दिल्ली में अगले माह 8 से 10 सितंबर तक चलने वाले जी-20 की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर भी काफी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली के तमाम इलाकों में डेंगू से बचने के लिए दवाओं का छिड़काव किया जा चुका है। ऐसे में दिल्ली में जी-20 समिट के दौरान होने वाली मेडिकल इमरजेंसी को लेकर सरकार काफी सक्रिय है। मेहमानों की सुवाधाओं को देखते हुए एयरपोर्ट से लेकर होटल तक मेडिकल सिस्टम तैयार किया जा रहा है।
चलते फिरते ऑपरेशन थिएटर का होग इंतजाम
G20 समिट के दौरान मेहमानों के स्वास्थ्य के देखभाल के लिए चलते फिरते ऑपरेशन थिएटर की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए चिकित्सकों की टीम भी गठित की जा चुकी है। इसके पीछे का मकसद आपातकालीन व्यवस्थाओं को तत्काल रूप से मैनेज करना है। इसके लिए प्रगति मैदान में मंडपम के पास मेडिकल सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जिसमें आईसूयू से लेकर स्वास्थ्य से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं होंगी। ऐसे में चिकित्सकों की टीम गठित कर उन्हें इस संदर्भ में ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
इसे भी पढ़ें - नोएडा-गाजियाबाद में तेजी से फैल रहा है बच्चों में डेंगू, माता-पिता बरतें ये सावधानियां
8 अस्पतालों को रखा गया हाई अलर्ट पर
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा दिल्ली में अस्पतालों और 3 प्राइवेट मेडिकल फेसिलिटी को हाई एलर्ट पर रखने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए लोक नायक अस्पताल, जीबी पंत हॉस्पिटल, बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल, दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल, जीटीबी हॉस्पिटल के साथ ही 3 प्राइवेट अस्पताल मैक्स हॉस्पिटल, साकेत, मनीपाल हॉस्पिटल, द्वारका और चाणक्यपुरी के प्रीमस अस्पताल को शामिल किया गया है।
एंबुलेंस की भी की जाएगी व्यवस्था
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बारे में जानने के लिए सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सेक्रेटेरियट में मीटिंग भी रख व्यवस्थाओं को जाना। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक G20 समिट में मेहमानों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए कई जगहों पर विशेष सुविधाओं से लैस एंबुलेंस भी तैयार की जाएंगी। ऐसे में विदेश से आने वाले मेहमानों के लिए लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस सिस्टम की भी व्यवस्था की जाएगी।