Essential Oils For Strong Healthy Nails: लंबे और खूबसूरत नाखून आखिर किसे पसंद नहीं होते? यह हाथों की शोभा बढ़ाने में मदद करते हैं। कई लोग बाहर से नेल आर्ट, नेल केयर करवाते हैं जिससे उनके नाखून हेल्दी बने रहें। नाखूनों को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने के लिए पोषण और देखभाल दोनों जरूरी है। पोषण के लिए अच्छी डाइट लेना जरूरी है और देखभाल के लिए नाखूनों की साफ-सफाई पर ध्यान देना। कई लोग नाखून बढ़ाने के लिए भी केमिकल प्रोडक्टस का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं, जबकि एसेंशियल ऑयल से मसाज करने से नाखूनों को प्राकृतिक रूप से बढ़ाया जा सकता है। आज इसी विषय पर बात करते हुए जानते हैं उन एसेंशियल ऑयल के बारे में, जो नाखूनों की हेल्दी ग्रोथ में मदद कर सकते हैं।
नाखूनों की हेल्दी ग्रोथ के लिए एसेंशियल ऑयल - Essential Oil For Nail Growth
पेपरमिंट ऑयल - Peppermint Oil
पेपरमिंट ऑयल से नाखूनों की मसाज करने से नाखूनों बढ़ने लगते हैं। इसके साथ ही यह नाखून पीला पड़ने और टूटने से बचा सकते हैं। इसमें एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो नाखूनों में इंफेक्शन होने का खतरा कम करते हैं।
इसे भी पढ़े- क्या आपके नाखूनों का कलर भी है लाल, पीला या काला? जानें एक्सपर्ट से इनके बदलते रंगों का कारण
रोजमेरी ऑयल - Rosemary Oil
रोजमेरी ऑयल में विटामिन ए और विटामिन ई की अधिक मात्रा पायी जाती है, जो नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए बेहद जरूरी है। इसमें एंटीओक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो बैक्टीरिया से लड़ने में मदद करते हैं। रोजमेरी ऑयल से मसाज करने से नाखूनों की गुणवत्ता में सुधार लाता है और नाखूनों की ग्रोथ में मदद करता है।
लेवेंडर ऑयल - Lavender Oil
लेवेंडर ऑयल में एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं, जो कमजोर नाखूनों की समस्या कम करने में मदद कर सकता है। लेवेंडर ऑयल से नाखूनों की मसाज करने से नाखून मुलायम होते हैं, और खूबसूरत बनते हैं।
टी ट्री ऑयल - Tea Tree Oil
टी ट्री ऑयल प्राकृतिक तेल है जो नाखूनों को मजबूत और लंबा करने में मदद कर सकता है। नाखूनों में एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो नाखूनों में इंफेक्शन होने से रोकता है। टी ट्री ऑयल से मसाज नाखूनों को साफ और चमकदार रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़े- नाखूनों को मजबूत और चमकदार बनाएंगे ये विटामिन्स, जानें स्रोत
नाखूनों पर एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें - How To use essential oil for nails Growth
किसी भी बेस ऑयल जैसे कि नारियल तेल, बादाम तेल, ऑलिव ऑयल को 2 चम्मच मात्रा में लें। अब अपना मनपसंद कोई भी एसेंशियल ऑयल इसमें मिक्स करें। इस मिक्सचर से नाखूनों की अच्छे से मसाज करें।
इन 4 एसेंशियल ऑयल की मदद से आप नाखूनों को प्राकृतिक रूप से लंबा कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इन एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल पहली बार कर रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।