अगर आपके घर में भी छोटा बच्चा है तो आपको अपने घर में बेबी प्रूफ बनाना चाहिए। बेबी प्रूफ घर का मतलब है जहां बच्चे की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा हो। घर में कई ऐसी चीजें होती हैं जिससे बच्चे को चोट लग सकती है, चोट या हादसे कम से कम घर में न हो उसके लिए आपको घर को बच्चे के लिए सुरक्षित बनाना चाहिए। घर में आग के उपकरण या बिजली के उपकरण को बच्चे से दूर रखना, बॉलकनी और बड़े-खिड़की और दरवाजों को सुरक्षित बनाना, बच्चे की पहुंच तक ऐसी चीजें न पहुंचने देना जो नुकीली हों आदि बातों का ख्याल रखा जाना चाहिए। इस लेख में हम 5 ऐसी सावधानियों की बात करेंगे जो आपको बेबी के साथ घर में बरतनी चाहिए।
image source:firstcry
1. खिड़की और बालकनी में मौजूद हो सेफ्टी नेट (Install safety nets in windows and balcony)
अगर आप फ्लैट में रहते हैं तो आपको खास सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि फ्लैट में मौजूद बालकनी आपके बच्चे को मुसीबत में डाल सकती है। पहले तो आपको ये सुनिश्चित करना है कि बालकनी पर लगी रेलिंग ज्यादा नीची न हो, अगर रेलिंग की हाइट कम है तो शिशु के नीचे गिरने का खतरा रहेगा वहीं आपको ये ध्यान देना है कि रेलिंग सीमेंट की है या पाइप या लोहे नुमा आकार की क्योंकि पाइप के बीच मौजूद गैप से भी बच्चे के गिरने का डर रहेगा, ऐसी बालकनी में आपको रेलिंग पर सेफ्टी नेट लगवाना चाहिए जिससे बच्चे के गिरने का डर न हो। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि खिड़की पर जाली लगी हो और खिड़की के पाले हमेशा बंद हो नहीं तो बच्चे खिड़की के जरिए भी बाहर निकल सकते हैं या कूद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या आपके शिशु को भी स्तनपान के दौरान आता है पसीना? जानें इसके कारण और इलाज
टॉप स्टोरीज़
2. कैमिकल और दवा के कैबिनेट लॉक रखें (Seprate medicines and cleansing chemicals from baby's reach)
आपके घर में अगर छोटा बच्चा है तो आपको हर समय सावधान रहने की जरूरत है। आपको इस बात का ध्यान रखना कि बच्चे दवा जैसी चीजों को आसानी से निगल सकते हैं इसलिए आपको दवा के लिए अलग कैबिनेट बनाना चाहिए और उसे लॉक करके रखना चाहिए। इसके अलावा घर पर क्लीनिंग कैमिकल, फेनाइल आदि चीजें कहीं भी रखी रहती हैं और बच्चे उन तक आसानी से पहुंच जाते हैं, इन कैमिकल को पी लेने से बच्चे की तबीयत बिगड़ सकती है इसलिए आपको एक अलग कैबिनेट बनाकर इस सभी कैमिकल को बच्चों की पहुंच से दूर रखना चाहिए। ये कैमिकल अगर बच्चे की आंख में चले जाएं तो बच्चे की आंख में जलन हो सकती है, ऐसी स्थिति आने पर बच्चे की आंख साफ पानी से धुलाएं और बच्चे को तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं।
3. बिजली के प्लग पर लगाएं लैचेस (Install latches in electric plugs)
image source:firstcry
आपके घर में कई जगह पर बिजली के प्लग होंगे, जब बच्चे घुटने के बल चलते हैं तो उनके हाथ इन प्लग को छू सकते हैं जिससे बच्चे को करंट लग सकता है इसलिए आपको ये सुनिश्चित करना है कि सभी बिजली के प्लग पर सेफ्टी लैचेस लगे हों ताकि प्लग ढका रहे और बच्चे का हाथ में उसमें न जाए। इसके साथ ही आपको ये ध्यान रखना है कि टीवी, ऐसी, फ्रिज के तार के लिए प्लग ऊपर दीवार पर लगा हो ताकि बच्चे का हाथ आसानी से उस तक न जाए। इन उपकरणों से भी आपको बच्चे को दूर रखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- जन्म के बाद शिशु को कपड़े में क्यों लपेटते हैं? जानें इसके फायदे और जरूरी सावधानियां
4. घर में कम से कम फर्नीचर हो (Less furniture in house)
अगर आपके घर में बच्चा है तो आपको इस बात का ध्यान रखना है घर में कम से कम फर्नीचर हो, कई बार घरों में इन फर्नीचर से बच्चे को गंभीर चोट लगने के केस सामने आते हैं इसलिए आपके घर में बेबी है तो आपको ध्यान रखना कि घर ज्यादा से ज्यादा खाली रहना चाहिए। वहीं अगर घर में ऐसा ड्राअर या अलमारी है जिसका दरवाजा खराब है तो उसे तुरंत रिपेयर करवाएं, इसमें बच्चे का हाथ दब सकता है। कई बार पुराने फर्नीचर से निकली कील या फांस बच्चे की स्किन में लग जाती है जिससे इंफेक्शन का खतरा रहता है। आपको डोज़ के मुताबिक बच्चे को टिटनेस का टीका भी जरूर लगवाना चाहिए।
5. घर के जरूरी कोनों में लगवाएं कैमरे (Install camera in home for baby's safety)
अगर आप वर्किंग है तो बच्चे पर हर समय नजर रखना आपके लिए मुमकिन नहीं होगा इसलिए आप घर के जरूरी कोनों में कैमरा इंस्टॉल करवाएं ताकि बच्चे की निगरानी कहीं से भी कर सकें। बॉथरूम या टॉयलेट में पनपने वाले बैक्टीरिया शिशु की तबीयत खराब कर सकते हैं। वहीं बॉथरूम में पानी होने के कारण फिसलन और करंट लगने का डर भी रहता है इसलिए बॉथरूम का गेट लॉक करके रखें। आपको बॉथरूम या टॉयलेट का गेट हमेशा बंद रखना चाहिए, बच्चे को बॉथरूम या टॉयलेट की पहुंच से दूर रखना जरूरी है।
आपके घर में छोटा बच्चा है तो आपको हर समय घर में फर्स्ट एड किट तैयार रखना चाहिए। किट में आपको बैंडेज, कॉटन, डिसंफेक्टेंट, बेबी लोशन और क्रीम रखना चाहिए।
main image source:firstcry