Doctor Verified

लिवर को डिटॉक्स करते हैं सौंफ के पत्ते, आयुर्वेदाचार्य से जानें फायदे और उपयोग

खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण आजकल लिवर से जुड़ी समस्याएं बढ़ रही हैं। सौंफ के पत्ते लिवर को डिटॉक्स करने में सहायक हो सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
लिवर को डिटॉक्स करते हैं सौंफ के पत्ते, आयुर्वेदाचार्य से जानें फायदे और उपयोग

आज के समय में लोगों की लाइफस्टाइल में तेजी से बदलाव आया है। अनियमित खानपान, तली-भुनी चीजों का ज्यादा सेवन, बाहर का जंक फूड, शराब और धूम्रपान जैसी आदतें न केवल स्वास्थ्य को प्रभावित करती हैं, बल्कि लिवर जैसे अंग पर भी गहरा असर डालती हैं। लिवर हमारे शरीर का एक प्रमुख अंग है, जो पाचन, चयापचय, टॉक्सिन के निष्कासन और एनर्जी बनाने जैसी कई जरूरी प्रक्रियाओं में भाग लेता है। यदि लिवर हेल्दी न हो, तो शरीर की कार्यक्षमता भी प्रभावित होती है, जिससे थकान, अपच, त्वचा पर दाने, पीलिया और मोटापा जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लिवर से जुड़ी समस्याओं को दूर करने और इसे हेल्दी बनाए रखने के लिए आयुर्वेद में कई नेचुरल उपाय बताए गए हैं। इनमें से एक सरल और प्रभावी उपाय है सौंफ के पत्तों का सेवन। आमतौर पर सौंफ के बीजों का उपयोग हम पाचन के लिए करते हैं, लेकिन इसके हरे पत्तों में भी कई औषधीय गुण छिपे होते हैं, जो विशेष रूप से लिवर की कार्यक्षमता को बेहतर बनाने में सहायक हो सकते हैं। इस लेख में रामहंस चेरिटेबल हॉस्पिटल के आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रेय शर्मा (Ayurvedic doctor Shrey Sharma from Ramhans Charitable Hospital) से जानिए, लिवर के लिए सौंफ के पत्ते के फायदे क्या हैं?

सौंफ के पत्ते के औषधीय गुण

सौंफ के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइंफ्लेमेटरी और डिटॉक्सिफाइंग गुण होते हैं। ये गुण न केवल पाचन तंत्र को मजबूत बनाते हैं, बल्कि लिवर को भी नेचुरल तरीके से साफ करने का कार्य करते हैं। सौंफ में उपस्थित फाइटोकेमिकल्स और फ्लेवोनोइड्स लिवर की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं। डॉ. श्रेय शर्मा के अनुसार, सौंफ के पत्ते शरीर के पित्त का निष्कासन करने में मदद करते हैं, जो लिवर पर दबाव को कम करता है और उसकी सफाई में सहायक होता है।

इसे भी पढ़ें: फैटी लिवर में अजवाइन खाना चाहिए या नहीं? बता रहे हैं एक्सपर्ट

लिवर डिटॉक्स करने में सहायक हैं सौंफ के पत्ते

1. पित्त संतुलन

सौंफ के पत्ते शरीर के पित्त को कंट्रोल करने में सहायक होते हैं। जब पित्त का संतुलन बिगड़ता है, तो लिवर पर ज्यादा बोझ पड़ता है। सौंफ के पत्ते इस पित्त को निष्कासित कर लिवर को राहत देते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या ब्लड शुगर से लिवर की समस्या हो सकती है? एक्सपर्ट से जानें

2. एंटीऑक्सीडेंट गुण

सौंफ के पत्तों में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स लिवर की कोशिकाओं को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। यह लिवर की सूजन को कम करने और दोबारा हेल्दी बनाने में मदद करते हैं।

3. डिटॉक्सिफाई करे

सौंफ के पत्ते शरीर में जमे विषैले तत्वों यानी टॉक्सिन को बाहर निकालते हैं। ये पत्ते मूत्रवर्धक (diuretic) के रूप में कार्य करते हैं जिससे टॉक्सिन्स यूरिन के माध्यम से बाहर निकलते हैं।

Fennel Leaves Benefits For Liver

लिवर डिटॉक्स के लिए सौंफ के पत्तों का सेवन कैसे करें?

