आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है फंगल इंफेक्शन, इन 5 तरीकों से पाएं छुटकारा

अगर आप भी त्वचा पर फैले फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं तो आप घर पर ही इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं, जानें इंफेक्शन को दूर करने के आसान उपाय। 
  • SHARE
  • FOLLOW
आपकी त्वचा के लिए नुकसानदायक हो सकता है फंगल इंफेक्शन, इन 5 तरीकों से पाएं छुटकारा


मौसम में बदलाव के साथ ही त्वचा में समस्याएं पैदा होना बहुत ही आम है। खासकर गर्मी में बारिश के बाद त्वचा से संबंधित समस्याएं आने से लोग अक्सर काफी परेशान रहते हैं, इन्हीं समस्याओं में से एक है फंगल इंफेक्शन जो बैक्टीरिया के कारण त्वचा को खराब करने का काम करता है। इस संक्रमण के कारण त्वचा की ऊपरी सतह पर पपड़ी, खुजली, लाल चक्त्ते बनना जैसी चीजों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि त्वचा ही नहीं बल्कि इससे आपके बालों पर भी फर्क पड़ता है। फंगल इंफेक्शन के फैलने के बाद इस दौरान लोग डैंड्रफ जैसी समस्याओं से भी काफी परेशान रहते हैं। 

इससे छुटकारा पाने के लिए वैसे तो लोग कई तरह एंटी-फंगल दवाओं का भी इस्तेमाल करते हैं या फिर कुछ लोग इन्हें दूर करने के लिए बाजार में मौजूद क्रीम का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हम आपको इस संक्रमण को दूर करने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है। 

skin care

विनेगर 

अगर आप बारिश के बाद फैले फंगल इंफेक्शन से परेशान हैं तो आप इससे दूर करने के लिए एप्पल विनेगर का इस्तेमाल कर सकेत हैं। आपको बता दें कि विनेगर संक्रमण पैदा करने वाली बैक्टीरिया को मारने का काम करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एप्पल विनेगर को पीनी के साथ मिलाएं और फिर इसे संक्रमण वाली जगह पर लगाएं। 

दही

इन संक्रमण के लिए दही बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकती है। दही में प्रोबायोटिक्स लैक्टिक एसिड पाया जाता है जो ऐसे इंफेक्शन को खत्म करने का काम करता है। आप दही को सीधा अपने इंफेक्शन वाले हिस्से पर लगा सकते हैं, इसे रोजाना इस्तेमाल करने से आप कुछ ही दिनों में फंगल इंफेक्शन से छुटकारा पा सकते हैं। 

skin care

इसे भी पढ़ें: हमेशा दिखना चाहते हैं सुंदर? जानें घर पर कैसे करें त्वचा की देखभाल और इसको अपनाने का तरीका

लहसुन

लहसुन में एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। इसलिए फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए लहसुन को फायदेमंद माना जाता है। लहसुन के इस्तेमाल करने से इंफेक्शन को दूर करने में कामयाब हो सकते हैं। इसके लिए आप लहसुन की 3-4 कलियों को अच्छे से पीस लें और फिर इसको अपने इंफेक्शन वाले हिस्से पर लगाएं। आपको बता दें कि अगर फंगल वाली जगह पर आपने ज्यादा खुजली की है तो ऐसे में आपको ये पेस्ट लगाने के बाद हल्की जलन हो सकती है। 

skin care

जैतून के पत्ते

फंगल इंफेक्शन को दूर करने के लिए जैतून आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आप जैतून के 5-6 पत्तों को अच्छे से पीसकर इसका पेस्ट बना लें और फिर इंफेक्शन वाली जगहें पर लगाएं। आप इस पेस्ट को करीब 30 मिनट तक लगाएं रखे इसके बाद पानी से धो लें। जब तक आपका इंफेक्शन खत्म न हो जाए और खुजली न चली जाए आप इससे तब तक लगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: आप भी मॉइश्चराइजर का करते हैं इस्तेमाल? तो जान लें मॉइश्चराइजर का ओवर डोज हो सकता है आपके लिए हानिकारक

हल्दी

आप सभी जानते हैं कि हल्दी आपकी सेहत को स्वस्थ रखने के साथ ही आपको कई संक्रमण से भी बचाने का काम करता है। आप अपनी त्वचा पर फैले फंगल इंफेक्शन को खत्म करने के लिए हल्दी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको हल्दी के साथ शहद को मिलाकर पेस्ट बनाना होगा, इसके बाद आप इस पेस्ट को इंफेक्शन वाली जगह पर लगाएं। इससे आपको कुछ ही दिनों में राहत मिल सकती है। 

Read more articles on Home Remedies in Hindi

Read Next

Essential Oil को इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी सावधानियां, नहीं होंगी स्किन एलर्जी जैसी परेशानियां

Disclaimer