फैट से फिट तक की वेट लॉस जर्नी में गणेश आचार्य ने सभी को किया इंस्पायर

बॉलीवुड में जितने भी कोरियोग्राफर्स हैं, उन्हें कौन नहीं जानता है। ऐसे ही काफी जाने-माने बॉलीवुड के वन एंड ओन्ली फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी अपने डांसिंग स्किल्स के लिए काफी फेमस हैं। गणेश ने न जाने कितने ही ऐक्टर्स को अपने स्टेप्स पर थिरकना सिखाया है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने नए लुक की वजह से सुर्खियों में आए हुए हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
फैट से फिट तक की वेट लॉस जर्नी में गणेश आचार्य ने सभी को किया इंस्पायर


बॉलीवुड में जितने भी कोरियोग्राफर्स हैं, उन्हें कौन नहीं जानता है। ऐसे ही काफी जाने-माने बॉलीवुड के वन एंड ओन्ली फेमस कोरियोग्राफर गणेश आचार्य भी अपने डांसिंग स्किल्स के लिए काफी फेमस हैं। गणेश ने न जाने कितने ही ऐक्टर्स को अपने स्टेप्स पर थिरकना सिखाया है। लेकिन पिछले कुछ समय से वह अपने नए लुक की वजह से सुर्खियों में आए हुए हैं। 

ganesh acharya

दरअसल, गणेश आचार्य ने करीब पिछले डेढ़ साल में 85 किलो वजन कम कर लिया है। जी हां, आपने एकदम सही पढ़ा है। 85 किलो वजन कम किया है, वह भी डेढ़ साल में। व्यक्ति का खान-पान अगर सही हो, तो उसे कोई भी बीमारी और खासकर वजन कभी घर नहीं कर सकता है। गणेश का वजन पहले करीब 200 किलो था, जिसे कम करने के बाद वह पहले से ज्यादा डेशिंग लगने लगे हैं। और इसे साबित करने के लिए गणेश ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे। 

इसे भी पढ़ेंः पूरा परिवार केवल ये 1 ट्रिक अपनाएं, वजन पर सारे एक साथ काबू पाएं

गणेश ने साल 2015 में रिलीज हुई एक फिल्म ‘हे ब्रदर’ के लिए करीब 30 से 40 किलो तक वजन बढ़ाया था। लेकिन वजन बढ़ाने के बाद उसे कम भी तो करना होता है। तो गणेश ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन की बदौलत, खुद को फैट से फिट कर लिया है। और इस जर्नी में अपने फैंस को भी शामिल किया है। 

इसे भी पढ़ेंः 0 रुपये खर्च किए बिना ही बेली फैट कम करें

दरअसल, इस डेढ़ साल में गणेश अपनी जिमिंग की फोटोज फैन्स के साथ शेयर करते रहे हैं, जिससे लोग काफी इंस्पायर हुए हैं। अपने वेट लॉस के बारे में उनका कहना है कि “करना ही था। एक सोच थी कि मुझे ये करना ही होगा। लोगों ने गणेश आचार्य को मोटा ही देखा है। इसलिए मैं अपनी इमेज चेंज करना चाहता था। मेरे लिए ये बहुत मुश्किल था। मैं पिछले डेढ़ साल से अपनी बॉडी पर काम कर रहा हूं”। हाल ही में गणेश आचार्य अपनी मराठी फिल्म ‘भिकारी’ के एक गाने के लॉन्च पर नजर आए, जहां सब की निगाह उनके इस नए मेकओवर पर ही थी।

Photo Credit: Ganesh Acharya's Twitter Account

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Weight Loss Related Articles In Hindi  

Read Next

इस 1 उपाय से आप बढ़ा सकते हैं 5 किलो तक वजन

Disclaimer