हेयरस्टाइल टूल्स से बालों को हो सकते हैं ये 6 नुकसान, ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल

हेयरस्टाइल टूल्स से बालों को काफी नुकसान हो सकता है। इससे आपके बाल झड़ सकते हैं और बालों की नैचुरल शाइन चली जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयरस्टाइल टूल्स से बालों को हो सकते हैं ये 6 नुकसान, ऐसे रखें अपने बालों का ख्याल


किसी भी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए आप सिर्फ अपने कपड़ों या मेकअप पर ही ध्यान नहीं देते हैं बल्कि अपने हेयस्टाइल को लेकर भी काफी सजग रहते हैं। हम अपने हर गेटअप पर अलग-अलग हेयरस्टाइल रखना चाहते हैं। लेकिन उन चंद घंटों के लिए खूबसूरत दिखने के लिए आप कई तरह के हेयरस्टाइल टूल्स का इस्तेमाल करते हैं। शैंपू के बाद भीगे बालों को सूखाने के लिए आप ब्लो ड्राई करते हैं। इसके अलावा फ्रिजी बालों को स्ट्रेट करने के लिए स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करना बेहद आम हो गया है। लेकिन क्या आपको पता है कि बालों पर इतने सारे हीटिंग इक्विपमेंट्स का उपयोग करना हानिकारक हो सकता है। इसके बाद बाल कमजोर और बेजान नजर आते हैं। इसके अलावा बहुत से लोग बालों का क्लर चेंज करने के लिए बालों पर स्प्रे या कैमिकल का प्रयोग भी करते हैं। जिससे बाल ग्रे होने लगते हैं। बालों पर जरूरत से अधिक हीट का उपयोग आपके बालों को खराब बना सकता है।  

इन हेयरस्टाइल टूल्स से हो सकता है नुकसान

1. स्ट्रेटनर

2. ब्लो ड्राई

3. सीरम

4. ड्राई

5. स्प्रे

6. कर्ल करने की मशीन

हेयरस्टाइल टूल्स से बालों को होने वाले नुकसान

1.  बालों का झड़ना 

हीट स्टाइलिंग इक्विपमेंट के प्रयोग करने से आपके बाल अधिक झड़ने लगते हैं क्योंकि इससे बालों की जड़ों को नुकसान पहुंचता है। हेयर स्प्रे, सीरम और ड्राई का बार-बार उपयोग करने से हेयर फॉलिकल को स्थायी रूप से नुकसान पहुंचता है। सबसे खराब आयरन बैरल और प्लेट हैं क्योंकि ये बहुत गर्म होते हैं और बालों के सीधे संपर्क में आते हैं और इससे बाल ज्यादा झड़ने लगते हैं। जिसकी वजह से आपको हेयल लॉस और गंजेपन की भी परेशानी हो सकती है। 

2. रूखे बाल

हेयरस्टाइल टूल्स का इस्तेमाल करने से आपके बाल बहुत रूखे और बेजान हो जाते हैं। दरअसल इन टूल्स से जो गर्मी उत्पन्न होती है, उससे आपके बालों की शाइन भी चली जाती है। साथ ही रूखे और बेजान बाल कमजोर हो जाते है और जड़ों से टूटने लगते हैं। आप रूखे और बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए कई तरह के ट्रीटमेंट भी कराते हैं लेकिन इससे स्थिति और भी खराब हो सकती है।

hairstyle-tools

Image Credit- Health Magazine

3.  हेयर ग्रोथ रूक जाना

बार-बार अपने बालों पर इन प्रोडक्टस की हीट देने से उनके क्यूटिकल्स खराब हो जाते हैं। जिससे बालों की ग्रोथ बंद हो जाती है। इससे दो मुंहे बाल और हेयर फॉल भी होने लगते हैं। जिससे आपके बाल समय से पहले खराब हो जाते हैं।

4.  बाल की जड़ों में खुजली

हेयरस्टाइल टूल्स के प्रयोग से बालों की जड़ें कमजोर हो जाती है और उनमें मौजूद प्राकृतिक तेल खत्म हो जाता है। जिससे स्कैल्प की नमी खत्म हो जाती है और इससे खुजली, सूखापन और बालों के झड़ने की समस्या हो सकती है। बालों में डैंड्रफ की भी परेशानी हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- आपके बाल हो रहे हैं असमय सफेद या भूरे तो हो सकते हैं कई कारण, जानें इसे रोकने के लिए 3 घरेलू उपाय

5. एलर्जी की समस्या

बालों को अच्छा बनाने के लिए आप बहुत सारे केमिकल्स का उपयोग करते हैं, जिसका स्कैल्प और जड़ों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इससे आपको स्कैल्प में बहुत खुजली और दाने हो सकते हैं। 

6. खराब बाल विकास 

स्टाइलिंग के बाद बालों की प्राकृतिक संरचना खराब हो जाती है। जब स्कैल्प से नए बाल उगते हैं, तो उनकी शाइन और कोमलता खत्म हो जाती है। बाल बीच से टूटने लगते हैं और ड्राई होने लगते हैं। कई बार आपके बाल जल भी जाते हैं।

hairstyle-tools

Image Credit- Reviewed

इसे भी पढ़ें- घने बालों के लिए घर पर ही बनाएं तेल और हेयर पैक, जानें पूरी विधि 

अपनी बालों की खूबसूरती के लिए अपनाएं ये टिप्स

1. बालों के आकर्षक लुक के लिए आप कभी-कभार ड्रायर और स्ट्रेटनर का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन रोजाना इस्तेमाल करना सही नहीं होता है।

2. अपने बालों पर ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करें। इससे बालों में नैचुरल शाइन आती है।

3. नहाने के बाद बालों को डीप कंडीशन्ड जरूर करें। साथ ही तौलिए को बालों में ज्यादा देर तक लपेट कर न रखें।

4. हफ्ते में एक बार मेहंदी या हेयर रिपेयर क्रीम का इस्तेमाल करने की कोशिश करें। इससे आपके बाल कुछ हद तक डैमेज होने से बचेंगे। 

5. बालों को अलग-अलग लुक देने के लिए पोनीटेल, बन या हफ बन भी बना सकते हैं। इससे भी बालों को नया लुक मिल सकता है। 

अपने बालों पर हीट प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से बचें और संतुलित आहार लेने की कोशिश करें। साथ ही अपने बालों को प्रदूषण से भी बचाने की कोशिश करें और बाहर निकलने से पहले अपने बालों को हमेशा ढककर निकलें। साथ ही सप्ताह में एकबार बालों पर तेल जरूर लगाएं और अगले दिन शैम्पू कर लें। इससे बालों की जड़ों में तेल पहुंचता है। 

Read Next

बालों में चमक कैसे लाएं? लगाएं विटामिन सी से भरपूर ये 5 चीजें

Disclaimer