डार्क सर्कल्स हटाने के लिए गुलकंद का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, दूर होंगे आंखों के नीचे काले घेरे

गुलकंद स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसका चेहरे पर इस्तेमाल करने से आपको डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिल सकता है। 

Dipti Kumari
Written by: Dipti KumariUpdated at: Apr 22, 2022 14:06 IST
डार्क सर्कल्स हटाने के लिए गुलकंद का इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल, दूर होंगे आंखों के नीचे काले घेरे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

गुलकंद सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल कई रिफ्रेशमेंट ड्रिंक्स बनाने के लिए किया जाता है लेकिन क्या आपको पता है कि गुलकंद का इस्तेमाल आप अपनी आंखों के डार्क सर्कल्स हटाने के लिए भी कर सकते हैं। दरअसल गुलकंद गुलाब की पंखुड़ियों से बनाया जाता है। यह गर्मियों के मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के साथ आंखों को ठंडक भी पहुंचा सकता है। गुलकंद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जिसकी मदद से आंखों की जलन और कालेपन को भी दूर किया जा सकता है। आप इसे कई तरीकों से अपने स्किन पर लगा सकते हैं। आइए इसके फायदे और उपयोग के तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

गुलकंद स्किन पर लगाने के फायदे

1. डार्क सर्कल्स कम करने में फायदेमंद

गुलकंद डार्क सर्कल्स को कम करने में काफी फायदेमंद होता है। इसे आंखों के नीचे वाले हिस्से में लगाने पर आंखों की जलन और कालापन दूर हो सकता है। इसके अलावा कई लोगों को आंखों के नीचे खुजली की समस्या होती है। ऐसे में गुलकंद के एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो आपकी आंखों को खुजली से बचाते हैं। 

कैसे करें इस्तेमाल

गुलकंद का पेस्ट बना लें और उसमें थोड़ी मात्रा में गुलाब जल मिलाएं। उसे धीरे-धीरे मसाज करते हुए आंखों के नीचे लगाएं। फिर थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ दें। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरे को साफ करें और कॉटन के बॉल से एक्सट्रा पानी को निकाल लें। 

gulkand-dark-circles

Image Credit- Freepik

2. त्वचा को ठंडक प्रदान करे

कई लोगों को गर्मियों में बाहर निकलने पर त्वचा और आंखों के नीचे जलन महसूस होती है। आंखों में सूखापन और पानी आने की समस्या भी होने लगती है लेकिन इस चक्कर में बार-बार आंख खुजलाने से आपकी आंखों को नुकसान हो सकता है लेकिन गुलकंद के इस्तेमाल से त्वचा को काफी राहत मिलती है। 

कैसे करें इस्तेमाल

इसके लिए आप गुलाब जल को कॉटन बॉल में भिगोकर इस्तेमाल कर सकते हैं और इसे कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को अच्छे से पानी से साफ कर लें। 

3. एक्ने को कम करने में मददगार

एक्ने के कारण आपकी स्किन और सुंदरता दोनों खराब हो सकती है। धूप में निकलने से आपकी ये समस्या और अधकि बढ़ सकती है। लेकिन गुलकंद के इस्तेमाल आप अपने एक्ने को ही नहीं बल्कि दाग-धब्बों को भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप कई तरीके से गुलकंद का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा को इन सब परेशानियों से दूर रखते हैं। 

कैसे करें इस्तेमाल

एक्ने कम करने के लिए आप गुलकंद और पान के पत्तों का पेस्ट बनाकर एक्ने पर लगा सकते हैं। इससे वे जल्दी ठीक हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- स्वादिष्ट और मीठा गुलकंद है आपके लिए बहुत फायदेमंद, जानें त्वचा की रंगत निखारने जैसे इसके अन्य फायदे और प्रयोग 

4. खून साफ करें

गुलकंद आपके शरीर को अंदर से साफ करने में मदद करता है। यह आपके खून को साफ कर त्वचा की गंदगी को दूर करता है और कील-मुहांसों को हटाता है। इसे आप सुबह खाली पेट खा सकते हैं या फिर इसकी मिठाई भी काफी अच्छी होती है। 

कैसे करें इस्तेमाल

गुलकंद की मिठाई कई तरह की होती है या अगर आप मिठाई का सेवन नहीं करना चाहते है, तो गर्मियों में गुलकंद शेक का इस्तेमाल कर सकते हैं।

gulkand-dark-circles 

Image Credit- Freepik

5. त्वचा का रंग निखारें

कई लोग आंखों के नीचे बड़े-बड़े काले घेरे से परेशान रहते हैं। स्किन के डार्क रंग और सूजन को कम करने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इससे कोई खास फायदा नहीं होता है। ऐसे में आप गुलकंद का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। दरअसल गुलकंद त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और आंखों की सूजन भी कम करता है। 

कैसे करें इस्तेमाल

गुलकंद के पेस्ट और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे कुछ देर आंखों के नीचे लगा रहने दें। इससे आंखों के नीचे की सूजन भी कम हो सकती है।

Main Image Credit- Freepik

Disclaimer