केरल में एक नौ वर्षीय बच्ची की दुर्लभ मस्तिष्क इंफेक्शन अमीबा संक्रमण (Amoebic Encephalitis Causes in hindi)से मौत हो गई। बच्ची उत्तरी केरल के कोझिकोड (Kozhikode)जिले की रहने वाली थी। जिले स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की और बताया कि यहां के मेडिकल कॉलेज में नौ साल की एक बच्ची की मौत अमीबिक इंसेफेलाइटिस के कारण हुई है। बता दें कि यह दूषित पानी में रहने वाले अमीबा के कारण होने वाला एक दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण है। यह बीमारी कैसे फैल सकती है, इसका कारण क्या है और किन लक्षणों की पहचान करें, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
अमीबिक एन्सेफलाइटिस क्या है-What is Amoebic Encephalitis in Hindi?
NIH के अनुसार अमीबिक एन्सेफलाइटिस, मीठे पानी के स्रोतों में रहने वाले अमीबा से फैलता है। अमीबा एक एककोशिकीय जीव है जो लगातार अपना आकार बदलता रहता है और इसकी पहचान स्यूडोपोडिया नामक "नकली पैरों" से होती है, जिनकी मदद से यह चलता है और भोजन ग्रहण करता है। अमीबा मीठे पानी के स्रोतों जैसे तालाबों, झीलों और नदियों में पाया जाता है। अमीबिक एन्सेफलाइटिस में अमीबा ब्रेन में इंफेक्शन का कारण बनता है। यह ब्रेन के टिशूज को नुकसान पहुंचाती है। यह संक्रमण, मुख्यतः अमीबा नेग्लेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri)के कारण होता है, जिससे सूजन, टिशबज और ब्रेन में सूजन या कहें कि सेरेब्रल एडिमा हो जाती है।
इसे भी पढ़ें: दिमाग में सूजन का कारण बनती हैं मेनिनजाइटिस और इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारियां, जानें इनके लक्षणों में अंतर
अमीबिक एन्सेफलाइटिस का कारण-Amoebic Encephalitis Causes
अमीबिक एन्सेफलाइटिस का एक बड़ा कारण है नेगलेरिया फाउलेरी (Naegleria fowleri) जो नाक के रास्ते शरीर में प्रवेश करता है, अक्सर जब आप स्विमिंग करते हैं याकुएं और तालाब का इंफेक्टेड पानी पीते हैं। इसके अलावा एकेंथामीबा (Acanthamoeba) और बालामुथिया (Balamuthia) नाक के रास्ते, त्वचा के घावों के माध्यम से या दूषित धूल में सास लेने के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, और फिर मस्तिष्क तक पहुंच सकते हैं।
अमीबिक एन्सेफलाइटिस के लक्षण-Amoebic Encephalitis Symptoms
CDC के अनुसार अमीबिक एन्सेफलाइटिस के लक्षण शरीर में कई प्रकार से नजर आ सकते हैं। जैसे कि
-सबसे पहले बुखार हो सकता है।
-लगातार और कभी-कभी गंभीर सिरदर्द एक आम प्रारंभिक लक्षण के रूप में महसूस हो सकता है।
-इंफेक्शन की वजह से मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के आसपास की झिल्लियों की सूजन, गर्दन में अकड़न और दर्द का कारण बन सकती है।
-मतली और उल्टी की समस्या
-गंध या स्वाद में बदलाव
-भ्रम और नींद आना
इसे भी पढ़ें: बार-बार सिरदर्द के कारण रहते हैं परेशान! कहीं किडनी की समस्या तो नहीं वजह, जानें डॉक्टर से
गंभीर स्थिति में कुछ व्यक्तियों को मतिभ्रम का अनुभव हो सकता है या अस्थिर चाल या गिरने की संभावना बढ़ सकती है। इसके अलावा व्यक्ति को कोमा आ सकता है। दुर्भाग्य से अमीबिक एन्सेफलाइटिस अक्सर घातक होता है और लक्षण शुरू होने के कुछ दिनों या हफ्तों के भीतर मृत्यु हो जाती है।
अमीबिक एन्सेफलाइटिस कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग जैसे बच्चे और बीमार लोगों के अलावा किसी को भी अपना शिकार बना सकती है। इसलिए लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें ताकि जल्द से जल्द इलाज हो और इस बीमारी से बच सकें।