कुंवारे पुरुषों की तुलना में शादीशुदा मर्दों की उम्र धीमी गति से बढ़ती है, नई स्टडी में सामने आई बात

Married Men Age Slower Than Singles in Hindi: हाल ही में हुई एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि कुंवारे मर्दों की तुलना में शादीशुदा पुरुषों की उम्र की धीमी गति से बढ़ती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
कुंवारे पुरुषों की तुलना में शादीशुदा मर्दों की उम्र धीमी गति से बढ़ती है, नई स्टडी में सामने आई बात


Married Men Age Slower Than Singles in Hindi: कुछ लोगों को घर गृहस्ती में रहकर शादीशुदा जीवन जीना पसंद होता है तो वहीं, कुछ लोगों को अकेले खुश रहना ज्यादा पसंद होता है। यह व्यक्ति के ऊपर निर्भर करता है। कुछ मामलों में व्यक्ति कई बार शादीशुदा होकर भी खुश नहीं रह पाता तो कई मामलों में कुंवारे लोग ज्यादा हंसते-खेलते रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कुंवारे पुरुषों की तुलना में शादीशुदा पुरुष कुछ मामलों मे ज्यादा फायदे में रहते हैं। जी हां, हाल ही में हुई एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि कुंवारे मर्दों की तुलना में शादीशुदा पुरुषों की उम्र की धीमी गति से बढ़ती है। आइये विस्तार से जानते हैं स्टडी के बारे में।

क्या कहती है स्टडी?

हाल ही मे जर्नल इंटरनेश्नल सोशल वर्क (Journal International Social Work) में छपी इस स्टडी के मुताबिक पुरुष अगर शादीशुदा हों तो उनकी उम्र बढ़ने की रफ्तार सिंगल यानि अनमैरेड मर्दों की तुलना में धीमी होती है। वहीं, महिलाओं में ऐसा कुछ नहीं होता है। महिलाएं चाहे शादीशुदा हों या कुंवारी इस चीज का उनकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ता है। स्टडी यह भी कहती है कि जिन महिलाओं ने कभी शादी नहीं की होती है उन महिलाओं की उम्र ज्यादा बढ़ती है। वहीं, ऐसी महिलाएं जिनकी शादी हो चुकी होती है और तलाक या किसी अन्य कारणवश पति के साथ नहीं रह रही होती हैं, उनकी एजिंग की प्रक्रिया भी धीमी रह सकती है। 

इसे भी पढ़ें - ये 5 आदतें आपको बना सकती हैं Happy Couple, मजबूत रिश्ते के लिए हैं जरूरी

संबंधों पर भी निर्भर करती है एजिंग

स्टडी की मानें तो एजिंग की प्रक्रिया शादी होने के बाद वैवाहिक जीवन के संबंधों पर भी काफी हद तक निर्भर करती है। अगर विवाह के बाद आपका शादीशुदा जीवन ठीक नहीं चल रहा या उसमें किसी प्रकार की बाधा आ रही है तो हो सकता है कि इससे आपकी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में भी तेजी दिखाई दे। वहीं, अगर आपका वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा है तो आपकी उम्र धीमी गति से बढ़ सकती है।

Read Next

हर साल क्यों मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स डे? जानें इतिहास, महत्व और इस साल की थीम

Disclaimer