स्विमिंग पूल के पानी के कारण होने लगा है हेयरफॉल? लगाएं ये 3 हेयर मास्क, रुकेगा बालों का झड़ना

Hair Mask To Prevent Hairfall Due To Swimming: स्विमिंग पूल के पानी के कारण होने वाले हेयरफॉल को रोकने के लिए इन नैचुरल हेयर मास्क का प्रयोग करें। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: May 19, 2023 16:55 IST
स्विमिंग पूल के पानी के कारण होने लगा है हेयरफॉल? लगाएं ये 3 हेयर मास्क, रुकेगा बालों का झड़ना

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Hair Mask To Prevent Hairfall Due To Swimming: गर्मी में स्विमिंग करना अधिकतर लोगों को काफी पंसद होता है। लोग गर्मी से बचने के लिए घंटो स्विमिंग पूल में नहाते है। स्विमिंग पूल के पानी में काफी मात्रा में क्लोरीन मिलाया जाता है। जिस कारण इसमें नहाने से बाल झड़ने की समस्या हो जाती है और कई बार बालों की शाइन भी चली जाती है। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए बाजार में मिलने वाले कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है। इन प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बालों को कई तरह के नुकसान हो सकते है। कई बार प्रोडक्ट्स बालों पर सूट भी नहीं करते है। ऐसे में बालों को हेयरफॉल से बचाने के लिए घर में मौजूद नैचुरल चीजों से हेयर मास्क बनाया जा सकता है। ये हेयर मास्क लगाने से पानी के कारण होने वाले हेयर फॉल को रोकेगा और बालों को चमकदार भी बनाएगा।

1. शहद और जैतून के तेल का हेयर मास्क

सामग्री

2 चम्मच- शहद

2 चम्मच- जैतून का तेल

1 चम्मच- दालचीनी पाउडर

हेयर मास्क बनाने का तरीका

शहद और जैतून के तेल का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को कटोरी में फेंट लें और एक फाइन पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को वॉश करें। इस मास्क को लगाने से डैमेज बालों की परेशानी दूर होगी और बाल भी मजबूत होंगे।

hairfall

2. मेथी का हेयर मास्क

सामग्री

2 चम्मच- मेथी

1 गिलास- पानी

हेयर मास्क बनाने का तरीका

मेथी का मास्क बनाने के लिए मेथी को रातभर के लिए पानी में भिगो दें। अबइस पानी की मदद से मिक्सी में डालकर मेथी का गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को बालों और जड़ों में 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये हेयर मास्क बालों को मजबूत बनाता है और हेयर फॉल की परेशानी को रोकता है।

इसे भी पढ़ें- पाइनएप्पल खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 5 नुकसान, जानें किन लोगों को नहीं करना चाहिए सेवन

3. दही और नींबू का हेयर मास्क

सामग्री

2 चम्मच- दही

1 चम्मच- नींबू का रस

1 चम्मच- शहद

हेयर मास्क बनाने का तरीका

दही और नींबू का हेयर मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करेंष अब इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये हेयर मास्क बालों को चमकदार बनाने के साथ डैंड्रफ को दूर करने मे मदद करेगा और बालों को झड़ने से रोकेगा।

स्विमिंग पूल के पानी के कारण होने वाले हेयरफॉल को रोकने के लिए इन हेयर मास्क का उपयोग किया जा सकता है। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो हेयर एक्सपर्ट की सलाह के बाद ही इसका उपयोग करें। 

All Image Credit- Freepik

Disclaimer