Home Remedies Of Urine Infection In Child: बच्चों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई बार बच्चे इतने छोटे होते हैं कि वह अपनी परेशानी को किसी के सामने बता नहीं पाते हैं। ऐसे में बच्चा केवल रोने लगते हैं। इस दौरान अभिभावकों को बच्चे की समस्या का अंदाजा खुद ही लगाना होता है। अन्य समस्या की तरह बच्चे को यूरिन इंफेक्शन की समस्या होने की संभावना अधिक होती है। यह एक आम समस्या है, कुछ बच्चों को कभी ज्यादा पेशाब आना, तो कभी कम पेशाब आने की समस्या भी हो सकती है। इस दौरान बच्चे को बेचैनी होने लगती है और कई बार पेट के निचले हिस्से में जलन की वजह से भी बच्चा बार-बार रोने लगते हैं। आज इस लेख में आपको बच्चों में यूरिन इंफेक्शन में घरेलू उपायों के बारे में बताया गया है।
बच्चों में यूरिन इंफेक्शन के लक्षण - Symptoms Of Urine Infection In Child in Hindi
- बच्चे को पेशाब करने में जलन होना
- बार-बार पेशाब आना
- बच्चे का परेशाब करने में आनाकानी करना
- बच्चे का कम पानी पीना
- पेशाब करते समय दर्द महसूस होना
- छोटे बच्चे का लगातार रोना
- पेट के निचले हिस्से में दर्द होना, आदि।
बच्चों में यूरिन इंफेक्शन के घरेलू उपाय - Home Remedies Of Urine Infection In Child In Hindi
बच्चे को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं
यूरिन इंफेक्शन को दूर करने के लिए महिलाएं बच्चे को नियमित रूप से ब्रेस्ट फीड कराएं। इससे बच्चे के इंफेक्शन को दूर होने में मदद मिलती है। वहीं, 6 माह से अधिक बच्चे को आप पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं। इससे विषाक्त पदार्थ बाहर हो जाते हैं।
साफ-सफाई पर दें ध्यान
बच्चे के डायपर गंदे होने से उनको यूरिनरी ट्रैक्ट में इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। गंदे डायपर भी उनके यूरिन इंफेक्शन का कारण बन सकते हैं। ऐसे में अभिभावकों को बच्चे के डायपर को समय-समय पर चेक करते रहना चाहिए। साथ ही, प्राइवेट पार्ट के एरिया के साफ रखना चाहिए। इससे इंफेक्शन को फैलने से रोका जा सकता है।
फलों का रस
यदि बच्चा थोड़ा बड़ा है और खाना-पीना खा लेता है, तो आप उसे अनानास, ब्लूबेरी और करौंदे का जूस दे सकते हैं। जूस पीने से बच्चे के यूरिनरी ट्रैक्ट के हानिकारक बैक्टीरिया की बढ़ोतरी को कम किया जा सकता है।
हर्बल टी
कुछ हर्बल टी, जैसे कैमोमाइल और अदरक, में नेचुरल एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो यूटीआई के लक्षणों से राहत प्रदान कर सकते हैं। ये चाय दर्द और परेशानी को कम करने में मदद कर सकती हैं। लेकिन, इस बात का ध्यान दें कि चाय कैफीन मुक्त हो, अगर बच्चे को इसका टेस्ट पसंद नहीं आ रहा है तो आप इसमें शहद मिला सकते हैं।
जलन बढ़ाने वाली चीजों से दूरी बनाएं
अगर बच्चे को यूरिन इंफेक्शन शुरुआती दौर में है तो आप इसे कैफीन, मासलेदार व आर्टिफिशियल स्वीटनर वाली चीजों को न दें। यह चीजें बच्चों में पेशाब को बढ़ा सकते हैं। साथ ही, पेशाब की जलन को भी बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : बच्चे को पेशाब न आने पर अपनाएं ये घरेलू उपाय, जल्द दूर होगी समस्या
यदि, आपके बच्चा यूरिन इंफेक्शन की वजह से लगातार रो रहा है और उसको ज्यादा परेशानी हो रही है, तो घरेलू उपायों को अपनाने की जगह पर आप उसे तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं। बच्चे का इलाज समय पर शुरु करके रोग की गंभीरता को कम किया जा सकता है।