नोएडा-गाजियाबाद में तेजी से फैल रहा है बच्चों में डेंगू, माता-पिता बरतें ये सावधान‍ियां

Dengue in Hindi: डेंगू के बढ़ते मामलों ने माता-प‍िता की च‍िंता बढ़ा दी है। डेंगू तेजी से बच्‍चों को चपेट में ले रहा है। जानें जरूरी सावधान‍ियां। 
  • SHARE
  • FOLLOW
नोएडा-गाजियाबाद में तेजी से फैल रहा है बच्चों में डेंगू, माता-पिता बरतें ये सावधान‍ियां

Dengue Cases in Noida-Gaziabad: देशभर में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। द‍िल्‍ली-एनसीआर क्षेत्रों की बात करें, तो नोएडा और गाज‍ियाबाद में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। गुरुग्राम में 65 नए डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं नोएडा की बात करें, तो आंकड़ा 180 पार रहा। प‍िछड़े क्षेत्रों में बार‍िश से जल-भराव के कारण सबसे ज्‍यादा मामले गाज‍ियाबाद में देखने को म‍िल रहे हैं। शुक्रवार के आंकड़ों की बात करें, तो डेंगू के मरीजों की संख्‍या 226 पार गई। यूपी में 772 से अधिक डेंगू मामलों को पुष्टि हो चुकी है। प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी ओपीडी में भी बुखार की श‍िकायत ल‍िए मरीजों का तांता लगा है। सभी शहरों के सीएमओ को केंद्र सरकार ने अस्‍पतालों की व्‍यवस्‍था और स्‍थ‍ित‍ि पर कड़ी नजर रखने के न‍िर्देश द‍िए हैं। बाल मह‍िला च‍िक‍ित्‍सालय और चाइल्‍ड ओपीडी की बात करें, तो स्‍थ‍ित‍ि च‍िंताजनक है। बच्‍चों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। डॉक्‍टरों की मानें, तो ओपीडी लाए जाने वाले ज्‍यादातर बच्‍चों में तेज बुखार का लक्षण देखा गया। 

बच्‍चों को एंटीबायोट‍िक्‍स न ख‍िलाएं

डफर‍िन हॉस्‍प‍िटल के वर‍िष्‍ठ बाल रोग व‍िशेषज्ञ डॉ सलमान खान ने बताया क‍ि बच्‍चों में डेंगू के लक्षण (Dengue Symptoms in Kids) नजर आने पर पहले डॉक्‍टर से चेकअप करवाएं। कुछ माता-प‍िता पहले ही बच्‍चों को एंटीबायोट‍िक दवाएं ख‍िला देते हैं। लेक‍िन इन दवाओं से बच्‍चों की रोग प्रत‍िरोधक क्षमता और कम हो सकती है। इसल‍िए केवल डॉक्‍टर की सलाह पर ही बच्‍चों को दवाएं दें। डॉक्‍टर के मुताब‍िक अगर बच्‍चा एनएस1 यानी पहली श्रेणी से प्रभाव‍ित हैं, तो खानपान में बदलाव और सामान्‍य दवाओं से उसे आराम म‍िलेगा। दूसरी श्रेणी के मरीजों में डेंगू का संक्रमण अध‍िक होता है। ऐसे मरीजों के शरीर में प्‍लेटलेट्स कम हो जाते हैं। लेक‍िन इन्‍हें भी दवा और जरूरी सावधान‍ियों की मदद से ठीक क‍िया जा सकता है। आईजीजीएम डेंगू की सबसे गंभीर श्रेणी कहलाती है ज‍िसमें मरीज के प्‍लेटलेट्स तेजी से कम होते हें। ऐसे मरीजों को तुरंत भर्ती करके इलाज क‍िया जाता है।       

बच्‍चों में डेंगू के इन लक्षणों की न‍िगरानी करें- Dengue Symptoms in Kids 

dengue symptoms in kids

डेंगू के सीजन में माता-प‍िता को बच्‍चों में नजर आने वाले इन लक्षणों पर गौर करना चाह‍िए- 

  • तेज बुखार आना। 
  • उल्‍टी या डायर‍िया होना।
  • स्‍क‍िन में लाल दाने होना।
  • मांसपेश‍ियों और जोड़ों में तेज दर्द होना।
  • तेज स‍िर दर्द की श‍िकायत। 
  • भूख में कमी होना या बच्‍चे का सुस्‍त होना।

इसे भी पढ़ें- भारत में कब तक आएगी डेंगू की वैक्सीन? इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड ने किया खुलासा 

बच्‍चों को डेंगू से बचाने के ल‍िए बरतें ये सावधान‍ियां- Ways To Prevent Dengue In Kids 

  • मानसून सीजन में बच्‍चे को ऐसे क्षेत्र में जाने से रोकें जहां जल-भराव हो। 
  • रात को सोते समय बच्‍चे के बेड पर मच्‍छरदानी लगाएं।
  • घर के सभी ख‍िड़की और दरवाजों को बंद रखें ताक‍ि मच्‍छर अंदर न आएं। 
  • बच्‍चों को बाहर भेजते समय पूरी आस्‍तीन के कपड़े पहनाएं। 
  • बच्‍चों को तरल पदार्थ दें ताक‍ि उनके शरीर में पानी की कमी न हो। 
  • बच्‍चों के कमरे में साफ-सफाई रखें और उनकी न‍िजी स्‍वच्‍छता पर ध्‍यान दें।
  • बच्‍चों के शरीर की इम्‍यून‍िटी बढ़ाने के ल‍िए उन्‍हें व‍िटाम‍िन-सी, ए, ई, डी जैसे पोषक तत्‍वों से भरपूर आहार दें।  

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें। 

Read Next

बच्चों के गले में खराश क्यों होती है? जानें कारण और इलाज

Disclaimer