डेंगू के चलते हर साल लाखों लोग इससे प्रभावित होते हैं तो बहुत से लोग इस कारण जान भी गंवाते हैं। पिछले कुछ दिनों से भी कई राज्यों में डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। इसके बढ़ते ग्राफ को देखते हुए इसपर वैक्सीन लाए जाने की बात कही जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक डेंगू के मामले पिछले 20 सालों में 8 गुना तक बढ़े हैं। इसे 10 सबसे बड़े स्वास्थ्य खतरों की सूचि में शामिल किया गया है।
2026 तक मिलेगी डेंगू वैक्सीन
डेंगू के मामलों में हर साल तेजी देखकर वैक्सीन लॉन्च करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। ऐसे में इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लिमिटेड (Indian Immunologicals Limited) द्वारा डेंगू से बचने के लिए 2026 तक इसकी वैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है। अभी तक भारत में डेंगू से बचने के लिए कोई वैक्सीन नहीं बनाई गई है। आईआईएल के प्रबंध निदेशक के.आनंद कुमार के मुताबिक वैक्सीन को बनाने के अब तक 90 लोगों पर इसका परिक्षण किया गया है। जिसमें अभी तक किसी प्रकार के नेगिटिव रिजल्ट नहीं देखे गए हैं। कुमार के मुताबिक वैक्सीन की टेस्टिंग लगातार प्रक्रिया में है और इसके परक्षिण का पहला स्टेज पार होने वाला है। इस पूरी प्रक्रिया में 3 साल का समय लग सकता है, जिसे देखते हुए वैक्सीन को साल 2026 तक लॉन्ट करने पर विचार किया जा रहा है।
ये कंपनियां भी वैक्सीन में शामिल
वैक्सीन को बनाने के लिए अमेरिका स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ भी वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में शामिल है। ऐसे में इस कंपनी को वैक्सीन बनाने के लिए जरूरी वायरस दे दिए गए हैं। यही नहीं कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली भारतीय कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया भी वैक्सीन बनाने की प्रक्रिया में शामिल है। इसके साथ ही पैनेशिया बायोटेक भी वैक्सीन पर काम कर रही है।
इसे भी पढ़ें- G20 Summit के कारण MCD ने तेज की दिल्ली में डेंगू-मलेरिया से निपटने की मुहिम, जानें क्या हैं तैयारियां
इतने बढ़े डेंगू के मामले
डेंगू वेक्टर जनित बीमारियों में काफी खतरनाक है। पिछले महीने 31 जुलाई तक देश में डेंगू के 31, 464 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 36 लोग इसके चलते जान भी गवां चुके हैं। नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल के मुताबिक साल 2020 से 2021 तक डेंगू के मा 333 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं साल 2021 से 2022 तक 21 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई है।