1. सौंफ की पत्तियों की चाय

ताजे सौंफ की पत्तियां पानी में उबालें और उसमें थोड़ा नींबू या शहद मिलाकर चाय की तरह सेवन करें। यह लिवर डिटॉक्स के लिए बेहद प्रभावी उपाय माना जाता है।

2. सौंफ की पत्तियों का काढ़ा

सौंफ की पत्तियों को अदरक और गिलोय के साथ उबालकर काढ़ा तैयार किया जा सकता है। यह मिश्रण लिवर को साफ करने में सहायक होता है।

3. सलाद में उपयोग

हरी और ताजी सौंफ की पत्तियों को सलाद में शामिल किया जा सकता है। इससे न केवल स्वाद बढ़ता है बल्कि डिटॉक्सिफिकेशन में भी मदद मिलती है।

सावधानियां

सौंफ के पत्ते नेचुरल और सुरक्षित हैं, फिर भी इनका सेवन सीमित मात्रा में करना चाहिए। अधिक मात्रा में सेवन से एसिडिटी, गैस या हॉर्मोनल असंतुलन की समस्या हो सकती है। यदि किसी को लिवर संबंधी गंभीर रोग हैं या वह गर्भवती महिला है, तो सौंफ के पत्तों का सेवन शुरू करने से पहले आयुर्वेदिक चिकित्सक की सलाह लेना उचित रहेगा।

निष्कर्ष

मॉडर्न लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण लिवर पर ज्यादा दबाव पड़ रहा है और ऐसे में नेचुरल उपायों से उसकी देखभाल करना जरूरी है। सौंफ के पत्ते एक सस्ता, सुलभ और आयुर्वेदिक विकल्प हैं, जो लिवर को डिटॉक्स करने में मदद कर सकते हैं। डॉ. श्रेय शर्मा की मानें तो सौंफ के पत्ते पित्त के संतुलन और विषैले तत्वों के निष्कासन में सहायक हो सकते हैं, जिससे लिवर हेल्दी और एक्टिव बना रहता है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षण क्या हैं?

    लिवर खराब होने के शुरुआती लक्षण अक्सर नजर नहीं आते हैं, लेकिन इन्हें पहचानना बेहद जरूरी है। थकान और कमजोरी लगातार बनी रहना, भूख न लगना, पेट के ऊपरी दाएं हिस्से में दर्द या भारीपन, मतली या उल्टी और आंखों का पीला पड़ना (पीलिया), पेशाब का गाढ़ा रंग और पेट में सूजन या गैस जैसे लक्षण लिवर की खराबी की ओर संकेत करते हैं। यदि ऐसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
  • स्वस्थ लिवर की क्या पहचान है?

    स्वस्थ लिवर शरीर के फंक्शन को संतुलित रूप से संचालित करता है और इसके कुछ स्पष्ट संकेत होते हैं। स्वस्थ लिवर वाले व्यक्ति की त्वचा और आंखों की सफेदी सामान्य होती है, थकान या कमजोरी महसूस नहीं होती, भूख अच्छी लगती है और पाचन तंत्र सुचारू रहता है। वजन स्थिर रहता है, पेट में सूजन या गैस की समस्या नहीं होती और पेशाब का रंग हल्का पीला या पारदर्शी होता है। त्वचा पर रैशेज या खुजली नहीं होती और शरीर में हल्कापन महसूस होता है। यदि ये सभी संकेत मौजूद हैं, तो समझा जा सकता है कि लिवर हेल्दी है।
  • कमजोर लिवर को मजबूत कैसे करें?

    कमजोर लिवर को मजबूत बनाने के लिए लाइफस्टाइल में कुछ आयुर्वेदिक और नेचुरल बदलाव जरूरी हैं। सबसे पहले, तली-भुनी, फैटयुक्त और प्रोसेस्ड चीजों से परहेज करें और ताजे फल, हरी सब्जियां व फाइबर युक्त डाइट लें। दिन की शुरुआत गुनगुने नींबू पानी या सौंफ के पानी से करें, जिससे लिवर डिटॉक्स हो सके। त्रिफला, आंवला, हल्दी और गिलोय जैसे आयुर्वेदिक हर्ब्स का सेवन लाभकारी होता है। 

 

 

 

Read Next

कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए लहसुन का सेवन कैसे करें? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer