
क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ व्यक्ति अपने पहने हुए कपड़ों के कारण काफी स्टाइलिश क्यों दिखते है? इसका जवाब है क्योंकि वह उनके महत्व को भलीभांति जानते हैं। जब आप अपने कपड़ों के कारण लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं तो आप भीड़ से कुछ अलग नजर आते हैं। अगर आप भी भीड़ से जुदा दिखना चाहते हैं तो शर्ट के कॉलर से लेकर जूते तक ये चार चीजें अपनाएं ताकि लोगों का ध्यान आपके ऊपर भी जाए।
उस कॉलर का चुनाव करें, जो आपके चेहरे पर फिट हो
- अगर आपका चेहरा गोल है तो आप पतले कॉलर की शर्ट पहनें, जिससे आपके चेहरे को लंबाई मिलेगी।
- अगर आपका चेहरा सामान्य है तो सेमी-स्प्रेड कॉलर वाली शर्ट पहनें, जिसपर टाई खूब जंचेगी।
- अगर आपका चेहरा पतला है तो फैले हुए कॉलर वाली शर्ट पहनें, जिससे आपका जॉलाइन बड़ा दिखाई देगा।
इसे भी पढ़ेंः रोजाना के मेकअप को इन 4 तरीकों से आसान बनाएगा टिश्यू पेपर, जानें आसान प्रयोग
शर्ट की रूपरेखा को मजबूती दें
- शर्ट के शोल्डर्स ठीक उसी जगह आने चाहिए जहां आपके शोल्डर्स हैं, जिससे शर्ट की रूपरेखा निखर कर सामने आएगी।
- शर्ट की बाजु आपकी कलाई से ठीक ऊपर खत्म होनी चाहिए। अगर आप चाहते हैं तो अपनी शर्ट के कफ को एक चौथाई इंच तक छोड़ सकते हैं।
- अपने टेलर से कहें कि आपके जैकेट को ज्यादा नीची न करें क्योंकि ज्यादा लंबी जैकेट स्टाइल खराब करती है।
अपनी लंबाई के हिसाब से कपड़े पहनें
- अगर आपकी लंबाई कम है तो एक बटन वाला सूट पहनें। एक बटन वाले सूट में आपकी ज्यादातर शर्ट दिखाई देगी, जिससे आप लंबे लगेंगे।
- अगर आपकी लंबाई सामान्य है तो बटन वाला सूट पहनें। हकीकत है कोई भी व्यक्ति दो बटन वाले सूट में बुरा नहीं दिखाई देता। अगर आपकी लंबाई सामान्य है या थोड़ कम है तो आप बेझिझक इस प्रकार का सूट पहन सकते हैं।
- अगर आपकी लंबाई ज्यादा है तो तीन बटन वाले सूट का इस्तेमाल करें। अगर आपकी लंबाई ज्यादा है तो आप शर्ट का एक बटन खोलकर सूट पहन सकते हैं, जिससे आप भीड़ से थोड़ा अलग दिखाई देंगे।
इसे भी पढ़ेंः डीप क्लींजिंग करके घर में पाएं पार्लर जैसा ग्लो और निखार, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका
जूतों का रखें खास ख्याल
- सबसे पहले अपने जूतों को एक साफ कपड़े से पोंछें। चमड़े के जूतों को गीला छोड़ना उन्हें खराब कर सकता है।
- जूतों में कागड़ को मोड़कर कर रखें और जब कागज गीला हो जाए तो उसे बदलें। ऐसा तब तक करें जब तक जूता पूरी तरह से सूख न जाए।
- जूतों को एक अच्छे चमड़े के कंडीशनर से रगड़ें।
Read More Article On grooming in Hindi