पीरियड्स (Menstruation) के दौरान महिलाओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कई महिलाओं को इन दिनों कम ब्लीडिंग होती है, तो कुछ महिलाओं को बहुत ज्यादा ब्लड निकलता है। ऐसे में ब्लीडिंग रोकने के लिए महिलाएं टैम्पोन और अलग-अलग प्रकार के पैड का इस्तेमाल करती हैं। आज के समय में महिलाएं मेंस्ट्रुअल कप (Menstrual Cups) का भी इस्तेमाल करने लगी है। ऐसा कहा जाता है कि पैड और टैम्पोन की तुलना में मेंस्ट्रुअल कप ज्यादा टिकाऊ और सुरक्षित होता है। वहीं कुछ महिलाएं इसके इस्तेमाल से डरती हैं, क्योंकि यह इस्तेमाल करने में थोड़ा मुश्किल है और लोगों के बीच इसे लेकर कई तरह की गलत धारणाएं फैली हुई हैं। ऐसे में आइए गायनाकोलॉजिस्ट डॉ. तान्या गुप्ता (Gynecologist Dr. Tanya Gupta) से जानते हैं मेंस्ट्रुअल कप से जुड़े कुछ फैक्ट्स (Facts About Menstrual Cups) के बारे में।
मेंस्ट्रुअल कप से जुड़े फैक्ट्स क्या हैं?
एंडोमेट्रियोसिस से संबंध
कई लोगों का मानना है कि मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल महिलाओं में एंडोमेट्रियोसिस का कारण बन सकता है। लेकिन इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि मेंस्ट्रुअल कप पहनने से एंडोमेट्रियोसिस होता है।
योनि का ढीलापन
ऐसा कहा जाता है कि नियमित तौर पर मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल महिलाओं के योनि को ढीला कर सकता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। योनि एक मजबूत और लचीला अंग होता है, जो स्वाभाविक रूप से फैलता और सिकुड़ता है, और मेंस्ट्रुअल कप का नरम सिलिकॉन महिलाओं की योनि को नुकसान नहीं पहुंचाता है या उसके ढीला होने का कारण नहीं बनता है।
इसे भी पढ़ें: इन 5 स्थितियों में न करें मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल, बढ़ सकती है दिक्कत
शरीर के अंदर जा सकता है
कई महिलाओं को लगता है कि मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करने पर ये उनके शरीर के अंदर पूरी तरह जा सकता है। जबकि ऐसा नहीं होता है, क्योंकि गर्भाशय ग्रीवा योनि एक रुकावट के रूप में काम करती है, जो किसी भी चीज को शरीर के अंदर जाने से रोकती है।
सही उपयोग के साथ है सुरक्षित
अगर आप मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं तो इसके उपयोग से आपको किसी तरह की समस्या नहीं होगी। दरअसल, जब मेंस्ट्रुअल कप ठीक से उपयोग और साफ किया जाता है, तो अन्य पीरियड प्रोडक्ट्स की तुलना में इंफेक्शन होने का जोखिम कम होता है।
इसे भी पढ़ें: क्या आप भी करते हैं मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल? जानें इसे साफ और सुरक्षित करने के टिप्स
आरामदायक पीरियड्स
मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग अन्य पीरियड प्रोडक्ट्स के मुताबिक ज्यादा आरामदायक और उपयोगी होता है। पैड या टैम्पोन की तुलना में मेंस्ट्रुअल कप लंबे समय तक पहनने वाला और कम बदलने की सुविधा के साथ होता है।
View this post on Instagram
मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल आपके पीरियड के दौरान एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इसलिए इससे जुड़ी किसी भी अंधविश्वास को मानने से पहले आप अपने डॉक्टर से कंसल्ट जरूर कर लें।
Image Credit: Freepik