गर्मियों में होठों की देखभाल कैसे करनी चाहिए? जानें 4 घरेलू नुस्खे,जो देंगे गुलाबी-मुलायम होंठ

Summer Lip Care: वातावरण का तापमान बढ़ने से त्वचा के साथ होंठो की समस्याएं भी शुरू हो जाती हैं,ऐसे में ये 4 घरेलू नुस्खे असरदार साबित हो सकते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में होठों की देखभाल कैसे करनी चाहिए? जानें 4 घरेलू नुस्खे,जो देंगे गुलाबी-मुलायम होंठ

गर्मियां शुरू होने के साथ ही त्वचा और होठों से जुड़ी समस्याएं भी शुरू होने लगती हैं। दरअसर, वातावरण का तापमान बढ़ने से शरीर से ज्यादा पानी निकलना शुरू हो जाता है, जो होठों के डिहाइ़ड्रेट करने लगता है। इसी के साथ तेज धूप, गर्म हवाएं और केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी होठों के फटने और काला पड़ने का कारण बन सकते हैं। ऐसे में अगर आप होठों पर और केमिकल का इस्तेमाल करते हैं, तो यह समस्या को पहले से ज्यादा बढ़ा सकता है। तो आखिर होठों का ख्याल कैसे रखा जाए? इस प्रश्न का उत्तर छिपा है बरसों से आजमाए जा रहे इन 4 घरेलू नुस्खो में, जो प्राकृतिक होने के साथ होठों की समस्याओं में भी असरदार साबित होते हैं। 

summer lip care routine

पहले जानिए क्यों गर्मियों में फटने लगते हैं होंठ - ( Why Do Lips get Chapped in Summer)

वातावरण में उमस बढ़ने से शरीर में पानी की कमी होने लगती है, जो होठों के ड्राई होने का सबसे बड़ा कारण होता है। इसके अलावा होठों पर बार-बार जीभ फेरना, केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना, पोषण की कमी या कुछ खास बीमारियों से ग्रस्त होने पर भी गर्मियों में होंठ फटने की समस्या हो सकती है।

होठों की समस्याओं के लिए अपनाएं ये 4 घरेलू नुस्खे ( Home remedies for summer lip care ) 

गुलाब और दूध

गुलाब की कुछ पंखुड़ियों को एक कप दूध में 2 से 3 घंटे के लिए भिगो दें। इन पंखुड़ियों को दूध में पीसकर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। दिन में दो बार या रात को सोने से पहले इससे होठों की मसाज करें। 

दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो डेड स्किन सेल्स निकालकर होठों को गुलाबी और सॉफ्ट रखने में मदद कर सकता है। वहीं गुलाब की पंखुड़ियां होठों को प्राकृतिक रंग देने में मदद कर सकती हैं।

इसे भी पढ़े- होंठों के काले होने के हो सकते हैं ये 4 कारण,जानें कैसे पाएं मखमली और गुलाबी होंठ

कोकोआ बटर क्रीम

एक बाउल में एक चम्मच नारियल का तेल लें। अब इसमें आधा चम्मच कोकोआ बटर मिलाएं। इस पेस्ट को सोने से पहले होठों पर मसाज करें और सुबह सादे पानी से धो लें। 

नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड, विटामिन-ई होठों को नमी देने में मदद करते हैं, जो फटे होठों की समस्या को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। वहीं कोकोआ बटर होठों को हाइड्रेटेड और हील करने में मददगार हो सकता है।

टी ट्री ऑयल क्रीम 

बाउल में एक चम्मच नारियल का तेल लेकर इसमें आधा चम्मच टी ट्री ऑयल मिलाएं। इस पेस्ट को होठों पर लगाकर रात भर के लिए छोड़ दें। टी ट्री ऑयल में एंटी-सेप्टिक और मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जो होठों को नमी देने के साथ एलर्जी और इन्फेक्शन की समस्या कम करने में भी मदद कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़े- होठों के फटने की वजह सिर्फ हवा का रूखापन नहीं,बल्कि ये 5 अंजाने कारण भी हो सकते हैं

शहद और पेट्रोलियम जेली

शहद और पेट्रोलियम जेली, दोनों में ही भरपूर मॉइस्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इस नुस्खे के लिए एक चम्मच पेट्रोलियम जेली में आधा चम्मच शहद मिक्स करें। मिक्सचर को होठों पर लगाकर रात भर रहने दें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे दिन में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है। 

इन तरीकों के जरिए गर्मियों में भी होठों की समस्याओं से राहत पाई जा सकती है। ये तरीके न सिर्फ होंठो की समस्या में आराम देते हैं, बल्कि होठों को मुलायम बनाए रखने में भी मदद कर सकते हैं। 

 

Read Next

त्वचा के लिए फायदेमंद है पामारोजा (रोशा घास), एक्ने और सोरायसिस में मिलता है फायदा

Disclaimer