बार-बार डकार आने से परेशान थी 24 साल की महिला, जांच में निकला स्टेज-3 कोलन कैंसर, आप भी न करें नजरअंदाज

हाल ही सामने आई एक खबर के मुताबिक 24 वर्षीय लड़की को दिनभर में 5 से 10 बार डकार आती थी, जिसके बाद उसे कोलन कैंसर डायग्रोस हुआ।
  • SHARE
  • FOLLOW
बार-बार डकार आने से परेशान थी 24 साल की महिला, जांच में निकला स्टेज-3 कोलन कैंसर, आप भी न करें नजरअंदाज


डकार आना शरीर की सामान्य प्रक्रिया है। आमतौर पर पेट से जुड़ी समस्याओं या फिर गले में होने वाली जलन के कारण डकार आती है। हाल ही सामने आई एक खबर के मुताबिक 24 वर्षीय लड़की को दिनभर में 5 से 10 बार डकार आती थी, जिसके बाद उसे कोलन कैंसर डायग्रोस हुआ। महिला को बार-बार डकार आने की समस्या साल 2021 में भी हुई थी। 

डकार के साथ दिखते थे ये लक्षण 

कुछ समय से महिला को डकार आने के साथ-साथ उल्टी और मतली जैसी समस्या भी हो रही थी। इस दौरान उसे पेट में तेज दर्द, ममोड़ और सुस्ती आदि के भी लक्षण दिख रहे थे। पिछले कुछ दिनों से महिला का पेट भी साफ नहीं हुआ था। हालांकि, वह भरपूर मात्रा में खाना खा रही थी। महिला पेशे से नर्स थी, ऐसी स्थिति लगातार बनी रहने के बाद उसने सीटी स्कैन और बायफ्सी कराई, जिसमें चिकित्सकों ने बताया कि वह कोलन कैंसर के तीसरे स्टेज का शिकार है। ऐसे में एक चिकित्सक के मुताबिक महिला महिला एंग्जाइटी का भी शिकार थी। 

कोलन कैंसर से बचने के तरीके 

कोलन कैंसर होने के पीछे बहुत से कारण जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में लाइफस्टाइल और खान-पान में सुधार करके भी इससे बचा जा सकता है। इससे बचने के लिए आपको प्रोसेस्ड और जंक फूड से परहेज करना चाहिए। चीनी या फिर नमक का अधिक सेवन भी कई बार कोलन कैंसर का कारण बन सकता है। इसलिए इससे बचने के लिए इसकी मात्रा कम करें। ऐसे में शारीरिक रूप से एक्टिव रहें साथ ही योग और मेडिटेशन करें। इससे बचने के लिए आपको मीट, धूम्रपान और शराब की आदत को भी कम करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- कोलन कैंसर के शुरुआती लक्षण नजरअंदाज करना क्यों है खतरनाक? जानें इस बीमारी के कारण और इलाज

कोलन कैंसर के कारण 

इस व‍िषय पर ज्यादा पाने के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बातचीत की। उन्होंने बताया कि युवाओं में कोलन कैंसर के मामले काफी बढ़ रहे हैं। ऐसे में जंक और फास्ट फूड खाना व शराब पीना इसके मुख्य कारण माना जाता है। मोटापे और धूम्रपान की आदत भी इस कैंसर का कारण बनती है। कई बार शारीरिक रूप से इनएक्टिव रहना भी कोलन कैंसर का कारण बनता है। युवाओं में कोलन कैंसर होने पर डकार आना मुख्य कारण होता है। इसलिए लंबे समय तक डकार आने पर इसे नजरअंदाज करने की गलती न करें।

Read Next

विराट कोहली ने एशिया कप से पहले पास किया Yo-Yo Test, जानें क्या है ये टेस्ट और क्यों किया जाता है

Disclaimer