Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में आशा वर्कर्स के लिए खुशखबरी, आयुष्मान भारत के दायरे में आएंगे वर्कर्स

बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आशा वर्कस और आंगनवाड़ी वर्कस के लिए भी खुशखबरी दी है। इस बार इन्हें आयुष्मान भारत के दायरे में रखा जाएगा। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Interim Budget 2024: अंतरिम बजट में आशा वर्कर्स के लिए खुशखबरी, आयुष्मान भारत के दायरे में आएंगे वर्कर्स


आज यानि साल 2024 का बजट पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में केंद्र सरकार का अंतरिम बजट पेश किया है। बजट में देश से जुड़े कई पहलुओं पर गौर किया गया है। बजट के तहद गरीबों, किसानों, महिलाओं के साथ ही साथ व्यापार के सेक्टर को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है। यही नहीं अंतरिम बजट में आज हेल्थ सेक्टर को भी बढ़ावा देने काए एलान किया गया है। 

आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए खुशखबरी 

वित्त मंत्री द्वारा संसद में पेश किए गए बजट में हेल्थ सेक्टर की ओर भी ध्यान दिया गया है। बजट के तहत आशा वर्कस और आंगनवाड़ी वर्कर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, आशा और आंगनवाड़ी वर्कस भी अब आयुष्मान भारत योजना के तहत आएंगे। बजट में आयुष्मान भारत योजना के दायरे को बढ़ाने का एलान किया गया है। 

सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए होगा वैक्सीनेशन 

बजट के अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स को इस योजना के कई लाभ मिल सकेंगे। देश में बढ़ रहे सर्वाइकल कैंसर के मामलों की रोकथाम करने के लिए वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को और बढ़ाया जाएगा। यही नहीं इस योजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों को भी पहले से ज्यादा अपग्रेड किया जाएगा। इसके तहत सभी इलाकों में नैनो DAP के इस्तेमाल को भी बढ़ाए जाने की बात की गई है। 

इसे भी पढ़ें - कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल महिलाओं के सम्‍मान में सरकार ने जारी किया वीडियो, मिले 4.75 मिलियन व्‍यूज़

चाइल्डकेयर पर भी दिया जाएगा ध्यान 

निर्मला सीतारमण द्वारा बजट में महिलाओं और बच्चों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। इस बजट के अंतर्गत बच्चों और महिलाओं को इलाज की सुविधा दी जाएगी। बजट में इसके अलावा डेयरी किसानों की मदद के लिए भी सरकार द्वारा योजना लाए जाने की बात कर रही है। दरअसल, आयुष्मान भारत योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को और परिवारों को हर साल पांच लाख तक का निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। 

Read Next

टाइपिंग की जगह हाथों से लिखना होता है ज्यादा फायदेमंद, हमेशा याद रहती है लिखी हुई बातें

Disclaimer