Health Problems Caused By Stagnant Flood Water: देशभर में बारिश ने कहर मचाया हुआ है। इन दिनों लगातार बारिश की वजह से कई राज्यों में बाढ़ की स्थिति भी बनी हुई है। वहीं, कुछ राज्यों के कई शहरों में बारिश के कारण बहुत सारा पानी जमा हो गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं यह रुका हुआ पानी आपकी सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक साबित हो सकता है? ऐसा इसलिए क्योंकि जब गंदा पानी जब बहुत समय तक रुका रहता है, तो यह कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। इस दौरान बच्चे भी संक्रमण की चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं। इसलिए इस दौरान आपको बच्चों व खुद को स्वस्थ रखने के लिए अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होती है। बारिश और बाढ़ की के कारण रुके हुए पानी की वजह से कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने सनर इंटरनेशनल हॉस्पिटल्स, गुरुग्राम के डॉ. स्फूर्ति मान (HOD And Sr. Consultant- Internal Medicine And Diabetology) से बातचीत की। इस लेख में हम आपको इनके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
रुके हुए बाढ़ के पानी के कारण होने वाली बीमारियां- Health Problems Caused By Stagnant Flood Water
डॉ. स्फूर्ति मान के अनुसार, "बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की वजह से कई बीमारियों के साथ-साथ संक्रमणों का जोखिम बढ़ जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि ठहरे हुए पानी में मच्छर, हानिकारक बैक्टीरिया और ऑर्गेनिज्म पनपते हैं, जो संक्रमण का कारण बनते हैं। इन संक्रमणों में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि सबसे आम हैं। कई इलाकों में ठहरे हुए पानी में नाली और सीवेज का पानी के साथ ही कचरा आदि इकट्ठा हो जाता है। शहरी इलाकों में इस तरह की स्थिति अधिक आम है। वहीं, बाढ़ के पानी में गैसलाइन, कूड़ा-कचरा, तेल, मरे हुए जानवर और कई केमिकल्स भी जा मिलते हैं।" ऐसे में इनके कारण कई बीमारियों को जोखिम बढ़ जाता है जैसे,
- मच्छरों, किलनी, घरेलू मक्खियों से फैलने वाले वेक्टर जनित संक्रमण
- दूषित पानी के कारण पैदा होने वाली या जल जनित बीमारियां
- केमिकल की वजह से होने वाले बीमारियां जोखिम
- त्वचा के संक्रमण
- तरह-तरह की एलर्जी
- मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं
इसे भी पढ़ें: मॉनसून में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं ये 5 तरह की ड्रिंक्स, बीमारियां रहेंगी दूर
दूषित पानी के संपर्क में आने से हो सकती हैं ये बीमारियां
- जख्मों का संक्रमण
- त्वचा का संक्रमण
- पेट संबंधित रोग
- कॉलरा यानी हैजा
- हेपेटाइटिस- ए
- टेटनस
- लेप्टोस्पायरोसिस
इसे भी पढ़ें: मॉनसून में बढ़ जाता है इन 7 बीमारियों का खतरा, जानें कैसे करें बचाव
रुके हुए पानी की नमी से भी हो सकते हैं कई रोग
डॉ. स्फूर्ति मान के अनुसार, "जिन इलाकों में नमी की मात्रा अधिक होती है, वहां माइक्रो-ऑर्गेनिज्म जैसे फंगस का विकास भी होता है। इसकी वजह से एलर्जी, संक्रमण व अस्थमा से पीड़ित लोगों की समस्याएं बढ़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: बारिश के मौसम में बढ़ जाती हैं खानपान से जुड़ी बीमारियां, एक्सपर्ट से जानिए बचाव
रुके हुए बाढ़ के पानी से होने वाली बीमारियों से कैसे बचें? - Tips To Prevent Stagnant Flood Water
डॉ. स्फूर्ति सुझाव देते हैं "अपने आस-पास पानी न जमा होने दें। इस दौरान साफ-सफाई का अधिक ध्यान रखें। घर में साफ-सफाई के साथ नमी से बचें और सूखा रखें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। इस दौरान जंक फूडस खाने से बचें, खासकर रात में। सोने से पहले मॉस्क्वीटो रेप्लेंट व क्रीम लगायें। रात के समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। अपनी आंखों को जलभराव व बाढ़ के पानी के संपर्क में न आने दें। इससे आपकी आंखों को नुकसान पहुंच सकता है।"
(With Inputs: Dr. Sfurti Maan, HOD And Sr. Consultant- Internal Medicine And Diabetology, Sunar International Hospital, Gurugram)
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version