स्लिम और लंबे दिखना है तो अपने 'ड्रेसिंग स्टाइल' में करें ये 6 बदलाव, मिलेंगे कॉम्प्लिमेंट्स

ब्यूटीफुल, अट्रेक्टिव व गुड लुकिंग दिखने के लिए आपकी खूबसूरती के अलावा आपके कपड़ों की अहम भूमिका होती है। इसके लिए आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा होना बेहद जरूरी है। आपका फैशन स्टेटमेंट आपको अट्रेक्टिव व गुड लुकिंग के साथ—साथ लोगों के बीच अच्छा इं

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: May 15, 2019 11:28 IST
स्लिम और लंबे दिखना है तो अपने 'ड्रेसिंग स्टाइल' में करें ये 6 बदलाव, मिलेंगे कॉम्प्लिमेंट्स

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

ब्यूटीफुल, अट्रेक्टिव व गुड लुकिंग दिखने के लिए आपकी खूबसूरती के अलावा आपके कपड़ों की अहम भूमिका होती है। इसके लिए आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा होना बेहद जरूरी है। आपका फैशन स्टेटमेंट आपको अट्रेक्टिव व गुड लुकिंग के साथ—साथ लोगों के बीच अच्छा इंप्रेशन बनाने में भी फायदेमंद शाबित हो सकता है। अगर आपको लगता है कि आपके माटापे या लंबाई के कारण आपका लुक खराब हो रहा है, तो इसके लिए आप अपने कपड़े पहनने के अंदाज को बदल सकते हैं। ऐसा करने से आप स्लिम—ट्रिम, लंबी व खूबसूरत दिख सकती हैं। आइए जानते हैं, आपको किन—किन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। 

 डार्क व सिंगल कलर के कपड़े पहनें

डार्क कलर के कपड़े पहनने से आप स्लिम दिखेंगे। ऐसे में आप ब्लैक, ग्रे, ब्राउन या किसी अनय रंग के सिंपल और सोबर लगने वाले कपड़ों को पहन सकते हैं। इससे आप पतले, लंबे और सुंदर दिखेंगे। अलग—अलग रंग के कपड़े पहहने से आपका शरीर कई हिस्सों में बंट जाता है। इसलिए डार्क व सिंगल रंग के कपड़े ही चुनें। इससे देखने वाले के लिए एक सॉलिड लाइन बना देते हैं और आपका शरीर जितने कम हिस्सों में बंटेगा, लंबाई का भ्रम उतना ज्यादा बढ़ेगा।  

वर्टिकल्स लाइन्स के कपड़े पहनें

वर्टिकल्स लाइन के कपड़े आंखों को ऊपर और नीचे ही तरफ देखने को आकर्षित करते है। जिससे आंखे चौड़ाई से ज्यादा लंबाई को दर्ज करती हैं और आप लंबे दिखते हैं। इसलिए लंबा दिखने के लिए हमेशा वर्टिकल्स लाइन्स के कपड़ों का चयन करें।

सही फिटिंग व साइज

ध्यान रखें अगर आपका शरीर मोटा है, तो आप न तो ज्यादा ढीले कपड़े पहनें, जो न तो ज्यादा ढीले हों और न ही ज्यादातर टाइट। इसके अलावा आप, जो कपड़े पहने वह परफेक्ट फिटिंग और सही साइज के हों, क्‍योंकि ढीले कपड़े पहनने से आपका कद और भी छोटा व आप मोटे दिखते हैं। इसलिए ऐसे कपड़े पहने, जिससे आप परफैक्ट, स्लिम व लंबे दिखेगें।

इसे भी पढें: पार्टी में जाने से पहले रखें मेकअप से जुड़ी इन 8 बातों का ख्‍याल

बड़े प्रिंट वाली ड्रेस 

अगर आप मोटे हैं, तो आप बड़े प्रिंट वाली ड्रेस न पहनें। क्‍योंकि बड़े प्रिंट वाली ड्रेस पहनने से आपका शरीर और भी मोटा और सुडौल नजर आता है। इसलिए कोशिश करें कि आप जिन कपड़ों को पहने व छोटे प्रिंट वाले हों। इसके अलावा छोटी हाइट के लोगों को अपने पूरे गले को ढकने वाले कपड़े नहीं पहनने चाहिए। क्‍योंकि पूरे गले को ढक देने वाले कपड़ों में आप‍की गर्दन नहीं दिखती और जिससे आपकी हाइट कम दिखती है। इसलिए कोशिश करें कि वी आकार या गोल गले की टी-शर्ट या शर्ट पहनें। 

हेयरस्‍टाइल 

हेयर स्‍टाइल का भी आपके लंबे दिखने में अहम भूमिका है। यदि आपकी हाइट छोटी है, तो आप अपना हेयर स्‍टाइल बदल सकते हैं। आप अपने बालों को ऊपर की ओर उठा कर बना सकते हैं, जिससे आप लंबे दिखते हैं। क्‍योंकि यदि आप कुछ ऐसी हेयर स्‍टाइल बनाते हैं, जिसमें आपके बाल सिर से चिपके नजर आते हैं, तो आप ऐसे में ज्‍यादा छोटे दिखते हैं। जिन लोगों के सिर पर कम बाल होते हैं वह कैप भी पहन सकते हैं।

इसे भी पढें: 4 सीक्रेट, जिन्हें केवल स्टाइलिश पुरुष ही जानते हैं

Buy Online:SUPVOX 16 Pairs High Heel Protectors for Shoes - Heel Tip Replacements Caps Heel Repair Caps Covers (Transparent Color and Black) & MRP.599.00/- only.

जूते और सैंडल

आप लंबे दिखने के लिए ऊंचे शोल वाले जूते या ऊंची हील वाली सैंडल पहन सकते हैं। इसलिए यदि आपकी लंबाई कम है और आप चाहते हैं कि आप थोड़े लंबे दिखें, तो हमेशा जूते, चप्‍पल या सैंडल के चुनाव करते समय ऊंचे शोल वाले ही सूज व सैंडल चुनें।   

Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi 

Disclaimer