Lunar Eclipse 2023: क्‍या चंद्रग्रहण से गर्भ पर बुरा असर पड़ता है? जानें क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय

चंद्र ग्रहण तब लगता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक ही रेखा में होते हैं। चंद्रग्रहण और गर्भवती महिलाओं से जुड़ी कुछ भ्रांतियां हैं। आइए जानतें हैं।

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: May 05, 2023 11:37 IST
Lunar Eclipse 2023: क्‍या चंद्रग्रहण से गर्भ पर बुरा असर पड़ता है? जानें क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

चंद्र या सूर्य ग्रहण एक प्राकृतिक घटना है, यह वैसे ही है जैसे- सुर्योदय और सूर्यास्‍त। ग्रहण तब लगता है जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा एक ही रेखा में होते हैं। यानी जब चंद्रमा और सूर्य के बीच में पृथ्वी आ जाती है, तो इस ग्रहण को चंद्र ग्रहण (Lunar Eclipse) कहते हैं। वहीं, जब चंद्रमा पृथ्‍वी और सूर्य के बीच में आ जाता है तब इसे सूर्य ग्रहण कहते हैं। नासा (National Aeronautics and Space Administration) के अनुसार, यह एक प्राकृतिक घटना है।  

ग्रहण को लेकर लोगों में तमाम तरह की मान्‍यताएं हैं। लेकिन हम आपको इस लेख में मान्‍यताओं से इतर इससे जुड़ी भ्रांतियों के बारे में बात करेंगे, जो लोगों में बहुत ही आम है। खासकर गर्भवती महिलाओं को ग्रहण से जोड़ा जाता है। ऐसे में हर किसी के मन में एक सवाल उठता है कि क्‍या ग्रहण से गर्भ पर बुरा असर पड़ता है? आइए जानते हैं एक्‍सपर्ट की राय। 

क्‍या चंद्र ग्रहण आपके बच्चे (गर्भ) को नुकसान पहुंचा सकता है- Is an eclipse bad for a pregnant woman

कुछ लोगों का मानना है कि गर्भावस्था पर ग्रहण का प्रभाव पड़ता है और अक्सर इसके बारे में सावधान रहते हैं। गर्भावस्था के दौरान ग्रहण को एक बुरा शगुन माना जाता है। हालांकि, इस कथन का समर्थन करने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नही है। भारतीय समाज में ज्‍यादातर लोगों की ग्रहण के संबंध में कई मान्यताएं हैं। जबकि, डॉक्‍टरों के पास भी ऐसे कोई सबूत नहीं है कि, ग्रहण या इस तरह की कोई घटना गर्भावस्था के लिए खराब है। हालांकि, इस प्रकार के डर कई परिवारों और संस्कृतियों में बहुत गहरा हो चुका है, जहां इसे एक बुरा शगुन भी माना जाता है। इसलिए, लोग अनिष्ट के डर से घर के परिसर से बाहर न निकलने की सलाह देते हैं। 

ऐसा ही गर्भवती महिलाओं को लेकर मान्‍यताएं हैं कि, यदि ऐसी कोई महिला ग्रहण के समय घर के बाहर जाती है तो उसके होने वाले बच्‍चे के साथ कुछ बुरा हो सकता है। जबकि ऐसा नहीं है, ग्रहण में गर्भवती महिलाओं के घर के बाहर निकलने के कोई दुष्‍परिणाम नहीं है। इससे बच्‍चे पर किसी बुरे असर के कोई प्रमाण नहीं है। बच्‍चा आपका स्‍वस्‍थ ही होगा।

क्‍या है एक्‍सपर्ट की राय 

शारदा हॉस्पिटल की गायनकोलॉजिस्‍ट व गायनी सोसायटी की सेक्रेटरी, डॉक्‍टर रूचि श्रीवास्‍तव कहती हैं कि, "मेडिकल साइंस की किताब में ऐसा कहीं भी नही कहा गया है कि सूर्य या चंद्रग्रहण गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक है, और न ही किसी शोध में इस बात की पुष्टि हुई है, हालांकि पुराने जमाने से हमारी दादी, नानी इस ग्रहण से जुड़ी मान्‍यताओं को मानती आई हैं, लेकिन ये उनके तथ्‍य हो सकते हैं। मगर एक डॉक्‍टर होने इसे हम सही नहीं मानते हैं"

इसे भी पढ़ें: रोजाना इन 5 कामों को करने से आप हमेशा रहेंगे हेल्‍दी, नहीं होगी कोई बीमारी

ग्रहण के दौरान खानपान भी है वर्जित? 

इसके अलावा, एक तथ्य यह भी है कि ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करने चाहिए। पुरानी मान्‍यताओं के अनुसार, आज भी ज्‍यादातर ग्रहण के दौरान भोजन नहीं करते हैं। कुछ लोग बचे हुए भोजन को ग्रहण के बाद नहीं खाते हैं। ऐसा माना जाता है कि भोजन में ग्रहण लग जाता है, जिसके बाद उसे नहीं खाया जाता है। जबकि इसके भी कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। क्‍योंकि जो लोग इस मान्‍यता से दूर हैं वे ग्रहण के दौरान भी ब्रेकफास्‍ट, लंच या डिनर करते हैं, जिसका उनपर कोई बुरा असर नहीं पड़ता है। 

Disclaimer