Budget 2023: सरकार का ऐलान 2047 तक देश से खत्म होगी ये बड़ी बीमारी, जानें हेल्थ बजट की प्रमुख बातें

Healthcare Budget 2023 Highlights in Hindi: आम बजट 2023 में स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर बड़ी घोषणाएं की गयी हैं, जानें हेल्थकेयर सेक्टर को बजट में क्या मिला?
  • SHARE
  • FOLLOW
Budget 2023: सरकार का ऐलान 2047 तक देश से खत्म होगी ये बड़ी बीमारी, जानें हेल्थ बजट की प्रमुख बातें

Healthcare Budget 2023 Highlights in Hindi: मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल का 8वां आम बजट पेश किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का 75वां आम बजट पेश करते हुए कहा कि अमृत काल का यह बजट देश के सभी वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर उनके हित के लिए बनाया गया है। साल 2023 में पेश किये गए आम बजट में हेल्थकेयर और फार्मा सेक्टर को लेकर भी कई बड़ी घोषणाएं की गयी हैं। मेडिकल और फार्मा इंडस्ट्री को लेकर कई रियायतों का भी इस बजट में जिक्र है। इस साल के बजट में हेल्थ और हेल्थकेयर सेक्टर को पिछले साल की तुलना में ज्यादा बजट दिया गया है। बजट 2023 में सरकार ने सात प्रमुख चीजों को प्राथमिकता दी है, जिनमें समावेशी विकास, लास्ट माइल कनेक्टिविटी, बुनियादी ढांचा और निवेश, असीमित क्षमता, युवा शक्ति और हरित विकास पर ज्यादा फोकस किया है। हेल्थकेयर सेक्टर की बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने कोविड वैक्सीनेशन का भी जिक्र किया है। आइए इस लेख में आसान भाषा में जानते हैं कि स्वास्थ्य या हेल्थकेयर सेक्टर को साल 2023 के बजट में किया मिला है?

हेल्थकेयर सेक्टर को बजट में क्या मिला?-  Healthcare Budget 2023 Highlights in Hindi

आम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत बीते कुछ सालों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में और बेहतर करने की कोशिश कर रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि भारत अन्न यानी मिलेट्स के लिए एक वैश्विक केंद्र बनने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत पहले से ही मिलेट का सबसे बड़ा उत्पादक और दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक देश है। उन्होंने कहा कि भारत को मिलते रिसर्च का विश्वस्तरीय केंद्र बनाने के लिए काम कर रहा है। उन्होंने इस दिशा में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि हैदराबाद स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च को सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाया जाएगा। 

Healthcare Budget 2023 Highlights in Hindi

इसे भी पढ़ें: आयुष्‍मान कार्ड से मह‍िला को म‍िला 4.2 लाख का निःशुल्‍क इलाज, आप भी जानें कैसे बनें इसके लाभार्थी

2047 तक सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का मिशन- Sickle Cell Anaemia Elimination Mission

आम बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस बजट में साल 2047 तक देश से सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का मिशन शुरू किया जाएगा। इस मिशन में सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी को देश से खत्म करने के लिए जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा इस बीमारी से प्रभावित ट्राइबल इलाकों में 7 करोड़ लोगों की यूनिवर्सल स्क्रीनिंग और काउंसलिंग की जाएगी। 

2023 के आम बजट में हेल्थकेयर सेक्टर को लेकर की गयी बड़ी घोषणाएं

  • देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे
  • खून की कमी यानि सिकल सेल एनीमिया को खत्म करने का मिशन शुरू होगा
  • मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए आईसीएमआर (ICMR) लैब्स को और ओपन किया जाएगा
  • शोध में निवेश को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा
  • फार्मा में शोध के लिए नए प्रोग्राम शुरू किये जाएंगे
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सेंटर्स खोले जाएंगे

स्वास्थ्य क्षेत्र के बजट को पेशा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च की लैब्स में रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक और प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की फैकल्टी और R&D टीम के साथ काम करने को बढ़ावा दिया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले साल के आम बजट में सरकार ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को लगभग 86,200 करोड़ रूपए आवंटित किये थे और इस साल इसे लगभग 16.5 फीसदी बढ़ाया गया है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

'कोविड वैक्सीन के नहीं हैं साइड इफेक्ट्स'- वायरल अफवाह पर स्वास्थ्य मंत्रालय की सफाई

Disclaimer