
मां बनना किसी भी महिला के लिए उसकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत अहसास हो सकता है। इस दौरान महिलाओं के शरीर में कई बदलाव आते हैं। बेबी को फीड कराने के लिए ब्रेस्ट मिल्क भी प्रेग्नेंसी के दौरान ही बनता है। नवजात की सेहत और स्वास्थ्य के लिए ब्रेस्ट मिस्क सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। अपने बेबी को ब्रेस्ट फीड कराना किसी भी महिला के लिए सुकून भरा अहसास होता है। लेकिन कुछ महिलाओं के लिए ब्रेस्ट फीड कराना काफी मुश्किल हो सकता है, खासकर जिन महिलाओं में फ्लैट निप्पल की समस्या पायी जाती है। लेकिन क्या इसके कारण बेबी को ब्रेस्ट फीड कराना नामुमकिन है? नहीं, फ्लैट निप्पल के जरिए भी बेबी को ब्रेस्ट फीड कराया जा सकता है। लेकिन इसके लिए जरूरी है इसका सही तरीका पता होना। इस बारे में जानने के लिए हमने बात की क्लाउड नाइन हॉस्पिटल (गुड़गांव सेक्टर 14) की वरिष्ठ सलाहकार और एपेक्स क्लीनिक (गुड़गांव सेक्टर 31) की डायरेक्टर डॉ रितु सेठी से, जिन्होनें हमें इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी।
इन्वर्टेड और फ्लैट निप्पल की जाएं कैसे करें (How to check inverted or flat nipples)
फ्लैट निप्पल को इन्वर्टेड निप्पल भी कहा जाता है। इन्वर्टेड निप्पल होने पर निप्पल अंदर की ओर होते हैं, जो बाहरी रूप से उभरे महसूस नहीं होते हैं। वहीं निप्पल का सही साइज होने पर निप्पल बाहर की ओर उभरे होते हैं। इसके जरिए शिशु को फीड कराना आसान होता है।
इसे भी पढ़े- शिशु को स्तनपान कराने के दौरान स्तनों में होता है दर्द तो, हो सकते हैं ये 4 कारण
फ्लैट निप्पल से शिशु को ब्रेस्ट फीड कराने के तरीके (How To Breastfeed Baby With Flat Nipples In Hindi)
पुल आउट में मदद लें
डिलीवरी के कुछ देर बाद बच्चे को फीड कराना जरूरी होता है। जिन महिलाीओं के निप्पल उभरे होते हैं, उनके लिए ब्रेस्ट फीड कराना आसान हो सकता है। लेकिन फ्लैट निप्पल के जरिए शिशु को फीड कराना काफी मुश्किल हो सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक निप्पल्स को बाहर की ओर पुल आउट करके बेबी को फीड कराया जा सकता है। इसके लिए आप डॉक्टर्स और नर्स की मदद ले सकते हैं।
ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करके
ब्रेस्ट पंप का इस्तेमाल करके फीड कराना आसान हो सकता है। अगर निप्पल अंदर की ओर उभरे हुए हैं, तो बेबी के लिए ब्रेस्ट फीड करना मुश्किल हो सकता है। लेकिन ब्रेस्ट पंप के इस्तेमाल से बेबी को फीड कराना आसान हो सकता है। इसके इस्तेमाल से निप्पल्स बाहर की ओर निकल आते हैं, जिससे बेबी के लिए फीड करना आसान हो पाता है। वहीं यह ब्रेस्ट को भी सॉफ्ट बना देना है, जिससे यह प्रक्रिया आरामदायक हो सकती है।
इसे भी पढ़े- क्या ब्रेस्टफीड (स्तनपान) कराने से बिगड़ जाता है ब्रेस्ट का शेप? जानें महिलाओं के निजी अनुभव और एक्सपर्ट राय
इन्वर्टेड और फ्लैट निप्पल होना कोई समस्या नहीं है। एक्सपर्ट की बताई गई ये टिप्स इस प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद कर सकती हैं। इस तरीको के जरिए फ्लैट निप्पल से भी शिशु को ब्रेस्ट फीड कराया जा सकता है।