औषधीय गुणों से भरपूर होता है 'कुचिला या कुचला' का पौधा, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और कुछ नुकसान

कुचला एक आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका इस्तेमाल कई गंभीर बीमारियों को ठीक करने के लिए किया जाता है।

Kishori Mishra
Written by: Kishori MishraUpdated at: Mar 15, 2021 15:11 IST
औषधीय गुणों से भरपूर होता है 'कुचिला या कुचला' का पौधा, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और कुछ नुकसान

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

नक्स वेमिका एक आयुर्वेदिक औषधी है। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में काफी सालों से किया जा रहा है। नक्स वेमिका को कई नामों से जाना जाता है। स्थानीय भाषा में नक्स वेमिका को कुचिला, कुचला और कुचरा भी कहते हैं। नक्स वेमिका (कुचला) के इस्तेमाल से ना सिर्फ एक बीमारी का इलाज किया जाता है, बल्कि इससे आप कई गंभीर बीमारियों का इलाज कर सकते हैं। कुचला से तैयार औषधि का इस्तेमाल गठिया वात, ब्लड सर्कुलेशन और एलर्जी जैसी समस्याओं में काम आती है। लेकिन ध्यान रहे कि इसका इस्तेमाल कभी भी डायरेक्ट नहीं किया जाता है। बिना शोधन किए आप इसका यूज नहीं कर सकते हैं। गाजियाबाद स्वर्ण जयंती के आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी का कहना है कि कुचला एक तरह का जहर है, इसलिए इसे कई लोग पॉइजन नट्स के नाम से भी जानते हैं। इसका इस्तेमाल कभी भी डायरेक्ट न करें। डॉक्टर की सलाह पर ही इसका यूज करें। कुचला का इस्तेमाल अधिकतर लोग उबाल कर, भस्म बनाकर इत्यादि रूपों में करते हैं। आप कभी भी इसका सेवन डाइरेक्ट ना करें। किसी आयुर्वेदिक एक्सपर्ट या फिर हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह पर ही कुचला का सेवन करें। आइए विस्तार से जानते हैं नक्स वेमिका या कुचला के बारे में विस्तृत जानकारी

क्या है नक्स वोमिका? (What is Nux Vomica?)

आयुर्वेद एक्सपर्ट बताते हैं कि कुचला का इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक दवाईयों में शोधन के बाद किया जाता है। कच्चा कुचला जहर के समान कार्य करता है। इसलिए बिना डॉक्टर्स की सलाह के इसका सेवन करने से बचें। इसका सेवन पाउडर, पिल्स के रूप में करने की सलाह दी जाती है। इसके नर्वस सिस्टम को बूस्ट किया जाता है। इसके साथ ही यह कई बीमारियों में लाभकारी है। डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी बताते हैं कि हम कभी भी किसी मरीज को इसे डायरेक्ट यूज करने की सलाह नहीं देते हैं। बिना परामर्श के इसका नुकसान जानलेवा साबित हो सकता है।

कुचला के फायदे (Benefits of Nux Vomica or Kuchala)

नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (NCBI) में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कुचला में एंटी इंफ्लामेट्री गुण पाया जाता है, जो अस्थमा, गठिया और बवासीर जैसी परेशानियों को दूर करने में कारगर है। इसके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) जैसे तत्व मौजूद होते हैं, जो हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्स (Free radicals) से दूर करने में सहायक है। इसके अलावा कुचला में कई बीमारियों को दूर करने के गुण होते हैं।  आइए जानते हैं इस बारे में - 

डायबिटीज को करे कंट्रोल 

एनसीबीआई की साल 2012 में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार, कुचिला का सेवन डायबिटीज रोगियों के लिए लाभकारी है। इस रिपोर्ट के अनुसार, नक्स वेमिका के अर्क का सेवन करने से शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है। यानी अगर आप डायबिटीज मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर कुचला का सेवन कराते हैं, तो यह उनके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है। 

इन्फ्लूएंजा से करे बचाव (Prevent Influenza) 

डॉक्टर राहुल चतुर्वेदी के अनुसार, कुचिला का सेवन करने से इंफ्लूएंजा, फ्लू और अन्य संक्रमण के खतरे को रोका जा सकता है। उनके अनुसार, नक्स वेमिका का अर्क इंफ्यूएंजा के लक्षणों को काफी हद तक कंट्रोल कर सकता है।  

