PICA Disease: फोम से लेकर फर्नीचर तक खा जाती है ये 3 साल की बच्ची, जानें क्या है पिका रोग?

न्यूयॉर्क में 3 साल की एक बच्ची एक दुलर्भ बीमारी के चलते फूड आइटम्स को छोड़कर फोम, फर्नीचर, दीवार का प्लास्टर, मिट्टी और लकड़ी आदि खा रही है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
PICA Disease: फोम से लेकर फर्नीचर तक खा जाती है ये 3 साल की बच्ची, जानें क्या है पिका रोग?


दुनियाभर में आए दिन नई-नई और दुर्लभ प्रकार की बीमारियां सामने आती हैं। न्यूयॉर्क से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, 3 साल की एक ब्रिटिश बच्ची फूड आइटम्स को छोड़कर फोम, फर्नीचर, दीवार का प्लास्टर, मिट्टी और लकड़ी आदि खा रही है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो बच्ची एक अजीबोगरीब बीमारी से पीड़ित है। इसे देखकर बच्ची की मां स्टैसी एहेर्ने काफी चिंतित हैं और लोगों से मदद की गुहार लगा रही हैं। चलिए जानते हैं इस अजीबोगरीब बीमारी के बारे में। 

किस बीमारी सी पीड़ित है बच्ची?  

न्यूयॉर्क की रहने वाली बच्ची विंटर एक दुर्लभ किस्म की बीमारी (PICA Disease) से पीड़त है, जिसकी वजह से वह घर पर बनी खाने की चीजें खाने के बजाय फर्नीचर और प्लास्टर आदि खा रही है। विंटर की मां का कहना है कि वह रात में अचानक उठकर घर में मौजूद किसी भी चीज जैसे गद्दा, रजाई और गिलास आदि को चबाना शुरु कर देती है। स्टैसी के मुताबिक एक बार बच्ची ने फोटो फ्रेम को तोड़कर उसका कांच चबाने की भी कोशिश की थी। चिकित्सकों के मुताबिक बच्ची को ऑटिस्म की भी समस्या है। 

क्या है PICA डिजीज? 

पीका डिजीज एक प्रकार की दुर्लभ और खतरनाक बीमारी है, जिसमें मरीज फूड आइट्स को छोड़कर घर में मौजूद नॉन फूड आइटम्स को चबाता है। आमतौर पर यह बीमारी 6 साल से कम की उम्र के बच्चों को प्रभावित करती है। हालांकि, कुछ थेरेपी और तकनीक के जरिए इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है। ऐसे में मां-बाप को बच्चों की देखभाल करने की खासतौर पर सलाह दी जाती है ताकि वह किसी जहरीली वस्तु को खाने से बचे। 

इसे भी पढ़ें - बीमारी, डिसऑर्डर और सिंड्रोम में क्या अंतर होता है? समझें डॉक्टर से

पीका के लक्षण 

  • पीका शरीर को कई तरीकों से प्रभावित कर सकता है। ऐसे में आपको अलग-अलग लक्षण देखने को मिल सकते हैं। 
  • पीका होने पर बच्चे को एनिमिया यानि खून की कमी हो सकती है। 
  • ऐसे में कई बार इलेक्ट्रोलाइट्स इंबैलेंस होने के साथ ही राउंडवॉर्म इंफेक्शन भी हो सकता है। 
  • इस स्थिति में बच्चे की छोटी आंत के साथ बड़ी आंत में भी ब्लॉकेज आ सकती है। 
  • ऐसे में बच्चे को कब्ज के साथ हार्ट बीट तेज होने जैसी भी समस्या हो सकती है। 

Read Next

ब्रेन ब्लीडिंग के चलते सदगुरु जग्गी वासुदेव को करानी पड़ी इमरजेंसी सर्जरी, जानें क्यो पड़ती है इसकी जरूरत

Disclaimer