आजकल टैटू बनवा एक फैशन बन गया है। यंग जेनरेशन के युवा बच्चे हाथ, पैर, कंधे और कमर तक पर डिजाइनदार टैटू बनवाते हैं। यंग लोगों को लगता है कि टैटू बनवाना एक कूल काम हैं और शरीर पर इस तरह की चीजें उन्हें लेटेस्ट फैशन से जोड़कर रखती हैं। टैटू देखने में बेशक बहुत ही कूल और फैशनेबल लगते हों, लेकिन स्वास्थ्य के लिहाज से बहुत ही नुकसानदायक होते हैं। अमेरिका के फूड एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने हालही में अपने शोध में पाया है कि टैटू को बनाने के लिए जिस स्याही का इस्तेमाल किया जाता है उसमें बैक्टीरिया और इंफेक्शन मौजूद है। अगर इस स्याही का इस्तेमाल त्वचा पर किया जाए, तो इससे कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का खतरा रहता है।
FDA के नए शोध के अनुसार, अमेरिका में बेचे जाने वाले 35 प्रतिशत से अधिक टैटू की स्थायी बैक्टीरिया से दूषित हैं। शोधकर्ताओं ने एरोबिक और एनारोबिक बैक्टीरिया की मौजूदगी के लिए 14 निर्माताओं की 75 टैटू स्याही का परीक्षण किया है। इस अध्ययन को करने वाले शोधकर्ताओं का कहना है कि वह कॉमोर्शियल टैटू स्याही में एनारोबिक बैक्टीरिया की जांच की गई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर इस स्याही का इस्तेमाल टैटू बनाने के लिए त्वचा पर किया जाए तो इससे संक्रमित बीमारियों और कई तरह के इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ेंः पैकेट वाले दूध को पीने से पहले उबालना चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें
एफडीए के नेशनल सेंटर फॉर टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च के माइक्रोबायोलॉजिस्ट सेओंग-जे किम का कहना है, "हमारे शोध से पता चलता है कि बंद और सीलबंद टैटू स्याही में एनारोबिक बैक्टीरिया हो सकते हैं, जो त्वचा में ऑक्सीजन के प्रवाह को कम कर सकता है। किम के अनुसार, स्थायी स्याही में उन्हें सबसे अधिक पाया जाने वाला बैक्टीरिया क्यूटीबैक्टीरियम एक्नेस था, जो मुंहासे और प्रत्यारोपण से जुड़े संक्रमणों का एक सामान्य कारण है। इसके साथ ही, स्टैफिलोकोकस एपिडर्मिडिस और स्टैफिलोकोकस सैप्रोफाइटिकस भी पाए गए। इसकी वजह से मूत्र और मल पथ में संक्रमण और बीमारियों का खतरा रहता है।
इसे भी पढ़ेंः कटहल के पत्तों की चाय पीने से सेहत को मिलते हैं ये 4 फायदे, जानें बनाने का तरीका
बैक्टीरिया वाले टैटू का इस्तेमाल करने से होने वाले नुकसान
एफडीए के अनुसार, बैक्टीरिया से भरी टैटू स्याही का इस्तेमाल करने से नीचे बताए गए नुकसान हो सकते हैं।
* लालिमा
* त्वचा पर खून के थक्के जमा होना
* त्वचा पर लाल चकत्ते
* तेज बुखार
* कंपकंपी, ठंड लगना
* पसीना आना
* बैक्टीरियल त्वचा संक्रमण
* मवाद
* खुले घाव
* दर्द
All Image Credit: Freepik.com