बीते कुछ समय में देश में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां ड्राई आइस खाने की वजह से लोगों की जान गई है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के राजनांद गांव से एक और दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां शादी में आए एक 3 साल के बच्चे की ड्राई आइस खाने की वजह से मौत हो गई। दरअसल, यह बर्फ खुले में पड़ी थी, जिसे बच्चे ने सामान्य बर्फ समझकर खा ली। बर्फ खाने के कुछ देर बाद घर लौटते समय बच्चे की तबियत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया।
क्या है ड्राई आइस?
ड्राई आइस बिलकुल सामान्य बर्फ की तरह दिखने वाली सूखी बर्फ होती है, जिसे आमतौर पर शादियों या फिर पार्टियों की रौनक बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। दरअसल, इस बर्फ से धुआं निकलता है, जिससे आसपास का माहौल आकर्षक लगता है। ड्राई आइस सॉलिड कार्बन डाइऑक्साइड की मदद से बनाई जाती है। कई जगहों पर फूड इंडस्ट्री में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस बर्फ का तापमान आमतौर पर 80 डिग्री सेल्सियस तक होता है।
ड्राई आइस खाने के नुकसान
- ड्राई आइस खाना सेहत के लिए कई तरीकों से नुकसानदायक साबित हो सकती है।
- इस बर्फ को खाना आपके लिए एक मेडिकल इमरजेंसी साबित हो सकती है।
- इसे खाने से कई बार उल्टी आने के साथ ही साथ मुंह जलने जैसी समस्या भी हो सकती है।
- इस बर्फ को खाने से चक्कर आने के अलावां शरीर से ब्लीडिंग भी हो सकती है।
- इसे खाने से लंबे समय तक सिर में दर्द बने रहने के साथ ही जी मचलाने जैसी समस्या भी हो सकती है।
पेट के लिए हानिकारक
ड्राई आइस खाना आपके पेट के लिए भी हानिकारक साबित होती है। इसे खाने से आपके गैस्ट्रोइंटसटाइनल समस्याएं जैसे पेट फूलना, पेट में दर्द होने के साथ ही अपच जैसी समस्या भी हो सकती है। इसे खाने से गैस्ट्रिक डिसटेंशन होने के साथ ही साथ कई बार आंतें भी प्रभावित हो सकती हैं।