन (थ्रश) की समस्‍या होने पर अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय, मिलेगा आराम

बच्‍चों में थ्रश यानी ओरल यीस्‍ट इंफेक्‍शन होने पर आप ये 5 आसान घरेलू उपायों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं 
  • SHARE
  • FOLLOW
शिशु के मुंह में यीस्‍ट इंफेक्‍शन (थ्रश) की समस्‍या होने पर अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय, मिलेगा आराम


बच्चों में थ्रश (thrush) क्या है? थ्रश को हम यीस्‍ट इंफेक्‍शन के नाम से भी जानते हैं। ये तब होता है जब बच्‍चे के मुंह में ज्‍यादा मात्रा में कैंड‍िडा एल्‍ब‍िकंस नाम का यीस्‍ट बनने लग जाता है। ये संक्रमण होने पर बच्‍चे के मुंह व जीभ पर सफेदउ रंग के छाले नजर आ सकते हैं। अन्‍य लक्षणों की बात करें तो मुंह में रेडनेस, च‍िड़च‍िड़ापन, छालों में खून की समस्‍या भी हो सकती है। साफ तरीके से स्‍तनपान न करवाने के कारण भी बच्‍चे को ओरल थ्रश की समस्‍या हो सकती है। इस लेख में हम थ्रश की समस्‍या के ल‍िए 5 आसान घरेलू नुस्‍खे बताने जा रहे हैं जो बच्‍चों के ल‍िए सेफ भी हैं और आप इन्‍हें आसानी से घर पर ट्राय भी कर सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थित प्रांजल आयुर्वेद‍िक क्‍लीन‍िक के डॉ मनीष स‍िंह से बात की।

baby thrush

image source:firstcry

1. सादा दही (Plain yogurt) 

दही में प्रोबायोट‍िक्‍स मौजूद होते हैं। प्रोबायोट‍िक्‍स को हेल्‍दी बैक्‍टीर‍िया समझा जाता है। आप बच्‍चे को दही खिला या चटा सकते हैं, इससे मुंह में यीस्‍ट संक्रमण धीरे-धीरे कम हो जाएगा। दही ख‍िलाते समय इस बात का ध्‍यान रखें क‍ि मीठे दही से यीस्‍ट इंफेक्‍शन बढ़ सकता है इसल‍िए केवल सादे दही का इस्‍तेमाल करना है। अगर आपका बच्‍चा 6 माह से छोटा है तो आप कॉटन स्‍वैब की मदद से दही को संक्रमण वाली जगह पर लगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- घर में है छोटा बच्चा तो उसकी सुरक्षा के लिए घर को बनाएं 'बेबी प्रूफ', जानें इसके 5 तरीके

2. टी ट्री ऑयल (Tea tree oil)

आप बच्‍चों में थ्रश की समस्‍या होने पर टी ट्री ऑयल का भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल का इस्‍तेमाल आप सीधे बच्‍चे की स्‍क‍िन पर नहीं कर सकते। आपको टी ट्री ऑयल की एक से दो बूंदें कैस्‍टर ऑयल जैसे नार‍ियल का तेल या बादाम के तेल में मिलाना होगा उसके बाद आप उस म‍िश्रण को मुंह में नजर आ रहे वाइट पैचेज पर लगा सकते हैं या संक्रमण वाली जगह पर कॉटन स्‍वैब की मदद से भी ऑयल को एप्‍लाई कर सकते हैं। 

3. बेकिंग सोडा (Baking soda)

baby thrush remedies

image source:firstcry

बच्‍चों में थ्रश की समस्‍या (yeast infection in children) को बेकिंग सोडा के इस्‍तेमाल से भी दूर क‍िया जा सकता है। आपको एक ग‍िलास गरम पानी में आधा टीस्‍पून बेकिंग सोडा म‍िलाना है और कॉटन स्‍वैब की मदद से संक्रमण वाली जगह पर लगा देना है। इस म‍िश्रण को ब्रेस्‍टफ‍ीड‍िंग करवाने वाली मां भी बच्‍चे को दूध प‍िलाने से पहले न‍िप्‍पल पर लगा सकती है। 

4. नमक का पानी (Salt water) 

बच्‍चे में थ्रश की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए आप नमक के पानी का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। नमक का पानी एंटीसेप्‍ट‍िक की तरह काम करता है। नमक का पानी इस्तेमाल करने से थ्रश के लक्षण भी दूर हो जाते हैं। आपको गरम पानी में आधा टीस्‍पून नमक को म‍िलाना है और संक्रमण वाली जगह पर लगा देना है इससे इंफेक्‍शन जल्‍दी दूर हो जाएगा। म‍िश्रण बच्‍चे की स्‍क‍िन पर लगाने से पहले चेक कर लें कहीं पानी ज्‍यादा गरम न हो, नहीं तो बच्‍चे को जलन हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- क्या आपके बच्चे के हाथ-पैर सामान्‍य से ज्‍यादा ठंडे रहते हैं? जानें इसका कारण और बचाव के तरीके 

5. नार‍ियल का तेल (Coconut oil)

नार‍ियल के तेल में कैप्रिलिक एसिड (caprylic acid) मौजूद होता है। इस एस‍िड की मदद से बच्‍चों में थ्रश की समस्‍या दूर हो सकती है। जहां-जहां आपको वाइट पैचेस नजर आएं वहां नार‍ियल का तेल एप्‍लाई कर दें। बस आपको इस बात का ध्‍यान रखना है क‍ि बच्‍चे को नार‍ियल के तेल से एलर्जी न हो। 

इन उपायों को अपनाने से भी बच्‍चे में थ्रश के लक्षण न‍िरंतर बने हुए हैं तो आप डॉक्‍टर से संपर्क करें। डॉक्‍टर माइक्रोस्‍कोपी जांच के जर‍िए बच्‍चे को जरूरी दवा और एंटी-फंगल क्रीम लगाने की सलाह दे सकते हैं। 

main image source:google

Read Next

ये 5 संकेत बताते हैं डिप्रेशन से उबर रहे हैं आप, धीरे-धीरे दिखेंगे जीवन में कई बदलाव

Disclaimer