Rooibos Tea Benefits: त्‍वचा, बालों और वजन घटाने तक फायदेमंद है इस हर्बल चाय का नियमित सेवन, जानें अन्‍य फायदे

रूइबोस टी एक हर्बल चाय है, जो एंटी-एजिंग और एंटी-ओबेसिटी होने के कारण आपकी त्‍वचा, बालों और वजन घटाने तक कई फायदों से भरपूर है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Rooibos Tea Benefits: त्‍वचा, बालों और वजन घटाने तक फायदेमंद है इस हर्बल चाय का नियमित सेवन, जानें अन्‍य फायदे

रूइबोस एक जड़ी बूटी है, जिसे आमतौर पर चाय के रूप में उपयोग किया जाता है। यह जड़ी बूटी से बनी चाय आपके लिए कई तरह से फायदेमंद है। यह एक मीठे स्‍वाद और हल्‍के लाल रंग की चाय है, जो आपकी त्‍वचा से लेकर बालों और वजन घटाने समेत कई फायदों से भरपूर है। इस चाय के नियमित सेवन से आपकी इम्‍युनिटी मजबूत हो सकती है, जिससे आप बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन से लेकर कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं। आइए यहां रूइबोस के कुछ अद्भुत स्‍वास्‍थ्‍य लाभ जानिए कि क्‍यों आपको इस चाय का सेवन करना चाहिए। 

1- त्‍वचा के लिए फायदेमंद 

रूइबोस टी को त्‍वचा के लिए फायदेमंद और एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर चाय माना जाता है। यह आपकी त्‍वचा को स्‍वस्‍थ और चमकदार बनाए रखने में मददगार साबित हो सकती है। रूइबोस टी में फ्लेवोनोइड की मात्रा होती है, जो मुंहासे, एक्जिमा, एलर्जी आदि कई समस्‍याओं को दूर करने में फायदेमंद होता है। इसलिए आप सभी स्किन प्राब्‍लम्‍स से छुटकारा पाने के लिए ग्रीन टी की तरह, रूइबोस टी को अपनी त्‍वचा पर लगा सकते हैं।  

Rooibos Tea Benefits

2- इम्‍युनिटी बढ़ाए 

रूइबोस टी में कई एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं, जो आपकी इम्‍युनिटी को बढ़ाने में मदद करते हैं। रूइबोस टी के नियमित सेवन से आपका इम्‍युनि सिस्‍टम बूस्‍ट होता है, जो आपकी बीमारियों के खिलाफ रक्षा करता है। 

3- दिल के लिए फायदेमंद 

रूइबोस टी में मॉजूद एंटीऑक्‍सीडेंट्स आपके शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्‍स से लड़ने में मदद करते हैं, जो कोलेस्‍ट्रॉल और ऑक्‍सीडेंट ऑक्सीडेंट रक्त वाहिकाओं के साथ ऑक्सीकरण करने से रोकने में मदद करते हैं। रक्‍त वहिकाओं में थक्‍के और बंद रक्त वाहिकाएं दिल का दौरा या स्ट्रोक का कारण बन सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें:दिल की सेहत को बनाए रखने के लिए ब्रेकफास्‍ट में शामिल करें ये 3 चीजें

Rooibos Tea For Hair and Skin

4- ब्‍लड प्रेशर से लेकर वजन घटाने में मददगार 

रूइबोस टी आपके ब्‍लड प्रेशर से लेकर वजन घटाने में मदद कर सकती है। क्‍योंकि रूइबोस टी आपकी भूख को कम और शांत करने में मदद करती है। इसके अलावा, यह एक कैफीन फ्री हर्बल चाय है, जो कि आपके बीपी को कंट्रोल कर सकती है। 

5- बालों के लिए फायदेमंद 

रूइबोस टी आपके बालों के विकास को बढ़ावा और उन्‍हें स्‍वस्‍थ रखने में मददगार है। इसमें जस्‍ता, कैल्शियम, कॉपर आदि खनिज तत्‍व होते हैं, जो आपके बालों को मजबूत बनाने में मददगार हैं। इस चाय के नियमित सेवन से आपके बाल समय से पहले सफेद नहीं होते और बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ें:  हार्ट हेल्दी रखने से लेकर वजन घटाने तक सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है नोनी जूस

Rooibos Tea Health Benefits

6- एंटी कैंसर और एंटी डायबिटक गुणों से भरपूर 

ऐसा माना जाता है कि यह चाय एंटी कैंसर और एंटी डायबिटक गुणों से भरपूर है, जो कैंसर और डायबिटीज के खतरे को कम कर सकती है। एक अध्‍ययन में पाया गया है कि रूइबोस टी में कुछ एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं और टेस्ट ट्यूब में ट्यूमर के विकास को रोकने में मददगार हैं। वहीं इसके अलावा, यह भी पाया गया है कि रूइबोस टी एंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर है, जो ब्‍लड शुगर को कंट्रोल और इंसुलिन प्रतिरोध में सुधार करने में मदद कर सकती है।

Read More Article on Healthy Diet In Hindi

Read Next

Fruits in Diet: ब्रेकफास्ट से डिनर तक, जानें किस समय कौन सा फल खाना चाहिए और कौन सा नहीं?

Disclaimer