गुड़हल (Hibiscus) के फूलों में कई औषधीय गुण हैं। ऐसा इसलिए कि इसे लोग खाने से लेकर लगाने तक कई कामों में इस्तेमाल करते हैं। डायबिटीज में जहां लोग गुड़हल के फूलों से बनी चाय पीते हैं वहीं इसके तेल को लोग अपने बालों में लगाते हैं। पर आपको ये जान कर हैरानी हो सकती है कि गुड़हल के फूलों में कुछ ऐसे गुण होते हैं, जिसकी वजह से इसे अपने चेहरे पर लगाने से चेहरे का निखार बढ़ सकता है। दरअसल, गुड़हल के फूलों में विटामिन सी होता है जो कि सुस्त त्वचा में अंदर से निखार लाता है। साथ ही विटामिन सी की खास बात ये है कि ये चेहरे से एक्ने और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा ये चेहरे के लिए एक बेहतरीन एक्सफोलिएट की तरह काम करता है और चेहरे का निखार बढ़ाता है। तो, आइए आज हम आपको डल स्किन के लिए गुड़हल के फूलों से स्पेशल फेस मास्क बनाने का तरीका बताते (how to make hibiscus face mask at home) हैं और फिर हम जानेंगे इसके खास फायदे।
बेजान त्वचा के लिए गुड़हल के फूलों से बनाएं फेस मास्क-Hibiscus and coconut oil face mask
बेजान त्वचा के लिए गुड़हल के फूलों से फेस मास्क बनाने के लिए आपको कई चीजों की जरूरत पड़ सकती है। जैसे कि
- - 4 गुड़हल के फूल लें और इसका पतला पेस्ट बना लें।
- - अब इसमें 1 छोटा चम्मच लैवेंडर पाउडर मिलाएं।
- -अब हल्का शहद और नारियल तेल मिलाएं।
- -अब इसे ऐसे मिलाएं कि ये गाढ़ा पेस्ट जैसा हो जाए।
- -अब आप इस पेस्ट को सीधे अपने साफ चेहरे पर लगा लें।
- -फिर मास्क को लगभग 20 मिनट सूखने दें।
- -अब इसे गुनगुने पानी से धो लें।
- -बेहतर परिणाम के लिए इस फेस मास्क को महीने में 2 से 3 बार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए? डायटीशियन से जानें ऐसे 5 जूस
गुड़हल के फूलों से बने इसे फेस मास्क को लगाने के फायदे-Hibiscus and coconut oil face mask benefits
1. चेहरे की त्वचा को एक्सफोलिएट करता है
गुड़हल के फूलों में विटामिन सी की उच्च सामग्री सुस्त त्वचा को उज्ज्वल करती है। फूल में मौजूद एएचए त्वचा को एक्सफोलिएट करता है, मृत त्वचा कोशिकाओं और गंदगी को हटाता है। इसका एंटीऑक्सीडेंट गुण मुक्त कणों के खिलाफ काम करता है जिससे आपकी त्वचा को महीन रेखाओं और उम्र के धब्बों से बचने में मदद मिलती है।
2. त्वचा को मॉइस्चराइज करता है
गुड़हल के फूलों का अर्क और शहद दोनों मिल कर आपकी त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है। यह न केवल प्रकृति में हाइड्रेटिंग है बल्कि एक नेचुरल ह्यूमेकटेंट की तरह भी काम करता है। यानी कि इसमें नमी को लॉक करने की क्षमता है। दरअसल, नारियल तेल एक बेहतरीन ह्यूमेकटेंट है और ये त्वचा को भी हाइड्रेट करती है। इसलिए ये ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए भी बेहद बहुत फायदेमंद है। इसके अलावा ये संवेदनशील त्वचा के लिए भी फायदेमंद है जो कि स्किन को लंबे समय तक के लिए कोमल बनाए रखती है।
3. त्वचा की रंगत और बनावट में सुधार लाता है
हिबिस्कस में मौजूद एएचए त्वचा की रंगत और बनावट में सुधार करने में मदद करते हैं। विटामिन सी त्वचा की टोन को हल्का करने में मदद करता है जबकि विटामिन ई त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और उसके रंग में सुधार करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या स्किन के लिए फायदेमंद हो सकता है ह्यूमिडिफायर? जानें इसके फायदे और नुकसान
4. एंटी एजिंग गुणों से है भरपूर
एंटी एजिंग गुणों से भरपूर गुड़हल का ये फेस मास्क त्वचा में लोच बढ़ाने में मददगार है। इसका एंजाइम त्वचा को मजबूत बनाने और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मददगार है। ये हाइपरपिग्मेंटेशन या उम्र के धब्बे को कम करने में मददगार है।
इसके अलावा इस फेस मास्क में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं जो कि त्वचा को हानिकारक मुक्त कणों से लड़ने में मदद करते हैं। ये त्वचा को यूवी किरणों और प्रदूषकों से बचाव में मददगार है और स्किन को अंदर से हेल्दी रखता है।
all images credit: freepik