फलों और सब्जियों की सफाई को लेकर मानें FSSAI की ये जरूरी गाइडलाइन, कोरोना संक्रमण से बचाव में होंगे मददगार

एफएसएसएआई की इन गाइडलाइन्स को सख्ती से मानना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आपने थोड़ी भी लापरवाही की, तो संक्रमण फैल सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
फलों और सब्जियों की सफाई को लेकर मानें FSSAI की ये जरूरी गाइडलाइन, कोरोना संक्रमण से बचाव में होंगे मददगार


कोरोनावायरस देश और दुनिया में बड़ी तेजी से अपना पैर पसार रहा है। सरकार ने संक्रमण से बचाव के लिए कई नियम औक कानूनों में बदलाव किया है। सरकार कोरोनोवायरस के प्रसार को रोकने के लिए खाद्य पदार्थों सहित सतहों और वस्तुओं की सफाई के लिए समय समय पर गाइडलाइन जारी करती रही है। हाल ही में भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने फलों और सब्जियों के साफ सफाई को लेकर कुछ दिशानिर्देश दिए हैं। हालांकि भोजन के माध्यम से वायरस के संचारित होने का कोई ठोस सबूत नहीं है, भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सुझाव दिया है कि फलों और सब्जियों को खपत से पहले ठीक से धोया जाना चाहिए।

insidewashingveges

क्यों जरूरी है फलों और सब्जियों की सफाई

फलों और सब्जियों की सफाई कोरोना के इस वक्त में इसलिए जरूरी है क्योंकि ठोक तरह से हम में बहुत लोगों को नहीं पता होता है कि हमारे पास जो फल और सब्जियां आ रही हैं, वो कहां कहां से गुजर कर आ रही हैं। दरअसल कोरोनावायरस यूं तो सतही जगहों पर होता है और किसी व्यक्ति या सामान के द्वारा ही एक स्थान से दूसरे स्थान पर ये फैलता है। मान लीजिए आपकी सब्जियां जहां से आई हैं, वहां किसी सतह पर कोरोना हो और वो आपके घर जाने अनजाने में चला आए। इस तरह कोरोना संक्रमण आपके पूर परिवार में फैल सकता है। तो आइए जानते हैं कोरोना से बचाव के लिए  भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने क्या गाइडलाइन जारी की हैं।

insideshopping

इसे भी पढ़ें : बाजार में बिक रही चमकती-दमकती साग-सब्जियों पर न लुटाएं अपने पैसे, जानें मिलावटी सब्जियों की कैसे करें पहचान

फलों और सब्जियों को लेकर FSSAI की गाइडलाइन

  • - पैकेट के भीतर विक्रेताओं से खरीदे गए फलों और सब्जियों को एक अलग जगह पर रखें।
  • -फलों और सब्जियों को अच्छी तरह से धोएं या गर्म पानी में 50ppm क्लोरीन की एक बूंद डालें और उन्हें इसमें डुबोएं।
  • -पीने योग्य या स्वच्छ पानी से ही फलों और सब्जियों को धोएं।
  • -कीटाणुनाशक या साबुन आदि का इस्तेमाल ताजी सब्जियों पर न करें।
  • - फ्रिज में रखे जाने वाले फलों और सब्जियों को फ्रिज में रखें। बाकी को बास्केट या रैक में कमरे के तापमान पर रखें।

इसे भी पढ़ें : Coronavirus Mask: हर किसी को मास्‍क पहनने की नहीं है जरूरत, मुंह पर मास्‍क लगाने से पहले जरूर जानें ये 8 बातें

खरीदारी के बाद घर पहुंच कर इन बातों का रखें खास ध्यान

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) ने सिर्फ सब्जियों की सफाई को ही लेकर गाइडलाइन्स नहीं जारी की है बल्कि ये भी बताया है कि अगर आप खरीदारी करके बाहर से घर वापिस आते हैं, तो आपको अपने सफाई और सैनिटाइजेशन के साथ किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए। एफएसएसएआई के ये निर्देश अब और जरूरी हो गए हैं, जब देश में अनलॉक 2.0 है और बहुत सारी चीजें खुली हैं। ऐसे में आप घर के बाहर जाने के साथ वापिसी में संक्रमण को भी अपने साथ घर ला सकते हैं। तो संक्रमण से बचाव के लिए खरीदारी के बाद घर पहुंच कर इन बातों का रखें खास ध्यान

    • -घर में घुसने से पहले अपने जूते चप्पलों को बाहर ही उतारें।
    • -खरीदे हुए सामान को थैलों से अलग रखें।
    • -हाथो को दरवाजे पर ही धो लें तभी अंदर आएं।
    • -खाद्य सुरक्षा के मुद्दों जैसे तापमान या कीट के जोखिम से बचने के लिए कारों या गैरेज में घर के बाह न छोड़ें।
    • - सिंक और प्लेटफॉर्म को साफ करें जहां खाद्य पदार्थों को धोया गया है। ड्रिप को फर्श पर गिरने न दें अन्यथा आपको इसे तुरंत पोंछना चाहिए।
    • - खाने के पैकेज के मामले में, उन्हें अल्कोहल-आधारित सैनिटाइजर या साबुन और साफ पानी के साथ पोंछकर कर कीटाणुरहित करें।

Read more articles on Health-News in Hindi

Read Next

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का कार्डियक अरेस्‍ट से निधन, जानिए क्‍या होता है Cardiac Arrest और बचाव

Disclaimer