बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग झड़ते बाल, सफेद बाल और डैंड्रफ की परेशानी से काफी ज्यादा जूझ रहे हैं। हेल्दी बालों के लिए सही डाइट के साथ-साथ बालों का अच्छे से ख्याल रखना बहुत ही जरूरी होता है। बालों का ख्याल रखने के दौरान हम कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, तो हमारे बालों को फायदा पहुंचाने के बजाय नुकसान पहुंचाने लगता है। खासतौर पर बालों में तेल लगाने के दौरान हम ऐसी गलतियां कर बैठते हैं। आज हम आपको इस लेख के जरिए उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप तेल लगाने के दौरान गलती (oiling Mistakes) से कर बैठते हैं।
उलझे बालों में ना लगाएं तेल
हम में से कुछ लोग ऐसे हैं, जो बालों में कंधी किए बिना ही तेल लगाने लग जाते हैं। ऐसा करने से बाल काफी ज्यादा झड़ते और टूटते हैं। ऐसे में जब भी बालों में तेल लगाएं, तो उससे पहले चौड़ी दांत वाली कंघी से अपने बालों को सुलझाएं। ऐसा करने से आपके बाल कम टूटेंगे और बालों को गहराई से पोषक तत्व मिलेगा।
टॉप स्टोरीज़
जोर-जोर से ना करें मालिश
बालों में तेल लगाने के दौरान अपने हाथों से जोर-जोर से मालिश ना करें। इससे आपके बालों की जड़ें कमजोर हो सकती है। बालों पर जोर से मालिश कभी भी नहीं करनी चाहिए, हमेशा हल्के हाथों से मालिश करें। अगर आप इस तरह मालिश नहीं कर पा रहे हैं या आपके बालों की जड़ें काफी ज्यादा कमजोर हैं, तो रुई की मदद से बालों को छोटे-छोटे हिस्से में बांटकर बालों में तेल लगाएं।
इसे भी पढ़ें- झड़ते बालों की परेशानी दूर करे आर्गन ऑयल, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका
बालों को टाइट से ना बांधे
तेल लगाने के बाद कई लोग अपनी चोटी को टाइट से बांधते हैं। उनका मानना होता है कि इससे बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता। बालों को ज्यादा टाइट बांधने से आपके बालों की जड़ें कमजोर होती हैं। रात को सोते वक्त तेल लगाने के बाद हल्की चोटी को बांधें। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी।
कम से कम करें 10 मिनट
मसाज करते वक्स कभी भी तेल को जड़ में लगाकर ना छोड़ें। तेल लगाने के बाद करीब 10 से 15 मिनट सिर की अच्छे से मालिश करें। इससे आपके सिर का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बालों को सही पोषक तत्व मिलता है। इससे आपके बालों की ग्रोथ अच्छे से होती है।
इसे भी पढ़ें - गंजेपन की समस्या दूर कर सकता है मेथी हेयर मास्क, जानिए इस्तेमाल का तरीका और 3 फायदे
ठंडे तेल का ना करें प्रयोग
मालिश के लिए कभी भी ठंडे तेल का इस्तेमाल ना करें। हमेशा तेल को हल्का सा गर्म करें। तेल को गर्म करने से आपके बालों की जड़ों में तेल अच्छे से पहुंचता है। हमेशा रात को ही तेल लगाएं और सुबह अपने बालों को धो लें।