बालों की समस्या भी लगातार लोगों के बीच में बढ़ती जा रही है जिसके कारण लोग हमेशा परेशान रहते हैं। कोई अपने झड़ते बालों के कारण परेशान है तो कोई अपने बालों में चमक न होने के कारण परेशान है। जिसके कारण लोग अक्सर अलग-अलग प्रकार के तरीके अपनाते रहते हैं और कोशिश करते हैं कि किसी भी तरह बालों की समस्या से निजात मिल सके। ऐसे ही बालों से संबंधित एक समस्या है जिसमें बालों का रंग किसी न किसी कारण बदल जाता है यानी काले बाल की जगह कई बार आपके बाल सफेद, भूरे या लाल रंग के होने लगते हैं। लेकिन आपको इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है। जी हां, हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि आप बालों के रंग की इस समस्या के लिए रसोई में रखी किन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि जब आप अपने बालों से बाहर से करवाए हुए रंग को भी हटाना चाहते हैं तो उस दौरान भी आप कुछ विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों पर चढ़ा रंग कैसे हटाएं
कई बार जब लोग अपने बालों पर कलर या रंग करवा लेते हैं तो इसके कुछ समय बाद कोशिश करते हैं कि प्राकृतिक बालों का रंग ही अच्छा है और इन रंगों को हटाया जाए। तो इस स्थिति में आपके पास बहुत कम विकल्प होते हैं, लेकिन एक विकल्प ऐसा है जो आपके लिए असरदार हो सकता है। आप नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर अपने बालों के प्राकृतिक रंगों को पा सकते हैं। जी हां, आपको बता दें कि नींबू और बेकिंग सोडा में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो आसानी से आपके बालों पर चढ़े रंग को दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप नींबू और बेकिंग सोडा का एक पेस्ट तैयार करें और इसे अपने बालों पर लगा लें। बालों पर इस लेप को आप करीब 15 मिनट तक रखें इसके बाद आप अपने बालों को गुनगुने पानी के साथ धो लें।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ (रूसी) के बारे में इन 5 बातों को लेकर लोग अक्सर रहते हैं कंफ्यूज, एक्सपर्ट से जानें सही जानकारी
टॉप स्टोरीज़
नींबू और बेकिंग सोडा बालों के लिए कैसे है फायदेमंद
नींबू और बेकिंग सोडा का मिश्रण न सिर्फ आपके बालों पर चढ़े रंग या बालों से गायब हुई रंगत को वापस लाने में मददगार होता है बल्कि इस मिश्रण में ऐसे गुण भी पाए जाते हैं जो आसानी से आपके बालों को मजबूत बनाए रख सकते हैं। आपको बता दें कि आप हफ्ते में 2 से 3 बार अपने बालों पर इस लेप का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके बाद आपको कुछ ही दिनों में अपने बालों का प्राकृतिक रंग नजर आ सकता है। साथ ही आप अपने बालों को इस मिश्रण की मदद से लंबे समय के लिए मजबूत बनाए रख सकते हैं। हालांकि आपको बाल को धोने के बाद जरूरी है कि आप नमी-युक्त वाले कंडीश्नर का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि ये आपके बालों को रुखा बना सकता है।
इसे भी पढ़ें: बालों में तेल लगाते समय न करें ये 5 गलतियां, वरना खराब हो सकते हैं आपके बाल
एप्सॉम सॉल्ट भी है असरदार
बालों का रंग गायब होना या किसी डाई के कारण रंग में आए बदलाव को दूर करने के लिए एप्सॉम सॉल्ट भी बहुत असरदार होता है। एप्सॉप सॉल्ट कई प्रकार से हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है जिसकी मदद से हम कई तरह की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। ऐसे ही आप अपने बालों के बदलते रंग को दूर करने के लिए एप्सॉम सॉल्ट को अपना सकते हैं। एप्सॉम सॉल्ट का इस्तेमाल करने के लिए आपको कुछ मात्रा में बेकिंग सोडा की भी जरूरत पड़ सकती है जिसके साथ आप मिश्रण तैयार कर अपने बालों पर लगा सकते हैं। आप इस मिश्रण को करीब 15 मिनट के लिए लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी के साथ धो लें।
Read More Articles on Hair Care in Hindi