सौंफ के पानी से मुंह धोने पर स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें कैसे बनाएं इसे

Benefits Of Wash Face With Fennel Seeds Water: सौंफ के पानी से मुंह धोने से त्वचा के दाग-धब्बे दूर होने के साथ स्किन ग्लोइंग बनती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सौंफ के पानी से मुंह धोने पर स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे, जानें कैसे बनाएं इसे


Benefits Of Wash Face With Fennel Seeds Water: सौंफ का पानी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसको पीने से शरीर की कई परेशानियां दूर होती है। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि सौंफ के पानी से मुंह भी धोया जा सकता है। इसके पानी से मुंह धोने से स्किन हेल्दी होने के साथ इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होने के कारण ये दाग-धब्बे, पिंपल्स और झाइयां जैसी समस्याओं को आसानी से दूर करता है। सौंफ के पानी में एंटीऑक्सीडेंट्स भी काफी मात्रा में मौजूद होते है, जो स्किन को स्वस्थ रखने में मदद करते है। कई लोग इसके पानी को पीते है लेकिन आज हम आपको सौंफ के पानी से मुंह धोने के फायदों के बारे में बताएंगे। 

त्वचा के दाग-धब्बे दूर होते हैं

सौंफ के पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट शरीर को डिटॉक्स करते है और दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते है। सौंफ का पानी स्किन को अंदरूनी तौर पर साफ करके स्किन को दाग-धब्बे रहित बनाता है। इसके पानी से मुंह धोने से  फ्री-रेडिकल्स से लड़ने में मदद मिलती है।

एजिंग के लक्षण कम होते है

सौंफ के पानी से मुंह धोने से एजिंग के लक्षणों को कम किया जा सकता है। इसमें मौजूद इसमें एंटी एजिंग गुण स्किन को चमकदार बनाने के साथ बूढ़े होने के लक्षणों को कम करते है। इस पानी को हल्का गुनगुना होने पर इससे आसानी से मुंह धोया जा सकता है।

GLOWING SKIN

स्किन को बनाएं चमकदार

सौंफ के पानी से मुंह धोने से स्किन चमकदार होती है और स्किन पर मौजूद धब्बे भी कम होते है। इस पानी से मुंह धोने से स्किन से एक्सट्रा ऑयल साफ होता है और ऑयली स्किन की समस्या भी कम होती है। ये पानी स्किन को पोषण देने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मी में नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, निखर जाएगी त्वचा

आंखो में सूजन की समस्या को करे कम

कई बार सोकर उठने के बाद कई लोगों को आंखों में सूजन की समस्या होती है। ऐसे में सौंफ के पानी से मुंह धोने से पफी ऑइज की समस्या दूर होने के साथ आंखों को ठंडक मिलेगी। ये उपाय करने से आंखों को काफी राहत मिलेगी।

स्किन मुलायम बनेगी

सौंफ पानी का पानी स्किन की कई समस्याओं को दूर करके स्किन को कोमल बनाता है। इस पानी से मुंह धोने से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन मुलायम और शाइनी बनती है। इस पानी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते है।

स्किन के लिए सौंफ का पानी कैसे बनाएं

सौंफ का पानी बनाने के लिए रात को 1 चम्मच सौंफ को 1 गिलास पानी में भिगों कर रख दें। सुबह उठने के बाद इस पानी को छानकर इस पानी से मुंह को धोएं। ऐसा करने से स्किन की कई समस्याएं दूर होने के साथ स्किन हेल्दी बनेगी।

सौंफ के पानी से मुंह धोने से स्किन को कई फायदे मिलते है। हालांकि, इस पानी से मुंह धोने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।  

All Image Credit- Freepik

Read Next

नींबू से चेहरे की पिगमेंटेशन कैसे दूर करें? जानें प्रयोग के 3 तरीके

Disclaimer