इसे भी पढ़ें - इन 8 समस्याओं में आपके लिए बहुत काम आ सकता है रोजमेरी ऑयल, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

ब्लड सर्कुलेशन को करे कंट्रोल 

आयुर्वेदाचार्य बताते हैं कि नक्स वेमिका का सेवन करने से आप ब्लड सर्कुलेशन लेवल को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमे मौजूद तत्व आपके शरीर की नसों को फैलाता है। साथ ही इससे ब्लड क्लॉट की परेशानी कंट्रोल होती है। रक्त प्रवाह बेहतर होने से आप ब्लड सर्कुलेशन की परेशानी कंट्रोल कर सकते हैं।  

कब्ज से दिलाए राहत (Constipation Problem) 

नक्स वेमिका के सेवन से कब्ज की परेशानी से राहत हो सकता है। कब्ज की परेशानी लगभग सभी उम्र के लोगों को झेलनी पड़ती है। ऐसे में एक्सपर्ट की सलाहनुसार इसका सेवन कर आप कब्ज की परेशानी से राहत पा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - कुसुम तेल के सही इस्तेमाल से दूर होती हैं कई बीमारियां, जानें इसके 9 फायदे और 3 नुकसान

गठिया रोगियों के लिए लाभकारी 

नक्स वेमिका का इस्तेमाल गठिया रोगियों के लिए भी असरकारी होता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, इसका पाउडर गठिया रोगियों के लिए फायदेमंद है। इसमें मौजूद एंटी इंफ्लेमटरी गुण गठिया के सूजन को दूर करने में सहायक है। 

कुचला के अन्य फायदे (other benefits of Kuchala) 

  • सूजन की परेशानी करे दूर
  • एलर्जी से दिलाए राहत
  • यूरिन इंफेक्शन की समस्या से दिलाए छुटकारा (UTI) 
  • सर्दी-जुकाम होने पर कुचला से तैयार काढ़ा है फायदेमंद
  • उल्टी की परेशानी करे दूर
  • बढ़ते स्ट्रेस को करे कम 
  • इंसोम्निया से दिलाए राहत (Insomnia)
  • पीरियड्स से जुड़ी परेशानी करे कम
  • माइग्रेन की समस्या होगी दूर
  • सिरदर्द से दिलाए राहत 
  • हैंगओवर से मिलेगा छुटकारा (Hangovers)
  • इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम की परेशानी होगी दूर (Irritable bowel syndrome (IBS)) 

ध्यान रहे कि आप नक्स वेमिका यानी कुचला के सेवन से इन बीमारियों को दूर कर सकते हैं। लेकिन बिना डॉक्टर की सलाह इसका सेवन ना करें। इसका सेवन बिना सोधन के करना जहर के समान हो सकता है। किसी तरह की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। नक्स वेमिका के इन फायदों के साथ-साथ कई साइड-इफेक्ट्स भी हैं। आइए जानते हैं इस बारे में- 

इसे भी पढ़ें - शीशम के तने से बना तेल (रोजवुड ऑयल) में होते हैं कई गुण, जानें इस तेल के इस्तेमाल का तरीका, फायदे और नुकसान

कुचला के नुकसान (Side effects of Nux Vomica) 

बिना किसी एक्सपर्ट की सलाह के अगर आप इसका सेवन करते हैं, तो इससे आपको कई गंभीर शारीरिक नुकसान भी हो सकते हैं। कुचला के सेवन से आपका लिवर डैमेज हो सकता है। अगर आप इसका सेवन अधिक और लंबे समय से कर रहे  हैं, तो इससे आपको लिवर डैमेज के साथ-साथ कई गंभीर समस्या हो सकती है। जैसे-

    • चक्कर आना
    • एंग्जायटी महसूस होना। 
    • बेचैनी महसूस होना
    • सांस लेने में परेशानी होना
    • दौड़े पड़ना
    • शारीरिक रूप से कमजोरी महसूस करना।

 इत्यादि कई गंभीर लक्षण आपको नजर आ सकते हैं। ध्यान रहे कि इसका सेवन बिना डॉक्टर की सलाह के ना करें। इससे आपको काफी गंभीर नुकसान हो सकता है।

 

Read More Articles on Ayurveda in Hindi 

Disclaimer