हर दिन सुंदर लगने के साथ नया लुक देने में काफी मेहनत लगती है। घर से बाहर निकलने से पहले आप चाहते हैं कि आप हमेशा परफैक्ट दिखें। लेकिन हमेशा यह काम कर पाना थोड़ा मुश्किल भरा होता है। आप चाहते हैं कि आपका मेकअप, आपके बाल सब एकदम सही हो। अक्सर समय की कमी के कारण कई बार आप मेकअप और हेयर स्टाइल को नजरअंदाज करते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप कुछ मेकअप और हेयर हैक्स को अपनाकर आप परफैक्ट दिखने के साथ-साथ अपने समय की बचत भी कर सकते हैं।
बालों को आसानी से कर्ली करें
अगर आप भी उनमें से एक हैं, जिन्हें कर्ली बाल पसंद होते हैं। लेकिन बालों को कर्ली करने में आपका बहुत समय लग जाता है। आपकी कर्लिंग मशीन आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती है, इसके ज्यादा इस्तेमाल से बाल कमजोर पड़ते हैं। कर्लिंग मशीन से बाल कर्ली करने पर उत्पन्न होने वाली गर्मी बालों के झड़ने को बढ़ावा देती है। ऐसे में आप समय की कमी के कारण अपने बालों को कर्ली नहीं कर पाते, तो आप इसके लिए आपको एक आसान तरीका बताते हैं। जिससे न तो आपको बालों को कर्ली करने में ज्यादा समय लगेगा और न ही आपके बालों को कोई नुकसान पहंचेगा। आप अपने बालों को जल्दी और आसानी से कर्ली करने के लिए एक हेडबैंड लें। अब आप इस हेडबैंड को अपने सिर में पहन लें और अपने बालों को दो भागों में बांट लें। ध्यान रखें इसके लिए आपके बाल हल्के गीले होने चाहिए। अब एक भाग के बालों को लें और हेडबैंड में लपेटना शुरू कर दें। ठीक ऐसे ही दूसरे भाग के बालों को भी हेडबैंड में लपेटें और दोनों को पिनअप कर दें। जिससे बाल खुलें नहीं। इसके बाद जब आपके बाल पूरी तरह से सूख जाएं तो आप हेडबैंड को निकाल लें। ऐसा करने से आपके बाल बिना किसी नुकसान के आसानी से कर्ली हो जाएंगे। इसके बाद लंबे समय तक बालों को कर्ली रखने के लिए आप हेयर स्प्रे का उपयोग भी कर सकते है, जो कि आप मशीन से कर्ली करने के बाद भी करते हैं। यदि आप जल्दी में हैं तो आप बालों को सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसे भी पढें: इन 3 तरीकों से ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट लिपस्टिक में बदलें, जाने तरीका
टॉप स्टोरीज़
विंग्ड आईलाइनर
आजकल विंग्ड आईलाइनर लगाना फैशन में है। अधिकतर महिलाएं विंग्ड आईलाइनर लगाना पसंद करती हैं, लेकिन इसे लगाने में थोड़ी दिक्कत और सावधानी की भी ज्यादा जरूरत होती है। ऐसे में विंग्ड आईलाइनर लगाने में आपका काफी समय बर्बाद होता है। कई बार तो इसे लगाना बहुत ही मुश्किल भरा लगता है और बाद में आप अपना आईलाइनर सामान्य तरीके से ही लगा लेते हैं। लेकिन आपकी इस समस्या का भी समाधान है। आप बॉबी पिन के उपयोग से विंग्ड आईलाइनर आसानी से लगा सकते हैं। आप बॉबी पिन के अंतिम सिरे पर आईलाइनर लगाएं और अपनी आखों के छोर पर रखें। आईलाइनर के इस्तेमाल से विंग को भरें और इसके बाद आगे से सामान्य तरीके से आईलाइनर लगाएं।
नेल पॉलिश को जल्दी सुखाएं
अक्सर महिलाओं की कोशिश रहती है कि वह अपने आउटफिट यानि ड्रेस के हिसाब से अपने नेल पॉलिश लगाएं जो आपके कपड़ो से मैच करता हो। लेकिन कम ही बार हमें पहले से मालूम होता है कि आज हम क्या पहनने वाले हैं। ऐसे तैयार होने के बाद अगर आप नेल पॉलिश लगाते हैं, तो सबसे बड़ी परेशानी होती कि उसे जल्दी कैसे सुखाएं। इसके लिए तरीका हम आपको बताते हैं, आप अपने नेल पॉलिश को सुखाने के लिए आप एक बाउल लें। अब उस बाउल में आप बर्फ डालें और इसमें थोड़ा पानी मिलाएं। इसके बाद आप अपने हाथों को कुछ मिनट के लिए ठंडा पानी में रखें। इस तरह आपके नेल पॉलिश जल्दी सूख जाएगा और आप घर से बाहर जाने के लिए तैयार होंगे।
इसे भी पढें: घनी आईलैशेज के लिए ऐसे इस्तेमाल करें, अरंडी का तेल
ग्लॉस लिपस्टिक को मैट में बदलें
आजकल महिलाओं में मैट लिपस्टिक बहुत ज्यादा चलन में है। क्योंकि यह आपके होंठों पर लंबे समय तक टिकी रहती है। अगर आपके पास मैट लिपिस्टक का ज्यादा कलैक्शन नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं। हम आपको इसका भी उपाय बताते हैं कि कैसे आप अपने लिपस्टिक को मैट में बदलें। आप सबसे पहले अपने लिपस्टिक को होंठों पर लगाएं अब ट्रांसलूसेंट पाउडर लें और इसे अपने होंठों के उपर लगाएं। इसके बाद आप अपने होंठों के बीच पर टिश्यू रखें और अपने होंठों से टिश्यू को दबाएं। टिश्यू आपके होंठों की अतिरिक्त नमी को अवशोषित करेगा और आपकी लिपस्टिक मैट में बदल जाएगी।
Read More Article On grooming