आयुष्‍मान कार्ड से मह‍िला को म‍िला 4.2 लाख का निःशुल्‍क इलाज, आप भी जानें कैसे बनें इसके लाभार्थी

Ayushman Bharat Card: आयुष्‍मान कार्ड की मदद से लाभार्थी को मुफ्त इलाज म‍िलता है। जानें आप भी कैसे पा सकते हैं इस योजना का लाभ।
  • SHARE
  • FOLLOW
आयुष्‍मान कार्ड से मह‍िला को म‍िला 4.2 लाख का निःशुल्‍क इलाज, आप भी जानें कैसे बनें इसके लाभार्थी


Ayushman Card Benefits: छत्तीसगढ़ की रहने वाली अनीता साहू को आयुष्‍मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज म‍िला है। अब भी कई लोग हैं ज‍िन्‍हें इस योजना की जानकारी नहीं है। 46 वर्षीय अनीता, खून की कमी यानी एनीम‍िया की मरीज हैं। अनीता के शरीर में खून की कमी के कारण उनकी सामान्‍य द‍िनचर्या प्रभाव‍ित हो गई थी। अनीता एक क‍िसान पर‍िवार से हैं। गरीबी के कारण उनका इलाज करवा पाना पर‍िवार के ल‍िए नामुमक‍िन था। लेक‍िन अनीता की ब‍िगड़ती हालत देखते हुए उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया और तभी इस योजना के बारे में पर‍िवार को पता चला। आयुष्‍मान कार्ड की मदद से अनीता का 4 लाख 62 हजार का इलाज खर्च मुफ्त हुआ। ऐसे ही कई लाभार्थी हैं ज‍िन्‍हें आयुष्‍मान कार्ड का लाभ म‍िल चुका है। आप भी जानें आयुष्‍मान कार्ड के फायदे और इसके लाभ पाने का तरीका। 

ayushman card benefits

आयुष्‍मान कार्ड के फायदे- Ayushman Card Benefits in Hindi  

  • आयुष्‍मान कार्ड के तहत लाभार्थी को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज म‍िलता है।  
  • आयुष्‍मान कार्ड की मदद से कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग, एनीम‍िया, कोरोनरी ड‍िसीज, सर्जरी और स्ट्रोक आद‍ि बीमार‍ियों के इलाज में आर्थि‍क मदद म‍िलती है।   
  • आयुष्‍मान कार्ड की मदद से इलाज का खर्च, कमरे का चार्ज, डॉक्‍टर की फीस, ऑपरेशन का खर्च, आईसीयू खर्च, डायग्नोस्टिक सर्विस, सर्जन के चार्ज आद‍ि शाम‍िल क‍िए जाते हैं।    
  • इस योजना के तहत बाइपस सर्जरी, घुटना प्रत्यारोपण सर्जरी के खर्च में 15 से 20 प्रत‍िशत की छूट म‍िलती है।
  • इस कार्ड की मदद से सरकारी या न‍िजी अस्‍पताल दोनों में ही इलाज म‍िलता है।           

आयुष्‍मान कार्ड कैसे बनवाएं?- How to Make Ayushman Card 

  • जो लोग आयुष्‍मान कार्ड बनवाना चाह‍ते हैं, वो जनसेवा केंद्र पर जाकर आयुष्‍मान भारत योजना की सूची चेक करें।
  • अगर आप सूची के अंतर्गत आएंगे, तो कार्ड बनवा सकते हैं। एजेंट को पंजीकरण के ल‍िए दस्‍तावेज देने होंगे।
  • जनसेवा केंद्र से आपका कार्ड 10 से 15 द‍िनों में बनकर म‍िल जाएगा।
  • वहीं पंजीकृत‍ और न‍िजी अस्‍पतालों पर भी आयुष्‍मान कार्ड बनते हैं।

आयुष्‍मान कार्ड का लाभ कैसे उठाएं?

  • योजना के तहत अगर आपका कार्ड बन गया है, तो आपको अस्‍पताल जाकर अलग से पंजीकरण नहीं करवाना पड़ेगा।
  • आप मुफ्त इलाज के ल‍िए सूचीबद्ध अस्‍पताल जाएं।
  • अस्‍पताल में आयुष्‍मान म‍ित्र मौजूद होते हैं जो योजना की पूरी जानकारी लाभार्थी को देते हैं। 

इसे भी पढ़ें- नए साल में ल‍िया है वजन घटाने का संकल्‍प, तो डाइट में शाम‍िल करें ये 4 व‍िटाम‍िन्‍स  

आयुष्‍मान कार्ड की पात्रता की जांच कैसे करें?- Ayushman Card Eligibility

  • आयुष्‍मान योजना की वेबसाइट पर जाएं। 
  • पेज पर जाकर पंजीकृत मोबाइल नंबर और कैप्‍चा भरें। 
  • ओटीपी भरें। 
  • पूछी गई जानकारी भरें। फ‍िर पर‍िणाम आपको स्‍क्रीन पर नजर आएगा।  

क‍िसे म‍िलेगा योजना का लाभ? 

  • आयुष्‍मान भारत योजना का लाभ वो ही लोग उठा सकते हैं जो बीपीएल सूची में आते हों।
  • इसके साथ ही व्‍यक्‍त‍ि का नाम SECC-11 में होना चाह‍िए।
  • आयुष्‍मान कार्ड बनवाने के ल‍िए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशन कार्ड और फोटो की जरूरत होगी। 
  • इस वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में जान सकते हैं।

Website: https://mera.pmjay.gov.in/search/login

आयुष्‍मान कार्ड की योजना का लाभ आप भी उठा सकते हैं। इससे जुड़ी ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए अपने न‍िकट स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पर संपर्क करें।  

Read Next

Aloe Vera in Winter: सर्दियों में इन तरीकों से इस्तेमाल करें एलोवेरा, सेहत, त्वचा और बाल रहेंगे हेल्दी

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version