Beauty Hacks: रोजाना के मेकअप को इन 4 तरीकों से आसान बनाएगा टिश्यू पेपर, जानें आसान प्रयोग

टिश्‍यू पेपर ऐसी चीज है जो हर आपकी गाड़ी या बैग में आसानी से मिल जाता है। आमतौर पर लोग टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल पर्सनल हाईजीन के अलावा लड़कियां अपना मेकअप हटाने या फैली हुई लिपस्टिक या काजल-आईलाइनर को हटाने के लिए इसका इस्‍तेमाल क

Sheetal Bisht
Written by: Sheetal BishtUpdated at: Apr 29, 2019 18:19 IST
Beauty Hacks: रोजाना के मेकअप को इन 4 तरीकों से आसान बनाएगा टिश्यू पेपर, जानें आसान प्रयोग

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

टिश्‍यू पेपर ऐसी चीज है जो हर आपकी गाड़ी या बैग में आसानी से मिल जाता है। आमतौर पर लोग टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल पर्सनल हाईजीन के अलावा लड़कियां अपना मेकअप हटाने या फैली हुई लिपस्टिक या काजल-आईलाइनर को हटाने के लिए इसका इस्‍तेमाल करती हैं। लेकिन क्‍या आप जाने हैं? कि टिश्‍यू पेपर के कई ब्‍यूटी ट्रिक्‍स हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि आपके बाथरूम या गाड़ी में रखा जाने वाली टिश्‍यू पेपर आपके कितने काम का है। 

चेहरे की सफाई के लिए एग टिश्‍यू पेपर मास्‍क

आप टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल चेहरे की गंदगी साफ करने के लिए भी कर सकते हैं। आपको एक बाउल में अंडे का सफेद भाग लेना है और उसमें एक चम्‍मच नींबू का रस व नारियल या बादाम का तेल एक चम्‍मच डालना है। अब आप इन तीनों चीजों के मिश्रण को अच्‍छे से मिलाएं। इसके बाद आप इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगा लें और एक टिश्‍यू पेपर लेकर चेहरे के ऊपर रख लें। अब आप इसे हल्‍के हाथों से दबाएं और फिर इस मास्‍क के ऊपर ब्रश की मदद से एक कोट और लगाएं। 10-20 मिनट सूखने के बाद आप अपने से एक झटके में टिश्‍यू पेपर को निकाल दें। यह एग टिश्‍यू पेपर मास्‍क आपके चेहरे की गंदगी को साफ करने में मदद करेगा।

आईशैडो के लिए टिश्‍यू पेपर  

आंखों के मेकअप से आप और भी सुंदर लगने लगते हैं, लेकिन आंखों का मेकअप करना उतना ही कठिन भी होता है। कई बार आई मेकअप करते वक्‍त आईशैडो के कण गिरकर आपके मेकअप को खराब कर देते हैं। ऐसे में टिश्‍यू पेपर की मदद से आपका मेकअप करना आसान हो सकता है। जब आप आईशैडो लगाएं तो अपने गालों पर टिश्‍यू पेपर रख लें। इससे आपका मेकअप खराब होने से बचेगा। इसके अलावा आप आईशैडो लगाते वक्‍त अपनी आंखों के ऊपरी हिस्‍से पर मॉश्‍चराइजर क्रीम की मदद से टिश्‍यू लगाकर आईशैडो लगा सकते हैं। आईशैडो लगा लेने के बाद टिश्‍यू हटा दें, इससे आपका आईशैडो शेप में और बिना फैले हुए अच्‍छे से लगेगा।  

इसे भी पढें: ये 4 मेकअप हैक्‍स कर देंगें आपके मेकअप को और भी आसान, कम समय में पाएं अच्‍छा लुक

ब्‍लैकहेड्स के लिए टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल 

आप ब्‍लैकहेड्स के लिए भी टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने चेहरे को गर्म पानी से भीगे हुए तौलिये से साफ कर लें। अब आप एक अंडे के सफेद भाग को लेकर उसमें टी ट्री ऑयल की पांच बूंदे डालकर मिला लें। अब इस पेस्‍ट को अपने नाक के ऊपर लगा लें। इसके बाद आप टिश्‍यू पेपर को स्ट्रिप की तरह काट लें और फिर नाक के ऊपर टिश्‍यू पेपर स्ट्रिप को लगा दें। टिश्‍यू पेपर के ऊपर मास्‍क का दूसरा कोट लगाएं और 10-15 मिनट सूखने के बाद आप इसे बैंडेज  की तरह निकाल लें। इससे आपके ब्‍लैकहेड्स भी निकल कर कम हो जाएंगें।  

स्‍ट्रेटनिंग में टिश्‍यू पेपर का इस्तेमाल 

बालों को स्‍ट्रेटनर से स्‍ट्रेट करने पर बालों को हीट की वजह से बहुत नुकसान पहुंचता है। जिससे बाल रूखे, बेजान होने लगते हैं। ऐसे में यदि आप अपने बालों को स्‍ट्रेट या कर्ली कर रहे हैं तो आप स्‍ट्रेटनर पर टिश्‍यू लपेट का बालों को स्‍ट्रेट या कर्ली करें। ऐसा करने से बालों को हीट पहुंचने से पहुंचने वाले नूकसान कम होंगे।   

इसे भी पढें: डीप क्लींजिंग करके घर में पाएं पार्लर जैसा ग्लो और निखार, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका

सावधानियां

ध्‍यान रखें आप जिय टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल कर रहे हों, वह अच्‍छी क्‍वालिटी का हो। क्‍योंकि कुछ टिश्‍यू पेपर आपकी त्‍वचा के लिए हानिकारक होते हैं। आप सफेद टिश्‍यू पेपर का ही इस्‍तेमाल करें और गलती से भी खुरदुरे टिश्‍यू पेपर का इस्‍तेमाल न करें, इससे चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है।  

Read More Article On Grooming In Hindi  

 

 

 

 

Disclaimer