Dry Ice क्या है? जिसे खाने से गुरुग्राम में 5 लोगों को हुई खून की उल्टी, जानें सेहत के लिए क्यों है हानिकारक

गरुग्राम के एक रेस्तरां में कुछ युवकों ने खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर की जगह पर ड्राई आईस खा ली। जिसके बाद उन्हें खून की उल्टी होने लगी। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Dry Ice क्या है? जिसे खाने से गुरुग्राम में 5 लोगों को हुई खून की उल्टी, जानें सेहत के लिए क्यों है हानिकारक


गुरुग्राम में लापरवाही का एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां कुछ लोगों की जान जाते-जाते बच गई। दरअसल, गरुग्राम में एक रेस्तरां में कुछ युवकों ने खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर की जगह पर ड्राई आईस खा ली। जिसके बाद उन्हें खून की उल्टी होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

क्या था पूरा मामला? 

दरअसल, यह मामला गुरुग्राम के सेक्टर 90 का है, जहां तीन कपल्स ने एक रेस्तरां में एक पार्टी रखी थी। खाना खाने के बाद वेट्रेस ने उन्हें माउथ फ्रेशनर की जगह ड्राई आईस सर्व कर दी। इसे खाने के बाद ही युवकों को खून की उल्टी होने लगी थी। खून को रोकने के लिए उन्होंने मुंह धोने की कोशिश की साथ ही लोगों से मदद की भी मांग की। हालांकि, पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच करके रेस्तरां के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है। रेस्तरां के मैनेजर के मुताबिक  वेट्रेस ने गलती से कस्टमर्स को ड्राई आईस सर्व कर दी थी। 

क्या है ड्राई आईस? 

ड्राई आईस आमतौर पर सूखी बर्फ की तरह होती है, लेकिन यह बर्फ से काफी अलग होती है। इस आईस को सॉलिड कार्बन डाइऑक्साइड की मदद से बनाया जाता है। इसका तापमान 80 डिग्री तक होता है। इस बर्फ को मुंह में रखने से यह पिघलती नहीं है, बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड गैस के रूप में फैलने लगती है। जिससे सेहत को कई नुकसान हो सकते हैं। इस बर्फ का इस्तेमाल आमतौर पर फोटोशूट या फिर फूड इंडस्ट्री में भी किया जाता है। 

इसे भी पढ़ें - लिवर को नुकसान पहुंचाती हैं ये 4 ड्रिंक्स, गलती से भी न करें सेवन

सेहत के लिए कैसे नुकसानदायक? 

  • ड्राई आईस सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक साबित हो सकती है। 
  • इसे खाने या इसके संपर्क में आने से चक्कर आने, सांस लेने में तकलीफ और सिर में दर्द जैसी समस्या हो सकती है। 
  • इस बर्फ के संपर्क में आने से कई बार व्यक्ति कोमा में जाने के साथ ही मर भी सकता है। 
  • इसे खाने या संपर्क में आने से कई बार ब्लीडिंग भी हो सकती है। 
  • यह बर्फ बर्फ टिशु और सेल्स को नुकसान पहुंचा सकती है। 

 

 

 

Read Next

Postpartum Depression: पोस्टपार्टम डिप्रेशन से जूझ रही हैं एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Disclaimer