Doctor Verified

लिप्स को आकर्षक बनाने के लिए किए जाते हैं ये 5 ट्रीटमेंट, डॉक्टर से जानें क्या हैं इनके फायदे

Treatments To Improve Lips Beauty in Hindi: अपने होंठों को सुंदर और आकर्षित बनाने के लिए आप अलग-अलग लिप ट्रीटमेंट करवा सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
लिप्स को आकर्षक बनाने के लिए किए जाते हैं ये 5 ट्रीटमेंट, डॉक्टर से जानें क्या हैं इनके फायदे

Treatments To Get Beautiful Lips in Hindi: बड़े और भरे हुए होंठ दिखने में काफी खूबसूरत और आकर्षित दिखते हैं। सुंदर और सुडौल होंठ होने से न सिर्फ आप खूबसूरत दिखते हैं, बल्कि आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। वैसे तो आपके लिप्स का आकार और शेप जेनेटिक पर निर्भर करता है। लेकिन अपने होंठों को आकर्षित दिखाने के लिए आज के समय में मार्केट में कई तरह के ट्रीटमेंट्स मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने लिप्स को ज्यादा आकर्षिक दिखाने और स्वस्थ रखने के लिए लिप ट्रीटमेंट (What is the best treatment for your lips) करवा सकते हैं। आइए कॉस्मेटिक डॉ. नेहा बत्रा से जानते हैं कि होंठों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कौन-से ट्रीटमेंट कराएं?

होठों की सुंदरता बढ़ाने के लिए लिप ट्रीटमेंट क्या हैं? - What is The Perfect Lips Treatment in Hindi?

1. लिप फिलर्स

लिप फिलर्स ट्रीटमेंट की मदद से लिप्स को आकार देने और ज्यादा आट्रेक्टिव दिखाने में मदद मिलती है। लिप फिलर्स में आमतौर पर हाइलूरोनिक एसिड से बने लिप फिलर्स को होंठों में इंजेक्ट किया जाता है। यह ट्रीटमेंट आपको तुरंत रिजल्ट देता है, और 12 महीने तक इसका प्रभाव नजर आता है।

इसे भी पढ़ें: होंठों का कालापन कम करने के लिए ट्राई करें ये 9 उपाय, मिलेगा नेचुरल पिंक लुक

2. लिप फ्लिप

लिप फ्लिप एक नॉन-सर्जिकल ट्रीटमेंट है, जिसमें मुंह के आसपास की मांसपेशियों को आराम देने के लिए बोटुलिनम टॉक्सिन (बोटोक्स) की थोड़ी मात्रा का उपयोग किया जाता है। यह पतले होंठों को बेहतर बनाने में मदद कर सकती है, जिससे आपके लिप्स पर एक बेहतर क्यूपिड बो बन सकता है।

Best Treatment For Lips

3. लिप पिगमेंटेशन करेक्शन

लिप पर होने वाले पिग्मेंटेशन को कम करने के लिए लिप पिग्मेंटेशन करेक्शन ट्रीटमेंट किया जाता है। यह होंठ के असमान रंग, काले धब्बे या हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकता है। इस ट्रीटमेंट में लेजर थेरेपी, केमिकल पील या माइक्रोनीडलिंग जैसी प्रक्रिया की मदद से होंठों के नेचुरल रंग को समान करने में मदद मिल सकती है।

4. लिप हाइड्रेशन

होंठों को पोषण देने और नमी को बनाए रखने के लिए लिप हाइड्रेशन फायदेमंद होता है। लिप हाइड्रेशन होंठों को गहराई से पोषण देता है और होंठों को मोटा किए बिना लिप्स को ड्राई होने से बचा सकता है। इस ट्रीटमेंट में लिप स्क्रब, लिप मास्क और हाइलूरोनिक एसिड, विटामिन ई या नारियल तेल जैसे तत्वों से युक्त हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल किया जाता है।

इसे भी पढ़ें: होठों में सुन्नपन या झुनझुनी क्यों होती है? जानें इसका कारण और इलाज

5. पेरिओरल एरिया में सुधार

पेरिओरल क्षेत्र (मुंह के आसपास) के क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए, केमिकल पील, माइक्रोनीडलिंग या लेजर रिसर्फेसिंग जैसे ट्रीटमेंट से फायदा मिल सकता है। ये ट्रीटमेंट मुंह के आसपास मौजूद फाइन लाइन्स, झुर्रियों और स्किन के रंग को एक समान करने में मदद कर सकते हैं, जिससे स्किन ज्यादा चमकदार और युवा दिखती है।

निष्कर्ष

होंठों को आकर्षित बनाने के लिए आप लिप फिलर्स, लिप फ्लिप, लिप पिग्मेंटेशन करेक्शन और लिप हाइड्रेशन जैसे लिप ट्रीटमेंट करवा सकते हैं। लेकिन, ध्यान रहे, किसी भी तरह का ट्रीटमेंट लेने से पहले स्किन स्पेशलिस्ट से कंसल्ट जरूर करें। ट्रीटमेंट से पहले और बाद की गाइडलाइन्स को सही से फॉलो करें।
Image Credit: Freepik

Read Next

स्‍ट्रॉबेरी से फाइन लाइन्‍स और झुर्र‍ियों को कहें अल‍व‍िदा, जानें इस्‍तेमाल के 5 तरीके और फायदे

Disclaimer