Does Menstrual Cup Affect Fertility: आजकल पीरियड्स को मैनेज करने के लिए कई अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स आने लगे हैं। किसी समय में महिलाएं पीरियड्स के लिए कपड़े का इस्तेमाल करती थीं। इसके बाद पैड्स का इस्तेमाल होने लगा और आजकल पीरियड्स के दौरान महिलाएं टैम्पोन और मेंस्ट्रुअल कप जैसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने लगी हैं। यही वजह है कि आज हम मेंस्ट्रुअल कप से जुड़े एक बहुत ही जरूरी सवाल का जवाब देने वाले हैं। दरअसल, मेंस्ट्रुअल कप को महिलाएं पीरियड्स के दौरान अपनी वजाइना में डालती हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या मेंस्ट्रुअल कप की वजह से महिलाओं की फर्टिलिटी पर बुरा असर हो सकता है? अगर आपके मन में भी यह सवाल उठता है, तो आइए इसका जवाब डॉ. निक्की यादव, सलाहकार - प्रसूति स्त्री रोग विशेषज्ञ और उन्नत स्त्री रोग विशेषज्ञ लेप्रोस्कोपिक सर्जन, मेट्रो अस्पताल, नोएडा (Dr. Nikky Yadav, Consultant - Obstetrician Gynecologist & Advanced Gynae Laparoscopic Surgeon, Metro Hospital, Noida) से जान लेते हैं।
मेंस्ट्रुअल कप से जुड़ी जरूरी बातें- Important Things Related to Menstrual Cup
डॉ. निक्की यादव बताती हैं कि आज की जागरूक महिलाएं अब पारंपरिक सेनेटरी नैपकिन और टैम्पोन की जगह मेंस्ट्रुअल कप को चुन रही हैं, जो पर्यावरण के लिए बेहतर, लंबे समय तक उपयोग योग्य और आर्थिक रूप से किफायती विकल्प है। हालांकि, मेंस्ट्रुअल कप को लेकर कुछ महिलाओं के मन में यह सवाल उठता है कि क्या इसका उपयोग प्रजनन क्षमता (Fertility) पर बुरा असर डालता है। ऐसे में आइए पहले जान लेते हैं कि मेंस्ट्रुअल कप क्या है और क्या इससे फर्टिलिटी पर कैसा असर होता है:
मेंस्ट्रुअल कप क्या है?
मेंस्ट्रुअल कप एक छोटा, लचीला कप होता है, जो मेडिकल-ग्रेड सिलिकॉन, रबर या इलास्टोमर से बना होता है। इसे पीरियड्स के दौरान योनि (Vagina) में डाला जाता है, ताकि यह ब्लड को सोखने की बजाय इकट्ठा कर सके। इसे आमतौर पर 8 से 12 घंटे तक पहना जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- पीरियड्स के दौरान इंफेक्शन से बचाने में मेंस्ट्रुअल कप है ज्यादा कारगर: रिसर्च
क्या मेंस्ट्रुअल कप फर्टिलिटी को प्रभावित करता है?- Does Menstrual Cup Affect Fertility
मेडिकली देखें, तो मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग महिला की फर्टिलिटी को प्रभावित नहीं करता है। यह कप केवल वजाइना में रहता है और गर्भाशय या अंडाशय जैसे प्रजनन अंगों (Reproductive Organs) तक नहीं पहुंचता। यह न तो ओवुलेशन को रोकता है और ना ही फर्टिलाइजेशन या भ्रूण के गर्भ में बनने की प्रक्रिया में हस्तक्षेप करता है। ऐसे में जो महिलाएं मां बनने की योजना बना रही हैं, उनके लिए मेंस्ट्रुअल कप एक सुरक्षित ऑप्शन साबित साबित हो सकता है।
किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?- What Things are Important to Keep in Mind
हालांकि, कप का इस्तेमाल सुरक्षित है, लेकिन अगर इसे सही तरीके से न किया जाए, तो कुछ समस्याएं हो सकती हैं। इससे सीधा नहीं, लेकिन अप्रत्यक्ष रूप से फर्टिलिटी पर असर हो सकता है:
1. संक्रमण का खतरा
अगर कप को सही तरीके से साफ नहीं किया गया या बहुत देर तक पहना गया, तो वजाइना में संक्रमण हो सकता है। अगर ये संक्रमण फैलकर गर्भाशय या फैलोपियन ट्यूब तक पहुंच जाएं, तो पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (PID) जैसी स्थितियां हो सकती हैं, जो प्रजनन क्षमता को नुकसान पहुंचाती हैं।
2. इंसर्शन या रिमूवल के समय चोट
अगर कप को गलत तरीके से डाला या निकाला जाए, तो वजाइना या सर्विक्स में हल्की चोट लग सकती है। यह समस्या ज्यादातर मामूली होती है और फर्टिलिटी पर कोई असर नहीं डालती, लेकिन इन्हें लंबे समय तक नजरअंदाज करना उचित नहीं है।
3. IUD उपयोग करने वालों के लिए सावधानी
जिन महिलाओं ने गर्भनिरोधक के तौर पर IUD (Intrauterine Device) लगवाया है, उन्हें मेंस्ट्रुअल कप निकालते समय सावधानी रखनी चाहिए, क्योंकि जोर से खींचने पर IUD हट सकता है। इससे महिलाओं को कई समस्याएं हो सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग करने वाली महिलाओं को जरूर पता होने चाहिए ये 5 बातें
मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल पूरी तरह से सुरक्षित है और इससे फर्टिलिटी पर कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ता है। बस जरूरत है तो इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए। आपको मेंस्ट्रुअल कप को अच्छी तरह साफ करने के बाद सही तरीके से इनसर्ट और रिमूव करना चाहिए। वहीं, अगर इस दौरान किसी तरह की असुविधा की स्थिति महसूस होती है, तो डॉक्टर से सलाह लेना बहुत जरूरी हो जाता है। अगर महिलाएं गर्भधारण की योजना बना रही हैं या पहले से मां बन चुकी हैं, वे बेफिक्र होकर मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कर सकती हैं।
FAQ
मेंस्ट्रुअल कप के क्या नुकसान हैं?
मेंस्ट्रुअल कप के कुछ नुकसान होते हैं, जैसे कि इंफेक्शन का खतरा, वजाइना में जलन या रैशेज, और कप को निकालते या डालते समय चोट लगने का खतरा होता है। अगर कप को सही तरीके से साफ नहीं किया जाता है, तो इससे इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इससे वजाइना में जलन, खुजली, या रैशेज भी हो सकते हैं।क्या मेंस्ट्रुअल कप सुरक्षित और प्रभावी हैं?
मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल करते समय या तो कोई जलन नहीं होती है या बहुत कम होती है। इससे संक्रमण का जोखिम बहुत कम हो जाता है। बता दें कि मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग करने के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं। आप इस कप का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह ले सकती हैं।मेंस्ट्रुअल कप का उपयोग कब तक कर सकते हैं?
मेंस्ट्रुअल कप अन्य तरीकों की तुलना में ज्यादा ब्लड को स्टोर कर सकते हैं। हालांकि, आपको ब्लड फ्लो के आधार पर कप को बाहर निकालकर साफ कर लेना चाहिए। हालांकि, समय की बात करें, तो 6 से 12 घंटे तक आप इसे पहन सकते हैं।