बच्चों की त्वचा को आप भी रखना चाहते हैं स्वस्थ और चमकदार, तो अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

अगर आप भी अपनी बच्चों की त्वचा को लंबे समय तक स्वस्थ और चमकदार बनाए रखना चाहते हैं तो आज से ही इन घरेलू तरीकों को अपनाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों की त्वचा को आप भी रखना चाहते हैं स्वस्थ और चमकदार, तो अपनाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

बड़े ही नहीं बल्कि आजकल बच्चों की त्वचा का भी खास तरीके से ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। बदलते मौसम और बदलते वातावरण के कारण बच्चों की त्वचा पर भी इसका असर बहुत जल्दी देखने को मिलता है। बच्चों के साथ त्वचा संबंधित समस्याएं भी इसलिए होती है क्योंकि वो ज्यादातर समय बाहर बिताते हैं और धूप में खेलते रहते है। जिसके कारण उनकी त्वचा को काफी नुकसान झेलना पड़ता है।

अक्सर माता-पिता अपने बच्चों की त्वचा को लेकर परेशान रहते हैं कि कैसे उनकी त्वचा को स्वस्थ बनाया जाए और कैसे उनकी त्वचा को हमेशा चमकदार बनाया जाए। आप ही नहीं कई ऐसे लोग होते हैं जो अपने बच्चों की त्वचा को लेकर परेशान रहते है। इसके लिए आप कुछ घरेलू तरीके अपना सकते हैं जिसकी मदद से आप अपने बच्चों की त्वचा में सुधार कर सकते हैं। आइए हम आपको इस लेख के जरिए कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताते हैं जिनसे आपकी बच्चों की त्वचा को स्वस्थ रखने के साथ हमेशा चमकदार बनाए रख सकते हैं। 

skincare

ऐसे बनाएं बच्चों की त्वचा चमकदार

दूध और हल्दी का मिश्रण

बच्चों की त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने के साथ चमकदार बनाए रखने के लिए आप हल्दी और दूध के मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने बच्चों के चेहरे, हाथ और बाकी त्वचा पर आसानी से दूध और हल्दी के मिश्रण को लगा सकते हैं। आप इसको त्वचा पर लगाने के बाद किसी एक गीले कपड़े के साथ उस मिश्रण को साफ कर लें। इस पेस्ट को साफ करने के बाद आप क्लीन्जर या साबुन का इस्तेमाल न करें। आप इस नुस्खे को हफ्ते में 3 से 4 बार अपना सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: पिंपल्‍स को दूर करने से लेकर बालों स्‍वस्‍थ रखने और तनाव को दूर करने में फायदेमंद है लेमनग्रास से बना साबुन

दही, टमाटर और दलिया का मिश्रण

टमाटर, दही और दलिए के साथ आप बच्चों की त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बना सकते हैं, इसके लिए आप इन तीनों के पेस्ट को अच्छी तरह से मिलाएं और बच्चों की खुरदरी या रुखी त्वचा पर लगाएं। इस मिश्रण का नियमित रूप से बच्चों की त्वचा पर इस्तेमाल करने से आप बच्चों की त्वचा को चमकदार बना सकते हैं और धूप से होने वाले नुकसान से भी बचा सकते हैं। 

केमिकल्स-युक्त उत्पादों से बचें

बच्चों की त्वचा बहुत नाजुक होती है और इनकी त्वचा पर केमिकल्स-युक्त उत्पादों का भारी नुकसान होता है। इस कारण बच्चों की त्वचा समय से पहले ही बढ़ती उम्र के लक्षण दिखा सकती है। इसके लिए जरूरी है कि आप इस तरह के उत्पादों को बच्चों से दूर रखें और बच्चों को भी ऐसे उत्पादों का इस्तेमाल न करने की सलाह दें। इसकी जगह आप अपने बच्चों पर घरेलू उपाय और प्राकृतिक तरीकों को अपना सकते हैं। आप बच्चों की त्वचा पर एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं इससे धूप से होने वाले नुकसान और कालेपन से आसानी से छुटकारा मिल सकता है और ये त्वचा को साफ रखने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़ें: नेचुरल एंटीसेप्टिक है गेंदे का फूल, जानें कोलेजन बढ़ाने और चेहरे की हीलिंग के लिए कैसे करें इस्तेमाल

तेल के साथ मालिश करें

कई ऐसे प्राकृतिक तेल मौजूद है जो त्वचा को अच्छी तरह से स्वस्थ रखकर उन्हें चमकदार बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं। ये बच्चों के लिए ज्यादा फायदेमंद होते हैं। आप नारियल के तेल के साथ बच्चों की त्वचा की अच्छी तरह से रोजाना मालिश कर सकते हैं। इससे उनकी हड्डियां और मांसपेशियों में भी मजबूती आती है। 

Read More Articles on Tips for Parents in Hindi

Read Next

Apple Seed Oil : मुलायम और ग्‍लोंइंग त्‍वचा पाने समेत कई तरह से त्‍वचा के लिए फायदेमंद है सेब के बीजों का तेल

Disclaimer