एड्स और एचआईवी एक घातक बीमारी है, जिसके मामले दुनियाभर में काफी तेजी से बढ़े हैं। इस बीमारी के चलते हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। अभी तक पूरी तरह से इस बीमारी से निपटने के लिए कोई इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। बीते कल यानि एक दिसंबर को दुनियाभर में वर्ल्ड एड्स डे मनाया गया। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वर्ल्ड एड्स डे पर इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम में एड्स को लेकर बातचीत की। नड्डा ने सरकारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि पहले की तुलना में देश में एड्स के मामलों में गिरावट आई है।
79 फीसदी तक कम हुए एड्स के मामले
नड्डा ने कार्यक्रम में बताया कि मौजूदा समय में करीब 17.30 लाख लोग एड्स के शिकार हैं और इस बीमारी के साथ जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में एड्स से जुड़ी मौतें 79 फीसदी तक कम हुई है। मौत के आंकड़ों में पहले से कमी आई है। वहीं, कहा कि साल 2030 तक एड्स के मामले के खत्म होने की दिशा में देश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मेडिसीन और थेरेपी की मदद से लोगों को एड्स का इलाज करवाना चाहिए। भारत ने एड्स को साल 2030 तक खत्म करने के लिए "95-95-95" फॉर्मुला पर काम किया है। इस फॉर्मुले के जरिए एड्स का खात्मा करना संभव हो सकता है।
44 फीसदी तक घटे मामले
नड्डा के मुताबिक पहले की तुलना में एचआईवी और एड्स के मामलों में 45 फीसदी तक गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि देश में 81 फीसदी मरीज अभी भी एड्स से संक्रमित हैं। इसके साथ ही देश में कुल 88 प्रतिशत मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें - HIV बढ़कर AIDS में न बदल जाए, इसके लिए अपनाए जा सकते हैं डॉक्टर के बताए ये 3 उपाय
एड्स से बचने के तरीके
- एड्स से बचने के लिए आपको इस्तेमाल किए हुए इंजेक्शन लगाने से बचना चाहिए।
- इसके लिए आपको एक से ज्यादा पार्टनर के साथ सेक्स करने से बचना चाहिए।
- एड्स से बचने के लिए इसकी स्क्रीनिंग कराते रहें।
- इसके लिए सेक्स करते समय कंडोम का इस्तेमाल करें।