एसिडिटी से छुटकारा दिलाएंगे ये 3 फूड्स, न्यूट्रिशनिस्ट से जानें खाने का सही तरीका

एसिडिटी एक आम समस्या बन चुकी है, जो गलत खान-पान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण होती है। इस समस्या से राहत दिलाने में ये फूड्स आपकी मदद करेंगे। 
  • SHARE
  • FOLLOW
एसिडिटी से छुटकारा दिलाएंगे ये 3 फूड्स, न्यूट्रिशनिस्ट से जानें खाने का सही तरीका


अनहेल्दी फूड, प्रदूषण, और खराब लाइफस्टाइल के कारण अधिकतर लोग एसिडिटी और कब्ज की समस्या से परेशान रहते हैं। पेट में गैस बनने के कारण किसी दूसरे काम में मन भी नहीं लगता और पूरा दिन बेकार जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी लोगों में एसिडिटी की समस्या काफी आम हो गई है। ऐसे में हिंदी फिल्म एक्टर विजय वर्मा की न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने 3 फूड्स के बारे में बताया है, जिसे डाइट में शामिल करने से एसिडिटी की समस्या से राहत मिल सकता है, तो आइए जानते हैं क्या हैं वो फूड्स और उन्हें खाने के हेल्थ बेनिफिट्स…

एसिडिटी में फायदेमंद है ये तीन फूड्स - Foods for Acidity in Hindi

  1. भिगी हुई काली किशमिश
  2. दही-पोहा
  3. गुलकंद का पानी
 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Rujuta Diwekar (@rujuta.diwekar)

काली किशमिश खाने के फायदे - Benefits of Eating Black Raisins 

काली किशमिश में पेक्टिन नाम का फाइबर मौजूद होता है, जो हमारे शरीर में जाकर खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करता है। इसका सेवन करने से एसिडिटी कंट्रोल होती है, आंखों की रोशनी बढ़ती है, हाई ब्लड प्रेशर कम होता है और वजन कम करने में भी मदद मिलती है। रात को सोने से पहले 4-5 काली किशमिश पानी में भिगोकर रख दें और सुबह उठने के बाद किशमिश को खा लें और एक गिलास पानी पी लें। 

इसे भी पढ़े : रात को सोने से पहले एसिडिटी और सीने में जलन से परेशान? तुरंत राहत के लिए अपनाएं ये 7 तरीके

पोहे के साथ दही खाने के फायदे - Benefits of Eating Curd With Poha in Hindi

दही के साथ पोहा खाने से आपके शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते है। इतना ही नहीं यह पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी मदद करता है। उत्तर प्रदेश और बिहार में पेट खराब होने पर लोग इसे खाना बहुत पसंद करते हैं। पोहे को खाने से पहले इसे पानी से अच्छी तरह साफ कर लें, इसके बाद इसमें दही और काला नमक मिला लें। आप दही पोहे का स्वाद बढ़ाने के लिए एक हरी कूटी हुई हरी मिर्च भी इसमें मिला सकते हैं। 

Foods For Acidity

गुलकंद का पानी पीने के फायदे - Benefits of Drinking Gulkand Water 

गुलकंद की तासीर ठंडी होती है, जिस कारण इसे पीने से एसिडिटी की समस्या दूर होती है, मुंह के छाले ठीक होते हैं और दिमाग भी तेज होता है। एसिडिटी की समस्या को दूर करने के लिए रात को सोने से पहले या दिन में किसी भी समय आप गुलकंद का पानी पी सकते हैं। आपको बस एक गिलास पानी में एक चम्मच गुलकंद मिलाना है और इसे पी जाना है। 

स्वास्थ्य से जुड़ी ये समस्याएं भी होगी दूर - These Health Problems Will Also Go Away

    • पेट की सूजन कम करने में फायदेमंद
    • प्री मेन्स्ट्रूअल सिंड्रोम से मिले राहत
    • हीट एक्जाशन करें दूर

एसिडिटी से बचने के लिए इन बातों का भी रखें ध्यान - To Avoid Acidity, Keep These Things in Mind 

  • खाने के बीच में ज्यादा समय का अंतराल न रखें। 
  • समय पर ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर करें।
  • अपने भूख लगने के संकेतों को पहचाने और थोड़ी-थोड़ी देर पर कुछ खाते रहें।
  • पेट भरने के संकेतों को पहचानने की कोशिश करें और भूख से अधिक खाने से बचें।  

एसिडिटी की समस्या को नजरअंदाज न करें, यह किसी बड़ी बीमारी का भी संकेत हो सकता है। इसलिए  एसिडिटी की परेशानी बढ़ने पर अपने निजी डॉक्टर से सलाह जरूर लें। 

Image Credit: Freepik

 

Read Next

हाथ के इस हिस्से को दबाने से कंट्रोल हो सकता है थायराइड, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Disclaimer