Foods to Boost Male Health: पुरुष बिजी लाइफस्टाइल, खानपान में कमी और खुद के लिए समय न निकालने के कारण कई बार कमजोरी और थकावट महसूस करते हैं। लेकिन इस कमजोरी को दूर करने के लिए वह कई बार तरह-तरह की दवाइयों और पाउडर का सेवन शुरू कर देते हैं। ये पाउडर कई बार उनकी हेल्थ को सूट भी नहीं करता और ये महंगा भी पड़ता है। ऐसे में पुरुष कमजोरी और थकावट को दूर करने के लिए आप डाइट में इन चीजों को शामिल करना चाहिए। ये चीजें शामिल करने से शरीर मजबूत होने के साथ शरीर फुर्तीला बनेगा। आइए जानते हैं इन फूड्स के बारे में।
घी
घी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। घी में ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, विटामिन ए और के आदि पाए जाते हैं। घी शरीर को हेल्दी करने के साथ इसको खाने से हड्डियां भी मजबूत होती हैं। घी शारीरिक कमजोरी को दूर करता है। घी पाचन तंत्र को भी स्वस्थ रखने में मदद करता है।
चना
चना हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको खाने से शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी नहीं होती। चने को नियमित डाइट में शामिल करने से कमजोरी दूर होने के साथ शरीर में थकावट भी दूर नहीं होती। चना सेक्सुअल हेल्थ के लिए भी काफी प्रभावी होता है। चना खाने से वजन बढ़ने के साथ बॉडी बनाने में भी मदद मिलती है।
इसे भी पढ़ें- त्योहारों के बाद फिटनेस रूटीन दोबारा शुरू करने के 5 टिप्स
शहद
शहद शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको खाने से कमजोरी दूर होने के साथ डायबिटीज का खतरा भी कम होता है। शहद को अगर पुरुष डाइट में शामिल करते हैं, तो स्पर्म काउंट बढ़ने के साथ शरीर को एनर्जी भी मिलती है। शहद इम्यूनिटी को मजबूत करके याददाश्त को भी तेज करता है।
केला
केला शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको खाने से पाचन तंत्र मजबूत होने के साथ वजन बढ़ाने में भी मदद मिलती है। अगर आप लंबे समय से बॉडी बनाने की सोच रहे हैं, तो डाइट में केले को अवश्य शामिल करें। केला में मौजूद पौटेशियम और विटामिन बी पुरुषों की शारीरिक कमजोरी को दूर करता है।
छुहारा
छुहारा वैसे, तो सालभर में कभी भी खाया जा सकता है। लेकिन अगर आप इसे सर्दी में खाना शुरू करते हैं, तो ये इम्यूनिटी को मजबूत करने के साथ कमजोरी को भी दूर करता है। छुहारा को आप भीगा कर या दूध में उबालकर खा सकते हैं। इसको नियमित खाने से पुरुषों को ताकत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर नारियल का दूध लगाने से मिलेगी बेदाग निखरी त्वचा, जानें कैसे और कब लगाएं
ये फूड्स पुरुषों की शारीरिक कमजोरी को दूर करके उनके मजबूत बनाते हैं। लेकिन अगर आपको कोई बीमारी या एलर्जी हैं, तो डॉक्टर से पूछ कर ही इन फूड्स का सेवन करें।
All Image Credit- Freepik