स्मूद और शाइनी बाल पाने के लिए लगाएं अंजीर के ये 3 हेयर पैक, मिलेंगे कई फायदे

Fig Hair Packs For Smooth And Shiny Hair: बालों को स्मूद और शाइनी बनाने के लिए अंजीर के ये हेयर पैक लगाएं जा सकते है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
स्मूद और शाइनी बाल पाने के लिए लगाएं अंजीर के ये 3 हेयर पैक, मिलेंगे कई फायदे

Fig Hair Packs For Smooth And Shiny Hair: अंजीर सेहत के लिए बहुत हेल्दी होती है। इसको खाने से शरीर की कमजोरी दूर होने के साथ इम्यूनिटी भी मजबूत होती है। अंजीर खाने के बारे में, तो आपने हजारों बार सुना होगा लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अंजीर से बालों के लिए हेयर पैक भी बनाया जा सकता है। ये हेयर पैक बालों को स्मूद और शाइनी बनाने के साथ मजबूत भी बनाता है। जिससे बाल झड़ने की समस्या दूर होती है। कई लोग इन समस्याओं को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल बालों पर करते है। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ इनका ज्यादा इस्तेमाल बालों के लिए हानिकारक होता है। ऐसे में बालों को अंदरूनी तौर पर मुलायम और शाइनी बनाने के लिए इन हेयर पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। अंजीर में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो डैंड्रफ को कम करके स्कैल्प को हेल्दी रखने में मदद करता है। आइए जानते हैं स्मूद और शाइनी बालों के लिए अंजीर के हेयर पैक कैसे बनाएं।

1. अंजीर और पानी का हेयर पैक

सामग्री

2- 3 अंजीर

1/2 कप पानी

अंजीर और पानी का हेयर पैक बनाने का तरीका

अंजीर और पानी का हेयर पैक बनाने के लिए अंजीर को कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें। उसका बाद मैश करके पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ये हेयर पैक बालों को मजबूत करके शाइनी बनाता है।

2. अंजीर और अंडे का हेयर पैक

सामग्री

2 अंजीर

2 चम्मच दही

1 अंडे की जर्दी

1 चम्मच शहद

अंजीर और अंडे का हेयर पैक बनाने का तरीका

अंजीर और अंडे का हेयर पैक बनाने के लिए अंजीर को एक कटोरी में डाल कर मैश कर लें। अब इसमें दही, अंडे की जर्दी और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर 1/2 घंटे के लिए लगा लें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। ये पैक बालों को शाइनी बनाने के साथ बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करेगा

इसे भी पढ़ें- सौंफ के पानी से मुंह धोने पर स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें कैसे बनाएं इसे

3. अंजीर और बेसन का हेयर पैक

सामग्री

2 अंजीर

1 चम्मच बेसन

1 चम्मच दही

अंजीर और बेसन का हेयर पैक बनाने का तरीका

अंजीर और बेसन का हेयर पैक बनाने के लिए इस अंजीर को पानी में भिगोकर मिक्स कर लें। अब इसमें बेसन और दही को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर /2 घंटे के लिए लगा लें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। ऐसा करने से बाल मुलायम और शाइनी बनेंगे

स्मूद और शाइनी बालों के लिए इन हेयर पैक को लगाया जा सकता है। हालांकि, ध्यान रखें इसको लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

Read Next

हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए इस तरह लगाएं लैवेंडर ऑयल और एलोवेरा, बाल हो जाएंगे घने

Disclaimer