Festival Make-up Tips: बॉलीवुड सीलेब से सीखें त्यौहार पर कैसे दिखें दूसरों से अलग, जानें 5 बेहतरीन 5 मेक-अप टिप्स

महिलाओं को जितना शौक सजने-संवरने का होता है उतना ही अच्छा उन्हें दिखना भी पसंद है। अच्छा दिखने में हमारे बॉलीवुड की सीलेबस आपकी मदद कर सकती है। दरअसल त्यौहारों पर अभिनेत्रियां दूसरों को फैशन के प्रति प्रेरित करने में सबसे आगे होती हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Festival Make-up Tips: बॉलीवुड सीलेब से सीखें त्यौहार पर कैसे दिखें दूसरों से अलग, जानें 5 बेहतरीन 5 मेक-अप टिप्स

अक्टूबर का महीना त्यौहारों से सजा रहने वाला है और इस महीने दशहरा, करवा चौथ और हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार दिवाली भी नजदीक ही है। अक्टूबर में एक के बाद एक त्यौहार महिलाओं के लिए खासे विशेष रहने वाले हैं क्योंकि महिलाओं को जितना शौक सजने-संवरने का होता है उतना ही अच्छा उन्हें दिखना भी पसंद है। अच्छा दिखने में हमारे बॉलीवुड की सीलेबस आपकी मदद कर सकती है। दरअसल त्यौहारों पर अभिनेत्रियां दूसरों को फैशन के प्रति प्रेरित करने में सबसे आगे होती हैं। मेक-अप से लेकर ड्रेसिंग सेंस तक बॉलीवुड की अभिनेत्रियां महिलाओं को कई तरीके से प्रेरित करती हैं। अगर आप भी इन त्यौाहारों पर बला की खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो हम आपको बॉलीवुड की 5 सबसे हॉट और सुंदर अभिनेत्रियों के मेक-अप टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सहारे आप दूसरों से अलग दिख सकती हैं।

5 अभिनेत्रियों से सीखें मेक-अप टिप्स

दीपिका पादुकोण

अगर आप सिंपल और क्लासिक दिखना चाहती हैं तो आप दीपिका पादुकोण से इसकी सलाह ले सकती हैं। अगर आप साड़ी पहनती हैं तो ब्लैक विंग आई और हल्की लिपस्टिक आप पर खूब जचेगी। इसके अलावा बालों का सिंपल गुच्छा और उसपर लगा गजरे का फूल आपको खूबसूरत दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगा।

इसे भी पढ़ेंः दीपिका की तरह ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं उनके स्किन केयर टिप्स, चेहरे दिखेगा नूरानी

करीना कपूर खान

अगर आपको चिक लुक बेहद पसंद है तो करीना कपूर का यह लुक आपके लिए बिल्कुल फिट है। करीना की डार्क स्मोकी आई, घनी ब्रो के साथ हल्की लिपस्टिक आपको खूबसूरत लुक देने में मदद कर सकती हैं। इसके अलावा बालों के लिए आप शाइनी और बैक बन रख सकती हैं।

शिल्पा शेट्टी

अगर आपको बोल्ड चीजें पसंद है तो शिल्पा शेट्टी का यह लुक आपके लिए फायदेमंद है। शिल्पा की गोल्ड शिम्मेरी आंखें और स्मोकी विंग आई के साथ गुलाबी होंठ और हाइलेटेड गाल आपको दूसरों से खूबसूरत दिखाने में मदद करेंगे। वहीं बालों की बनाई गई हल्की लटें आपके चेहरे को खूबसूरत दिखाने में मदद करेंगी।

इसे भी पढ़ेंः अपनी खुबसूरती और चुलबुलेपन के लिए मशहूर थीं श्रीदेवी, 29 बार करा चुकीं थी सर्जरी

श्रद्धा कपूर

अगर आप अपने मेक-अप कलर को लेकर असमंजस में हैं तो आप श्रद्धा की तरह अपनी आंखों के मेक-अप कलर की तरह अपना आउटफिट डिसाइड कर सकती हैं।

करीश्मा कपूर

अगर आप बोल्ड मेक-अप लुक चाहती हैं लेकिन हल्के रंग आप भर खूब जंचता है तो आप करीश्मा की तरह इंटेंस आई के साथ होंठों पर हल्का रंग लगाकर किसी भी फेस्टिन सीजन में धूम मचा सकती है और दूसरों से बेहतर दिख सकती हैं।

Read More Article On Fashion and Beauty In Hindi

Read Next

Makeup Tips: मेकअप के लिए कैसे करें ब्‍यूटी ब्‍लेंडर स्पॉन्ज का सही इस्‍तेमाल, जानें 6 टिप्‍स और ट्रिक्‍स

Disclaimer