क्या होता है दिमाग खाने वाला Amoeba? जिससे संक्रमित होने से हुई 5 साल की बच्ची की मौत

केरल से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां अमीबो नामक दुर्लभ प्रकार के संक्रमण ने 5 साल की बच्ची की जान ले ली। आइये जानते हैं पूरा मामला। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या होता है दिमाग खाने वाला Amoeba? जिससे संक्रमित होने से हुई 5 साल की बच्ची की मौत


दुनियाभर में आए दिन अजीबो गरीब संक्रमण और बीमारी के चलते लोगों की जान जा रही है। केरल से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक दुर्लभ प्रकार के संक्रमण ने 5 साल की बच्ची की जान ले ली। दरअसल, दिमाग खाने वाले अमीबो से संक्रमित होने के बाद बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तालाब या नदी में नहाने के बाद बच्ची को यह संक्रमण हुआ था। केरल के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल कोझिकोड में अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (Primary Amoebic Meningoencephalitis) का इलाज चल रहा था। 

क्या होता है अमीबा? 

अमीबा या फिर नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria Fowleri) एक प्रकार का माइक्रोब्स या फिर कीड़ा होता है, जो आपके दिमाग को धीरे-धीरे करके खा सकता है। इस कीड़े में अपना आकार बदलने की क्षमता होती है। आमतौर पर यह रुके हुए पानी, झील, गंदे स्विमिंग पूल, तालाब या फिर नहर आदि में पाया जाता है। गंदे पानी से नहाने पर यह आपकी नाक के रास्ते दिमाग में घुस जाता है और ब्रेन के टिशु को क्षतिग्रस्त करना शुरू कर देता है। यह संक्रमण मामली नहीं होता है, ज्यादातर मामलों में इसे नजरअंदाज करने से व्यक्ति की जान तक जा सकती है। 

संक्रमित होने पर दिखते हैं ये लक्षण 

  • अमीबो से संक्रमित होने पर व्यक्त की शरीर एक से 12 दिनों तक लक्षण नजर आ सकते हैं। 
  • ऐसे में तेज बुखार आने के साथ ही उल्टी होने और जी मचलाने जैसी समस्या हो सकती है। 
  • ऐसे में ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड के आसपास सूजन आ सकती है या फिर गले में जकड़न भी हो सकती है। 
  • इस स्थिति में कई बार सोचने-समझने में कठिनाई होने के साथ ही सिर में तेज दर्द होता है। 
  • कुछ मामलों में व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है। 

अमीबो से बचने के तरीके 

  • अमीबो संक्रमण से बचने के लिए आपको नल का पानी इस्तेमाल करने के बजाय उबला हुआ पानी पीना चाहिए। 
  • पानी से बैक्टीरिया और जर्म्स निकालने के लिए आप फिल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • इससे बचने के लिए झील, तालाब या फिर रुके हुए पानी में नहाने से परहेज करना चाहिए। 

Read Next

शरीर में टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन का कम स्तर बन सकता है मौत का कारण, जानें क्या कहती है नई स्टडी

Disclaimer